Hello friends, दोस्तों whatsapp के बारे में कुछ भी आपको बताने के जरूरत नहीं है।हम सभी जानते है। कि whatsapp massaging app की दुनिया का बादशाह है। हम सभी whatsapp का use करते है। क्योंकि इसमें अन्य apps की तुलना में अधिक फ़ीचर उपलब्ध है। दोस्तों इन्ही फीचर्स में शामिल है। whatsapp का सबसे पॉपुलर फीचर Whatsapp status है। whatsapp ने अपने यूज़र्स की और अधिक अच्छा रिस्पॉन्स पाने के लिए status में GIF और video लगाने की सुविधा प्रदान की है ।
लेकिन सुरु में लोगो का यह फीचर बहुत पसंद आया और बाद में अपना पुराना whatsapp text status वाले फ़ीचर को miss करने लगे। लोगो ने whatsapp से रिक्वेस्ट किया कि फिर से उन्हें Whatsapp status ,text status वाला फ़ीचर वापस कर दे। क्योंकि whatsapp का नया status feature लोगो को feature और रुतबा नहीं दे पाया जो हम एक text status लगा कर महसूस करते है । whatsapp ने यूजर की इस बात को समझा और उसने इस पर कुछ research किया । अंततः समझ गया की यूजर को text status feature दे देना चाहिए ।
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है। कि whatsapp ने कुछ दिन पहले यूज़र्स को अपने Whatsapp status में GIF video और photos वैगरह सेट कर सकते है। लेकिन whatsapp का यह फीचर यूज़र्स को ज्यादा पसंद नहीं आया और यूज़र्स whatsapp से पुराना text status फ़ीचर की डिमांड करने लगे। whatsapp ने अपने यूज़र्स की डिमांड को देखते हुए अपने यूज़र्स के लिए उनका पसंदीदा ‘Whatsapp status’ में text वापस ले आया है। अब सभी यूज़र्स पहले की ही तरह Whatsapp status में अपना स्टेटस सेट कर सकते हैं।
Whatsapp status पर अपना Text status कैसे सेट करे?
दोस्तों whatsapp ने अपने यूज़र्स की डिमांड को देखते हुए फिर से text status का फ़ीचर वापस तो कर दिया है। लेकिन Whatsapp status में वीडियो वाला फ़ीचर भी जारी रखा है। Whatsapp ने इस नए text status फ़ीचर का थोड़ा नाम change कर दिया है। अब whatsapp के इस फ़ीचर का नाम “about” दिया है। आप इसमें पहले की तरह ही अपने text स्टेटस का use कर सकते है। तो दोस्तों चलिए जान लेते है, की आप अपने Whatsapp status में text status फ़ीचर को कैसे use कर सकते है।
1. दोस्तों whatsapp का नया text status फ़ीचर का use करने के लिए आपको सबसे पहले अपना whatsapp अपडेट करना होगा। आप प्ले स्टोर पर जाकर इस अपडेट कर ले।
2. whatsapp अपडेट करने के बाद whatsapp open करे , और अपने whatsapp की setting में जाये।
3. सेटिंग्स विकल्प पर क्लिक करने पर आपको सबसे ऊपर ही अपना प्रोफाइल फोटो दिख जायेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
4. प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने पर आपको अपनी फोटो के नीचे ये ऑप्शन मिलेगा about and phone number इस पर क्लीक करे।
5. about पर क्लिक करने के बाद आपको अपना status सेट करने का option मिल जायेगा। आप पहले की तरह ही अपना स्टेटस सेट कर सकते है।
6. आप दिखाई गयी इमेज की तरह अपना स्टेटस सेट कर सकते है।
दोस्तों आपका और हमारा सबसे पसंदीदा text status वापस आ चुका है। और अब आप फिर से अपने स्टेटस में वही जानदार क्वैट्स लिख सकते है। दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करे ताकि इस जानकारी का वो भी लाभ ले सके।
बेस्ट व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस –