10वीं के बाद किए जा सकने वाले टॉप-10 प्रोफेशनल कोर्स कौन-कौन से हैं?

बहुत से छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती कि वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें। ऐसे में वे दसवीं के बाद कोई ऐसा वोकेशनल या प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं, जो उनके भविष्य के लिए बेहतर हो और वे अच्छी कमाई करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें। इसके अलावा बहुत से छात्र-छात्राओं की रुचि अधिक पढ़ने में नहीं होती।

आज इस पोस्ट में हम आपको 10वीं के बाद किए जा सकने वाले ऐसे ही प्रोफेशनल कोर्सेज की जानकारी देंगे और आपको बताएंगे कि दसवीं के बाद किए जा सकते टॉप 10 प्रोफेशनल कोर्स कौन-कौन से हैं। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

प्रोफेशनल कोर्स का क्या अर्थ है? (What is the meaning of top 10 professional courses?)

दोस्तों, इससे पहले कि हम आगे बढ़ें, सबसे पहले प्रोफेशनल कोर्स (professional course) का अर्थ जान लेते हैं। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, प्रोफेशनल कोर्स किसी न किसी प्रोफेशन यानी व्यवसाय से संबंधित होते हैं। ऐसे में इन्हें व्यावसायिक पाठ्यक्रम भी पुकारा जाता है। इन कोर्स में दाखिल होने के बाद छात्र संबंधित प्रोफेशन की बारीकियां सिखाई जाती हैं और उन्हें इनसे जुड़े विभिन्न ट्रेड्स (trades) की ट्रेनिंग दी जाती है।

10वीं के बाद किए जा सकने वाले टॉप-10 प्रोफेशनल कोर्स कौन-कौन से हैं

आपको बता दे कि इन दिनों बजाय परंपरागत कोर्स (training course) करने के प्रोफेशनल कोर्स (professional course) करने की ओर छात्रों का अधिक झुकाव है। क्योंकि ये कोर्स रोजगारपरक (job oriented) होते हैं। यानी कि इनके द्वारा आसानी से जॉब हासिल की जा सकती है। इन दिनों विभिन्न क्षेत्रों में प्रोफेशनल कोर्स किए हुए लोगों की बड़ी डिमांड है। इन्हें औरों से अधिक सैलरी पर भी हायर किया जाता है।

10वीं के बाद किए जा सकने वाले टॉप-10 प्रोफेशनल कोर्स कौन-कौन से हैं? (Which are the top 10 professional courses that can be done after class 10th?)

दोस्तों, आइए अब एक नजर उन प्रोफेशनल कोर्सेज पर डाल लेते हैं, जो कि 10 करने के पश्चात खासी डिमांड में है। ये टॉप 10 प्रोफेशनल कोर्स इस प्रकार से हैं-

1. डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा (Diploma in digital marketing):

इन दोनों डिजिटल मार्केटिंग का फील्ड तेजी से फल फूल रहा है। इसमें एसईओ (SEO), पे पर क्लिक ऐड (pay per click ad), सोशल मीडिया मार्केटिंग (social media marketing), ई-मेल मार्केटिंग (email marketing) आदि की बेसिक जानकारी (basic knowledge) दी जाती है।

डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रेटेजी (digital marketing strategy) आदि से जुड़े क्षेत्रों में इस डिप्लोमा को हासिल करने वाले छात्र-छात्राएं आसानी से जॉब पा रहे हैं। आपको बता दें दोस्तों कि इस कोर्स अवधि ज्यादातर 6 माह से लेकर 1 साल तक हो सकती है। इन दिनों इस क्षेत्र में आगे बढ़ने का काफी स्कोप (scope) है।

2. आईटीआई डिप्लोमा (ITI Diploma) :

दोस्तों यदि परंपरागत यानी ट्रेडिशनल (traditional) तौर पर देखा जाए तो 10वीं के बाद आईटीआई सबसे टॉप डिमांड वाला प्रोफेशनल कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद नौकरी भी जल्दी मिल जाती है। यहां तक की सरकारी संस्थानों (government organisations) में भी नौकरी के काफी चांसेस (chances) रहते हैं। आपको बता दें दोस्तों कि आईटीआई (ITI) के तहत प्रशिक्षुओं द्वारा 6 महीने से लेकर 2 साल तक का कोर्स किया जा सकता है।

इनमें वेल्डर (welder), फिटर (fitter), इलेक्ट्रिशियन (electrician), मोटर मैकेनिक (motor mechanic) आदि सभी तरह के ट्रेड (trade) शामिल हैं। दोस्तों , यह भी जान लीजिए कि प्रत्येक क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए आईटीआई में कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग (computer hardware and networking) जैसे कोर्स भी कराई जा रहे हैं।

3. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट (diploma in hotel management) :

दोस्तों, होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा भी टॉप के प्रोफेशनल कोर्सेज में एक है। बहुत से होटल मैनेजमेंट संस्थान दसवीं पास छात्र-छात्राओं के लिए एक साल का डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स चलाते हैं। फोर्स के तहत उन्हें फूड एंड बेवरेज (Food and beverage), हाउस कीपिंग (house keeping), कैटरिंग (catering) आदि की बेसिक जानकारी दी जाती है।

यह कोर्स करने के बाद वे होटलों के साथ ही विभिन्न संस्थानों में हाउसकीपिंग एग्जीक्यूटिव (housekeeping executive), गेस्ट हाउस मैनेजर (guest house manager), कैटरिंग एग्जीक्यूटिव (catering executive) आदि के बतौर अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

4. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (polytechnic Diploma):

10वीं करने के बाद इंजीनियरिंग करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर सकते हैं। आपको बता दें दोस्तों कि अधिकांशतः पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (joint entrance exam) के आधार पर होता है इसमें अधिकतर डिप्लोमा कोर्स 3 साल के होते हैं। आप अपने विषयों (subjects) के अनुसार इंजीनियरिंग डिप्लोमा का चुनाव कर सकते हैं।

यहां आपके लिए जो विकल्प मौजूद हैं, उनमें कंप्यूटर साइंस (computer science), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (mechanical engineering), सिविल इंजीनियरिंग (civil engineering), केमिकल इंजीनियरिंग (chemical engineering), प्लास्टिक इंजीनियरिंग (plastic engineering), इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (electronics engineering), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (electrical engineering) आदि शामिल हैं।

5. डिप्लोमा इन कंटेंट राइटिंग/कंटेंट मार्केटिंग (diploma in contain writing/content marketing):

दोस्तों, आज की तारीख में माना जाता है कि कंटेंट इज द किंग (content is the king)। यदि आप कंटेंट राइटिंग में दिलचस्पी रखते हैं और एक बड़े वर्ग तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा इन कंटेंट राइटिंग करके अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। बहुत से ऐसे संस्थान हैं, जो 10वीं के बाद कंटेंट राइटिंग (content writing) में डिप्लोमा (Diploma) देते हैं। इसके अतिरिक्त आप कंटेंट राइटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स (certificate course) भी कर सकते हैं। अधिकांश की अवधि 6 माह से लेकर एक वर्ष तक की है। कंटेंट राइटिंग के साथ ही कंटेंट मार्केटिंग (content marketing) का कोर्स भी आपके लिए बेहतर च्वाइस हो सकता है।

6. सोशल मीडिया मैनेजमेंट में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट (Diploma/certificate in social media management):

दोस्तों, यह तो आप जानते ही हैं कि यह दौर सोशल मीडिया मैनेजमेंट (social media management) का है। इन दिनों हर किसी का सोशल मीडिया अकाउंट है। तमाम बड़ी कंपनियां अपने सोशल मीडिया मैनेजमेंट के लिए एग्ज़ीक्यूटिव्स और एक्सपर्ट्स रखती हैं। ऐसे में सोशल मीडिया मैनेजमेंट का कोर्स करके आप इस क्षेत्र में अपना फ्यूचर ब्राइट कर सकते हैं। इसका सर्टिफिकेट कोर्स भी आपके बहुत काम का हो सकता है। आप छह महीने से लेकर 2 साल तक का कोर्स कर सकते हैं।

7. डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Diploma in computer application):

साथियों, यह तो आप जानते ही हैं कि इन दोनों कंप्यूटर (computer) के बिना कोई काम नहीं होता। ऐसे में डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (diploma in computer application) यानी डीसीए (DCA) करके आप जल्द नौकरी पा सकते हैं। आपको बता दें दोस्तों कि आमतौर पर यह 3 साल तक का कोर्स होता है।

इस कोर्स के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम (computer operating system), एमएस एक्सेल (MS Excel), पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (power point presentation), डेटाबेस मैनेजमेंट (database management) आदि की बेसिक जानकारी दी जाती है। यह कोर्स करने के पश्चात ऑफिस असिस्टेंट (office assistant), कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator), डाटा ऑपरेटर (data operator) आदि की जॉब आसानी से मिल सकती है।

8. डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Diploma in medical lab technology) :

दोस्तों, 10वीं में भौतिक विज्ञान (physics), रसायन विज्ञान (chemistry) एवं जीव विज्ञान (biology) की पढ़ाई करने के बाद मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (medical lab technology) में डिप्लोमा यानी डीएमएलटी (DMLT) इन दिनों एक बेहद शानदार कोर्स बनकर उभरा है। इस कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम 16 साल से लेकर अधिकतम 28 साल तक की उम्र होनी चाहिए। यह डिप्लोमा करने के पश्चात विभिन्न अस्पतालों में अथवा स्वास्थ्य संस्थानों में लैब टेक्नीशियन (lab technician), लैब असिस्टेंट (lab assistant) आदि के रूप में आसानी से जब हासिल की जा सकती है।

9. डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एवं इनफॉरमेशन साइंस (Diploma in library and information science):

यदि आप किताबें पढ़ने और इनकी सार-संभाल में भी रुचि रखते हैं तो लाइब्रेरी एवं इनफॉरमेशन साइंस में डिप्लोमा आपके लिए ही है ‌ बहुत से संस्थान 10वीं के बाद यह 3 साल का डिप्लोमा कराते हैं। यह डिप्लोमा करने के बाद आप स्कूल-कॉलेज आदि समेत विभिन्न संस्थाओं में लाइब्रेरियन (librarian), लाइब्रेरी इंचार्ज (liberary incharge), लाइब्रेरियन असिस्टेंट (librarian assistant) आदि के तौर पर काम कर सकते हैं।

10. डिप्लोमा इन ऑर्गेनिक फार्मिंग (diploma in organic farming) :

दोस्तों, इन दिनों ऑर्गेनिक खाने पर हर कोई जोर दे रहा है। सरकार भी ऑर्गेनिक खेती को लगातार बढ़ावा दे रही है। ऐसे में ऑर्गेनिक फार्मिंग (organic farming) में डिप्लोमा करके भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है। यह 6 माह से लेकर 2 साल तक का कोर्स है। इस डिप्लोमा को करने के बाद बतौर ऑर्गेनिक फार्मिंग कंसल्टेंट (organic farming consultant) भी काम किया जा सकता है।

10वीं के बाद अपने लिए बेहतर कोर्स का चुनाव कैसे करें? (How to choose best course for you after 10th?)

दोस्तों, अब हम आपको बताएंगे कि आप 10वीं कक्षा पास करने के पश्चात अपने लिए बेहतर कोर्स का चुनाव कैसे कर सकते हैं। इसके तरीके इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले अपनी रुचि (interest) का ध्यान रखें। जिस कोर्स में आपकी रुचि हो उसे ही करने को प्राथमिकता (priority) दें।
  • संबंधित कोर्स को कर चुके लोगों से बात करें। उसे क्षेत्र के अच्छे-बुरे को जानें।
  • अपनी आर्थिक स्थिति (economic condition) के अनुसार कोर्स फीस का आकलन (course fee evaluation) करें।
  • संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (experts) से बात करें। आवश्यक लगे तो किसी काउंसलर (counsellor) की मदद ले लें।
  • अपने सामने मौजूद सभी विकल्पों की तुलना (comparison) करें और जो आपको सबसे बेहतर (best) लगे, उसका चुनाव (selection) करें।

FaQ

क्या केवल 10वीं करने के पश्चात भी अच्छे प्रोफेशनल कोर्स किए जा सकते हैं?

जी हां। केवल 10वीं करने के पश्चात भी बहुत सारे ऐसे कोर्स हैं, जो किए जा सकते हैं।

क्या डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करके अच्छी जॉब पाई जा सकती है?

जी हां। इन दोनों इस कोर्स के बाद अच्छे जॉब प्रोस्पेक्ट्स हैं।

10वीं करने के पश्चात टॉप 10 कौन से प्रोफेशनल कोर्स है?

इन कोर्सेस की जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप वहां से देख सकते हैं।

10वीं करने के पश्चात अपने लिए अच्छे कोर्स का चुनाव कैसे करें?

इसके टिप्स हमने आपको ऊपर पोस्ट में दिए हैं। आप वहां से देख सकते हैं।

डीसीए करने के पश्चात कहां जॉब पाई जा सकती है?

यह कोर्स करने के बाद बतौर ऑफिस असिस्टेंट, डाटा ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि की जॉब पाई जा सकती है।

दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि 10वीं के बाद किए जा सकने वाले टॉप-10 प्रोफेशनल कोर्स कौन-कौन से हैं? उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यदि आप इसी प्रकार की और भी उपयोगी पोस्ट हमसे चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment)करके बता सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment