प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 फरवरी, 2024 को संसद में देश का आम बजट पेश किया गया। इस वर्ष देश में लोक सभा चुनाव प्रस्तावित हैं, लिहाजा यह एक अंतरिम बजट था। वर्ष 2024 में देश का अंतरिम बजट कब और किसके द्वारा पेश किया गया? बजट में मुख्य-मुख्य क्या घोषणाएं की गई हैं? क्या इनकम टैक्स की दरों में कोई बदलाव किया गया है? जैसे विभिन्न बिंदुओं पर आज हम आपको इस पोस्ट में जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-
देश का अंतरिम बजट कब और किसके द्वारा पेश किया गया है? (When and who has presented the interim budget of the country?)
दोस्तों, आपको बता दें कि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister Nirmala sitaraman) द्वारा 1 फरवरी 2024 को नई संसद (parliament) में देश का अंतरिम बजट (interim budget) पेश किया गया। यह तो हम आपको बता ही चुके हैं कि इसे अंतरिम इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनाव (general or parliamentary election) प्रस्तावित हैं।
वित्त मंत्री का यह कौन सा बजट था? उन्होंने कितने मिनट भाषण दिया? (Which budget of finance minister is this? Her speech was of how many minutes?)
दोस्तों, यदि आपको नहीं पता है तो आपको बता दें कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister Nirmala sitaraman) का यह छठा बजट था। अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने कुल 58 मिनट तक भाषण (speech) दिया। अपने इस भाषण के दौरान उन्होंने सबसे अधिक 42 बार प्रधानमंत्री (prime minister), सरकार (government) और टैक्स (tax) शब्दों का इस्तेमाल किया।
बजट में मुख्य-मुख्य क्या घोषणाएं की गई हैं? (What main declarations have been made in the interim budget?)
दोस्तों, क्योंकि यह बजट (budget) कुछ ही महीनों के लिए पेश किया गया है, ऐसे में सरकार द्वारा इस बजट में किसी भी बड़ी घोषणा करने से बचा गया है। कुछ पुरानी ही योजनाओं को विस्तारित किया गया है। इस बजट की मुख्य-मुख्य घोषणाएं इस प्रकार से हैं-
- तीन प्रमुख आर्थिक रेल कॉरिडोर (economic rail corridor)बनाए जाएंगे।
- कॉरपोरेट टैक्स (corporate tax) को घटाकर 22 फीसदी किया गया।
- पांच इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क (integrated aqua park) स्थापित होंगे।
- एक करोड़ घरों को 300 यूनिट सोलर बिजली (solar electricity) देंगे। यह कार्य सोलर रूफ टॉप योजना के तहत होगा। इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को ₹15 हजार से लेकर ₹18 हजार रुपए तक की बचत होगी
- इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) पर 11% ज्यादा खर्च किया जाएगा।
- 40 हजार सामान्य बोगियों (general coach) को वंदे भारत बोगियों (vande Bharat) में बदला जाएगा।
- लखपति दीदी का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर कर 3 करोड़ किया गया।
- पीएम मत्स्य संपदा योजना को बढ़ावा दिया जाएगा।
- इलेक्ट्रिक गाड़ियों (electric vehicles) को बढ़ावा दिया जाएगा।
- लक्षद्वीप के विकास (lakshadweep development) को बढ़ावा दिया जाएगा।
- जनसंख्या (population) पर एक कमेटी (committee) का गठित की जाएगी, जो विकसित भारत के नजरिए से काम करेगी।
- गरीबों, युवाओं महिलाओं और किसानों पर फोकस रहेगा।
- समावेशी विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।
- पर्यटन केंद्रों का व्यापक विकास होगा।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 5 साल में दो करोड़ और लोगों को अपना घर दिया जाएगा।
- सर्वाइकल कैंसर (cervical cancer) से बचने के लिए नौ वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की बच्चियों का टीकाकरण (vaccination) किया जाएगा।
- रक्षा बजट (defence budget) के लिए 6.2 लाख करोड़ का प्रावधान किया जाएगा। आपको बता दें दोस्तों कि यह बजट पूर्व से 0.27 लाख करोड़ यानी 3.4 प्रतिशत अधिक है।
- शिक्षा के क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपए का कॉर्पस फंड (corpus fund) बनाया जाएगा, जिससे 50 वर्ष की अवधि के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
- यद्यपि दोस्तों, सरकार की ओर से इनकम टैक्स स्लैब (income tax slab) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पूर्व की भांति 7 लाख रुपए तक की आय को कर मुक्त रखा गया है।
वित्तीय वर्ष 2024 एवं 2025 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा कितना आंका गया है? (How much fiscal deficit has been assumed for financial year 2024 and 2025?)
दोस्तों, आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए संशोधित कुल व्यय 44.90 लाख करोड़ रुपए आंका गया था। वर्तमान में वित्तीय वर्ष (financial year) 2024 के लिए अनुमानित संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.8% आंका गया है। वहीं, वित्तीय वर्ष 2025 के लिए इस घाटे के 5.1% रहने का अनुमान किया गया है।
राजकोषीय घाटा क्या होता है? (What is fiscal deficit?)
दोस्तों, हमने अभी आपको राजकोषीय घाटे के आंकलन संबंधी जानकारी दी। अब आप पूछेंगे कि यह राजकोषीय घाटा घटा क्या होता है? तो आपको बता दें दोस्तों कि सामान्य शब्दों में जब किसी सरकार का खर्च यानी व्यय उसकी आय यानी आमदनी से अधिक हो जाता है तो इसे राजकोषीय घाटे की संज्ञा दी जाती है। इसे अंग्रेजी में फिस्कल डेफिसिट (fiscal deficit) भी पुकारा जाता है। दोस्तों, अब आपको राजकोषीय घाटा निकालने का फार्मूला बता देते हैं, जो कि इस प्रकार से है-
राजकोषीय घाटा= सरकार का कुल खर्च (पूंजी+राजस्व व्यय)- सरकार की कुल आय (राजस्व प्राप्ति+ऋणों की वसूली+ अन्य प्राप्ति)।
इस फार्मूले से साफ है कि जब किसी वित्तीय वर्ष में सरकार का कुल व्यय उसकी कुल राजस्व एवं गैर-राजस्व प्राप्तियों से अधिक है तो इसका अंतर संबंधित वित्तीय वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा पुकारा जाएगा।
सरकार द्वारा इस बजट में लोक लुभावन घोषणाओं से क्यों बचा गया है? (Why government choosen to avoid populist announcements in this budget?)
दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि आने वाले कुछ महीने में हमारे देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में बहुत से नागरिकों को लग रहा था कि इस बार सरकार द्वारा बजट में बड़े लंबे-चौड़े वादे किए जाएंगे, लोक लुभावन घोषणाएं की जाएंगी, लेकिन ऐसा ना करके सरकार ने अंतरिम बजट की परंपरा को जारी रखा है। इस बजट में सरकार द्वारा पुरानी परिपाटी पर कायम रहते हुए चुनाव नजदीक होने के बावजूद बड़ी घोषणाएं न करके अपने खर्चे को कवर करने लिए संसद से मंजूरी ली जाती है।
दोस्तों, आपको बता दें कि पूर्ण बजट लोकसभा चुनाव के पश्चात गठित होने वाली नई सरकार का विदेश मंत्री ही पेश करेगा जिसके जुलाई में पेश होने की संभावना है। यूं 1 फरवरी, 2024 को पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कहा भी गया कि जुलाई, 2024 में पेश होने वाले बजट में विकास (development) का रोड मैप (road map) पेश किया जाएगा।
देश का अंतरिम बजट कब और किसके द्वारा पेश किया गया है?
देश का अंतरिम बजट 1 फरवरी, 2024 को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया है।
इसे अंतरिम बजट क्यों कहा गया है?
यह चुनावी साल है। इस बजट में लोकसभा चुनाव से पूर्व के कुछ महीनों के लिए प्रावधान किए गए हैं। पूर्ण बजट नई सरकार पेश करेगी इसलिए इसे अंतरिम बजट कहा गया है।
अंतरिम बजट में क्या-क्या मुख्य घोषणाएं की गई हैं?
इन घोषणाओं के बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताया है। आप वहां से देख सकते हैं।
बजट में कितने आर्थिक रेल कॉरिडोर बनाने की घोषणा की गई है?
बजट में तीन आर्थिक रेल कॉरिडोर बनाने की घोषणा की गई है।
किस उम्र की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका मुफ्त लगाया जाएगा?
नौ वर्ष की उम्र से लेकर 14 वर्ष की उम्र तक की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा।
आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को किस योजना का लाभ देने की तैयारी है?
इन्हें भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाएगा।
बजट घोषणा के अनुसार देश के कितने लोगों को कितनी यूनिट सोलर बिजली मुफ्त दी जाएगी?
बजट घोषणा के अनुसार देश के एक करोड़ लोगों को 300 यूनिट सोलर बिजली मुफ्त दी जाएगी।
बजट में कितनी सामान्य बोगियों को वंदे भारत बोगियों में तब्दील किए जाने की घोषणा की गई है?
बजट में 40 हजार सामान्य बोगियों को वंदे भारत बोगियों में तब्दील किए जाने की घोषणा की गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी और कितने घर बनाए जाएंगे?
इस योजना के अंतर्गत अभी 5 साल में 2 करोड़ और घर बनाए जाएंगे।
बजट के अंतर्गत कितनी लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?
बजट के अंतर्गत 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
राजकोषीय घाटा क्या होता है?
जब किसी सरकार का खर्च उसकी प्राप्तियों/आय से अधिक हो जाता है तो इस अंतर को राजकोषीय घाटा कहा जाता है।
बजट में किस वर्ग पर फोकस की बात कही गई है?
बजट में गरीबों, महिलाओं अन्नदाताओं और युवाओं पर फोकस की बात कही गई है
क्या बजट में सरकार द्वारा इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया गया है?
जी नहीं, सरकार द्वारा इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बजट में कितने रक्षा बजट का प्रावधान किया गया है?
बजट में 6.2 लाख करोड़ रुपए के रक्षा बजट का प्रावधान किया गया है।
शिक्षा के क्षेत्र में कितना कॉरपस फंड बनाया जाएगा और इसका क्या इस्तेमाल होगा?
शिक्षा के क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपए का कॉर्पस फंड बनाया जाएगा। इससे 50 वर्ष की अवधि के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कितने मिनट का बजट भाषण दिया गया?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कुल 58 मिनट का बजट भाषण दिया गया।
बजट में सरकार की किस प्रकार के वाहनों को बढ़ावा देने की योजना है?
बजट में सरकार की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने की योजना है।
इस पोस्ट (post) में हमने आपको जानकारी दी कि देश का अंतरिम बजट कब और किसके द्वारा पेश किया गया? बजट में मुख्य मुख्य क्या घोषणाएं की गई हैं? क्या इनकम टैक्स की दरों में कोई बदलाव किया गया है? उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपकी जानकारी में वृद्धि करेगी। इस संबंध में आपका कोई भी सवाल अथवा सुझाव आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके भेज सकते हैं ।।धन्यवाद।।