|| ब्रॉडबैंड कौन सी कंपनी का लेना चाहिए? | Which broadband is best in India in Hindi | Which broadband is best in Hindi | Broadband sabse acha kaun sa hai | सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कौन सा है? ||
Which broadband is best in India in Hindi :- एक समय था जब हम इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए कैफे में जाया करते थे लेकिन धीरे धीरे हमारी जरूरते बदल गयी। अब सभी के हाथ में मोबाइल आ गया है और हम उसी पर ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। किन्तु मोबाइल वाले इंटरनेट के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि वहां पर डाटा लिमिट में मिलता (Which broadband is best in Hindi) है और यदि हमें ऑफिस का काम करना है या उच्च गुणवत्ता में वीडियो या मूवीज देखनी है तो उसमे यह इतना ज्यादा प्रभावी नहीं होता है। ऐसी स्थिति में ब्रॉडबैंड ही हमारे काम आता है।
अब जो लोग अपने घर से काम कर रहे हैं या यूँ कहें कि वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं या फिर जो अपने घर पर कई सदस्यों के लिए इंटरनेट लगवाना चाहते हैं या ऑफिस में भी अपने कर्मचारियों के लिए नेट की अच्छी व्यवस्था करवाना चाहते हैं तो उन्हें अपने यहां ब्रॉडबैंड का कनेक्शन लगवाना जरुरी हो जाता (Which broadband is good in Hindi) है। अब जब ब्रॉडबैंड की बात आती है तो भारत देश में कई तरह की नेटवर्क कंपनियां अपना ब्रॉडबैंड कनेक्शन देती है।
इसमें सबसे बड़ी दुविधा यह होती है कि आपके लिए किस तरह का ब्रॉडबैंड कनेक्शन सबसे ज्यादा अच्छा रहेगा। कहने का तात्पर्य यह हुआ कि यदि आप अपने घर या ऑफिस में ब्रॉडबैंड का कनेक्शन लेने जा रहे हैं तो उस स्थिति में किस कंपनी का ब्रॉडबैंड आपके लिए बेस्ट रहने वाला है और आप उसके लिए क्या कुछ पहले से देख सकते (Which broadband is cheaper in Hindi) हैं। आज के इस लेख में आपको अपने लिए बेस्ट ब्रॉडबैंड कनेक्शन के चुने जाने पर ही पढ़ने को मिलेगा।
ब्रॉडबैंड कौन सी कंपनी का लेना चाहिए? (Which broadband is best in India in Hindi)
अब आप जब भी अपने घर या ऑफिस में ब्रॉडबैंड लगवाने का सोचते हैं तो आपके सामने कई तरह की कंपनियों के विकल्प होते हैं। इनमे से कुछ भारत स्तर पर प्रसिद्ध होती है तो कुछ आपके एरिया में ही प्रसिद्ध होती है जो वहां के हिसाब से अच्छा इंटरनेट कनेक्शन देती है। तो अब आपके सामने यह स्थिति उभर कर आती है कि आपके लिए किस तरह की नेटवर्क कंपनी का इंटरनेट प्लान या ब्रॉडबैंड कनेक्शन सबसे उत्तम रहने वाला है।
हालाँकि बहुत सी वेबसाइट आपको यह बतायेंगी कि फलाना कंपनी का ब्रॉडबैंड कनेक्शन सबसे अच्छा होता है और आपको उसी का ही इस्तेमाल करना चाहिए जो कि सर्वथा अनुचित है व आपको भ्रमित किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके लिए किस तरह का ब्रॉडबैंड कनेक्शन अच्छा रहेगा, यह पूर्ण रूप से कई तरह की स्थितियों व कारकों पर निर्भर करता है। आज हम उसी के बारे में ही आपके साथ चर्चा करने वाले हैं।
अपने क्षेत्र के ब्रॉडबैंड कंपनियों की सूची बनाये
सबसे पहले तो आपको अपने यहाँ मिलने वाले सभी तरह के ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाली कंपनियों की सूची बनानी चाहिए। अब आप सोच रहे होंगे कि जो राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियां है, उनका नेटवर्क तो आपके यहाँ होगा ही होगा लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है। वह इसलिए क्योंकि उनके केबल या फाइबर वहां पहुंची नहीं होती है और इस कारण वह उस क्षेत्र में नेट उपलब्ध नहीं करवा सकती है।
ऐसे में आपको सबसे पहले यही देखना चाहिए कि आपके क्षेत्र या एरिया में किस किस कंपनी के द्वारा ब्रॉडबैंड कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है। आपको उसकी एक सूची बना लेनी चाहिए और इसे अपने पास सहेज कर रखना चाहिए। इससे आपको एक परफेक्ट प्लान बनाने में बहुत मदद मिलने वाली है और यह ब्रॉडबैंड कनेक्शन को चुनने में आपकी बहुत सहायता भी करेगा।
आसपास के लोगों से पूछताछ करें
अब जब आपने अपने यहाँ ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने वाली कंपनियों की सूची बना ली है तो उसके बाद बारी आती है अपने यहाँ के आसपास के लोगों से उसके बारे में पूछे जाने की। अब आप जिस भी एरिया में रहते हैं वहां आसपास बहुत लोग पहले से ही रह रहे होंगे और उनमे से बहुत लोगों ने अपने घर पर पहले से ही ब्रॉडबैंड की सुविधा ले रखी (Which broadband is best in my location in Hindi) होगी।
ब्रॉडबैंड कनेक्शन को चुने जाने में यह पॉइंट सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि इससे आपको यह जानने में मदद मिलती है कि आपके एरिया में लोगों के द्वारा ज्यादातर किस तरह के ब्रॉडबैंड को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे आपको यह समझने में भी बहुत सहायता मिलेगी कि आपके लिए किस तरह का ब्रॉडबैंड कनेक्शन सबसे मददगार रहने वाला है।
ब्रॉडबैंड प्लान का आंकलन करें
अब जब आपने अपने आसपास के लोगों से भी इसके बारे में पूछताछ कर ली है और आपने एक या एक से अधिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने वाली कंपनियों को अपने दिमाग में रख लिया है और अब आप उनके बीच के अंतर को समझना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उनके द्वारा दिए जा रहे विभिन्न तरह के प्लान को देखना चाहिए।
इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि किस ब्रॉडबैंड कंपनी के द्वारा किस तरह के प्लान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और उनमे आपको क्या कुछ सुविधा मिल रही है। अब यह जरुरी नहीं है कि आपके लिए एक ही तरह का प्लान बेस्ट रहेगा और क्या पता आपको एक समय के बाद अपने प्लान को बदलना पड़े या ऐसा ही कुछ। इसलिए पहले आपको उन कंपनियों के द्वारा दिए जा रहे अलग अलग तरह के प्लान का आंकलन कर लेना चाहिए।
ब्रॉडबैंड की स्पीड चेक करें
आप जब अपने आसपास के लोगों से ब्रॉडबैंड कनेक्शन के बारे में पूछने जाएंगे तो अवश्य ही उनसे ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड के बारे में पूछना ना भूले क्योंकि ब्रॉड बैंड को चुने जाने में इसकी बहुत ही जरुरी भूमिका होती है। अब यदि आप ब्रॉडबैंड का कनेक्शन ले भी लेते हैं लेकिन आगे चल कर उसकी स्पीड ही अच्छी नहीं होगी तो आप क्या ही कर लेंगे।
ऐसे में आप पहले ही किस तरह की कंपनी के द्वारा अपने ब्रॉडबैंड में किस तरह की स्पीड दी जा रही है और उससे आपको कितना तक का लाभ हो सकता है, इसके बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए। इससे भी आपको अपना ब्रॉडबैंड कनेक्शन चुने जाने पर बहुत सहायता मिलने वाली है जो आगे चल कर आपके लिए बेस्ट रहने वाला है।
ब्रॉडबैंड में कितना खर्चा होगा यह देखें
अब जब आपने ब्रॉडबैंड के तहत कितनी स्पीड आती है और आपके एरिया में किस तरह का ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिल रहा है, यह पता कर लिया है तो उसके बाद बारी आती है उसके प्लान का मूल्य जानने की। अब आप सोच रहे होंगे कि यह तो आपने तीसरे पॉइंट में ही देख लिया लेकिन इसमें थोड़ा सा अंतर है। उसमे आपने अपनी सुविधा के अनुसार किस तरह का प्लान बेस्ट रह सकता है, यह देखा होगा किन्तु अब आपको दूसरी कंपनी के ब्रांडबैंड से इसकी तुलना करनी है।
उदहारण के तौर पर आप एयरटेल का ब्रॉडबैंड लेने जा रहे हैं और आपने उसके लिए एक हज़ार रुपये का प्लान चुना है जिसके तहत आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड मिल रही है। लेकिन यदि आपको जिओ का ब्रॉडबैंड वही सब सुविधाएँ 800 रुपये में दे रहा है और दोनों की स्पीड में भी कोई अंतर नहीं है तो आप क्यों अपने हर महीने 200 रुपये ज्यादा खर्च करेंगे। इसलिए इसे देखना और इसका आंकलन करना भी ना भूले।
ब्रॉडबैंड प्लान के साथ और क्या मिल रहा है वह देखें
आज के समय में ब्रॉडबैंड कंपनियां केवल स्पीड के अनुसार ही प्लान नहीं देती है बल्कि वह अपने साथ कई अन्य तरह की सुविधाएँ भी देती है। अब यह सुविधाएँ राज्य, क्षेत्र, सुविधा अनुसार बदलती रहती है। इन सुविधाओं में मुख्य तौर पर इंटरनेट के साथ साथ टीवी केबल कनेक्शन, लैंडलाइन कनेक्शन, OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, म्यूजिक ऐप का सब्सक्रिप्शन, खरीदारी के लिए वाउचर इत्यादि कई तरह की चीजें होती है।
तो आपको प्लान के साथ साथ यह भी देखना होगा कि उसके तहत आपको अन्य किस तरह की सुविधाएँ मिल रही है और क्या वह आपके लिए उपयोगी है भी या नहीं। यदि आपके लिए वह उपयोगी है और आपका कहीं ओर खर्चा बच रहा है तो क्यों ना आपके लिए वही ब्रॉडबैंड प्लान सबसे बेस्ट रहेगा।
ब्रॉडबैंड कंपनी की कस्टमर सर्विस को जांचे
ब्रॉडबैंड कनेक्शन का खर्चा, स्पीड और सुविधाओं को जांचने के साथ साथ उसकी कस्टमर सर्विस का भी आंकलन कर लेना चाहिए। क्या हो यदि आप ब्रॉडबैंड का कनेक्शन ले लें और उसके बाद स्पीड में या किसी अन्य चीज़ में कोई समस्या आ जाए लेकिन उस कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी आपको ज्यादा गंभीर ही ना ले या फिर उनकी सेवाएं बहुत ही ज्याद ढीली हो। इससे आपको ही असुविधा होगी।
इसलिए यह बहुत ही ज्यादा जरुरी है कि आप इसको भी ब्रॉडबैंड कनेक्शन को चुने जाने के लिए एक पैमाना बनाये और इसके आधार पर भी उस कंपनी का कनेक्शन चुने। इसके लिए आप अपने आसपास के लोगों से पूछताछ कर सकते हैं, ऑनलाइन उसके रिव्यु पढ़ सकते हैं तथा लोगों से बात कर सकते हैं।
कितने लोग इस्तेमाल करेंगे, यह भी देखें
अब यह आपके और आपके घर या ऑफिस की स्थिति पर निर्भर करता है, क्या आप केवल अपने लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने जा रहे हैं या आपके घर में या फ्लैट में कई लोग इसका इस्तेमाल करने वाले हैं और उनकी संख्या कितनी है। साथ ही यदि आप ऑफिस में इसे सेटअप करवाने जा रहे हैं तो कितने लोग इसका इस्तेमाल कर रहे होंगे।
अब जितने ज्यादा लोग ब्रॉडबैंड कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे होंगे और उनका क्या कुछ काम होता है, इस पर भी बहुत ज्यादा असर देखने को मिलता है। तो उसके अनुसार किस तरह का ब्रॉडबैंड कनेक्शन सही रहता है या जो ब्रॉडबैंड कनेक्शन की कंपनी इसके लिए एक अलग से प्लान देती है या उसमे यह सुविधा होती है, तो वही आपके लिए बेस्ट होती है।
ब्रॉडबैंड लॉन्ग टर्म के लिए चाहिए या शोर्ट टर्म के लिए
कुछ लोगों को एक जगह पर कुछ समय के लिए ही रहना होता है और उन्हें बस उस शोर्ट टाइम पीरियड के लिए ही ब्रॉडबैंड का कनेक्शन चाहिए होता है जबकि कुछ लोग लम्बे समय के लिए अपने यहाँ इंटरनेट कनेक्शन लगवाना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने ऑफिस के काम से किसी जगह पर एक से दो महीने के लिए गए हैं तो आपके लिए किस तरह का इंटरनेट कनेक्शन सही रहेगा यह देखना (Which broadband is best for work from home in Hindi) होगा।
वहीं यदि आप अपने घर पर या किसी जगह पर लम्बे समय के लिए इंटरनेट कनेक्शन ले रहे हैं तो उस जगह पर किस तरह का ब्रॉडबैंड कनेक्शन सही रहेगा, यह देखना होगा। इसलिए यह आपके अनुसार और आपकी स्थिति पर ही निर्भर करेगा कि आप किस तरह का ब्रॉडबैंड कनेक्शन चुनने जा रहे हैं।
ब्रॉडबैंड की रेंज परखे
ब्रॉडबैंड कनेक्शन या उसकी कंपनी को चुनने के साथ साथ उसके राऊटर या मॉडेम की रेंज भी जाँची जानी बहुत जरुरी होती है। मान लीजिये, आपका घर बड़ा है और वह एक बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है और साथ ही उसमे कई मंजिले भी है। तो इस स्थिति में ब्रॉडबैंड की रेंज कहाँ तक आती है और किस रूप में आती है, इसकी जांच की जानी भी बहुत जरुरी हो जाती है।
अब यदि उसकी रेंज कम है या सभी एक सीमा तक ही अपनी रेंज को पहुंचा सकते हैं तो उसके लिए एक्सटेंडर के क्या कुछ विकल्प है और उसमे कितना तक का खर्चा होने वाला है। यह सब बातें भी आप पहले ही पूछ लेंगे या फिर इसके बारे में पता कर लेंगे तो ज्यादा बेहतर (Broadband sabse acha kaun sa hai) रहेगा।
ब्रॉडबैंड कौन सी कंपनी का लेना चाहिए – Related FAQs
प्रश्न: कौन सा ब्रॉडबैंड सबसे अच्छा है?
उतर: कौन सा ब्रॉडबैंड सबसे अच्छा है यह जानने के लिए आप ब्रॉडबैंड की स्पीड चेक कर सकते हैं जिसकी स्पीड अच्छी हो वही ब्रॉडबैंड आपके लिए सबसे अच्छा है।
प्रश्न: मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे क्षेत्र में कौन सा ब्रॉडबैंड सबसे अच्छा है?
उतर: आपके क्षेत्र में कौन सा ब्रॉडबैंड सबसे अच्छा है यह जानने के लिए आप अपने यहां के लोगो से पूछताछ कर सकते हो।
प्रश्न: कौन सा बेहतर वाईफाई या इंटरनेट है?
उतर: इसके लिए आप अपने यहां मिलने वाले वाई फाई या इंटरनेट या ब्रॉडबैंड की कंपनी की सूची बना कर देख सकते हैं की कौन सा बेहतर है।
प्रश्न: सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कौन सा है?
उतर: सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड जानने के लिए आप ब्रॉडबैंड के प्लान का आंकलन कर सकते हैं।
तो इस तरह से आपने इस लेख के माध्यम से ब्रॉडबैंड लेने के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ली है कि अगर आपको ब्रॉडबैंड खरीदना हुआ तो वह खरीदने के लिए आपको किस कंपनी का ब्रॉडबैंड देखना चाहिए और वह आप कैसे देख सकते हैं इत्यादि। आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी।