भारत जैसे क्रिकेट के लिए जुनूनी देश में खिलाड़ियों पर धन वर्षा स्वाभाविक है। आईपीएल (IPL) यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में इन खिलाड़ियों पर करोड़ों में बोली लगती है। 19 दिसंबर, 2024 को दुबई (Dubai) में मिनी ऑक्शन (mini auction) में हुई धन वर्षा में 72 क्रिकेटर जमकर भीगे हैं।
क्या आप जानते हैं कि इस आईपीएल में सबसे महंगा कौन सा खिलाड़ी बिका है? नहीं? तो आप एकदम सटीक जगह पर हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको आईपीएल नीलामी में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं –
आईपीएल के किस सत्र के लिए नीलामी हुई है? (For which season of IPL the auction has been held?)
दोस्तों, सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आईपीएल के किस सत्र (session) के लिए नीलामी को अंजाम दिया गया है। आपको बता दें कि यह आईपीएल का 17वां सीजन होगा। अभी तक आईपीएल का आयोजन 23 मार्च, 2024 से लेकर 29 मई, 2024 तक प्रस्तावित है।
कुल 74 मुकाबले इस बीच खेले जाएंगे। लेकिन दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं 2024 में ही हमारे देश के लोकसभा चुनाव (parliamentary election) भी प्रस्तावित हैं, ऐसे में चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद ही आईपीएल की तिथियों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
आईपीएल नीलामी में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिका है? (Which player has been sold most expensively in IPL?)
दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि इस बार आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क (Michelle starc) रहे। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के इस क्रिकेटर को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) यानी केकेआर (KKR) ने कुल 24.75 करोड़ रुपए खर्च कर अपने पाले में खींचा।
आपको बता दें दोस्तों कि मिचेल स्टार्क 30 जनवरी, 1990 को जन्मे 33 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज व निचले क्रम के बाएं हाथ के ही बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में वे न्यू साउथ वेल्स (New South wales) के लिए खेलते है। आज से करीब आठ वर्ष पूर्व यानी सन् 2015 में क्रिकेट विश्व कप (cricket world cup) जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में शुमार मिचेल को उस समय मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था।
भारतीय क्रिकेटरों में सबसे महंगी आईपीएल बोली किसकी लगी है? (Which Indian player has been sold most expensive in this IPL auction?)
दोस्तों, हमने आपको आईपीएल में बिके सबसे महंगे खिलाड़ी के बारे में तो बता दिया है। अब आपको बताते हैं कि इस आईपीएल नीलामी में सबसे महंगा बिका भारतीय खिलाड़ी कौन है। दोस्तों आपको आश्चर्य होगा कि गुजरात के रहने वाले गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस आईपीएल नीलामी में बिके सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी (most expensive Indian player) हैं।
उन्हें पंजाब किंग्स (Punjab kings) द्वारा कुल 11.75 करोड रुपए में खरीदा गया है। दोस्तों, आपको बता दें कि हर्षल पटेल मुख्य रूप से गेंदबाज है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर भी बल्लेबाजी में भी हाथ दिखा सकते हैं।
अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटरों में सबसे महंगा कौन बिका है। (Which uncapped Indian cricketer has been sold most expensive?)
साथियों, यह तो आप भी जानते हैं कि ऐसे अनेक क्रिकेटर हैं जो अभी तक अनकैप्ड हैं, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। आईपीएल में ऐसे क्रिकेटरों पर भी करोड़ों की बारिश हुई है और वह एक ही झटके में करोड़पति बन गए हैं।
यदि इस आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिके अनकैप्ड खिलाड़ी की बात करें तो वे समीर रिजवी (Sameer Rizvi) हैं। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) यानी सीएसके (CSK) ने 8.40 करोड़ की भारी भरकम धनराशि देकर खरीदा है, जबकि उनका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस ₹20,00,000 रुपए था।
आपको बता दें दोस्तों कि मेरठ के लोइया गांव के रहने वाले समीर एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे हैं। क्रिकेट में उनकी रुचि को देखते हुए उन्हें उनके मामा द्वारा बचपन से ही क्रिकेट की तालीम दी गई। समीर के अलावा जिन अनकैप्ड खिलाड़ियों को इस आईपीएल नीलामी में करोड़पति बनने का मौका मिला है, उनकी सूची (list) इस प्रकार से है-
खिलाड़ी टीम मूल्य (करोड़ में)
- समीर रिजवी चेन्नई 8.40
- शाहरुख खान गुजरात 7.40
- कुमार कुशाग्र दिल्ली 7.20
- शुभम दुबे राजस्थान 5.80
- यश दयाल बंगलुरु 5.00
- रॉबिन मिंज गुजरात 3.60
- एम सिद्धार्थ लखनऊ 2.40
- सुशांत मिश्र गुजरात 2.20
- सुमीत दिल्ली 1.00
आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों की खरीद पर कुल कितना पैसा खर्च किया गया? How (much money has been spent in IPL auction to get players?)
मित्रों, आपको बता दें कि आईपीएल की नीलामी कुल आठ घंटे तक चली। इसमें कुल 10 टीमों द्वारा मनपसंद खिलाड़ियों पर 230.45 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इन टीमों के कारधारियों द्वारा दमदार खिलाड़ियों को अपने पाले में खींचने के लिए पैसों के जरिए खूब जोर आजमाइश भी की।
किन क्रिकेटरों को इस आईपीएल नीलामी में नुकसान उठाना पड़ा है? (Which cricketers had to bear loss in this IPL auction?)
दोस्तों, एक तरफ जहां इस आईपीएल में खिलाड़ियों पर धन वर्षा हुई है, वहीं कई क्रिकेटर्स को नुकसान भी हुआ है। वे पिछले सत्र के मुकाबले इस दफा काफी कम धनराशि पर खरीदे गए हैं। हम आपको ऐसे ही प्लेयर्स के बारे में बताएंगे।
इनमें एक नाम वानिंदु हसरंगा का है। आपको बता दें दोस्तों कि श्रीलंका (srilanka) के इस शानदार स्पिनर को हैदराबाद (Hyderabad) द्वारा उनके बेस प्राइस डेढ़ करोड़ में ही खरीद लिया गया है। जबकि पिछली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (royal challengers Bangalore) यानी आरसीबी RCB() ने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा था। इसी तरह इंग्लैंड के हैरी ब्रुक हैं।
उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) द्वारा इस बार केवल 4 करोड़ रुपए में खरीद लिया गया है, जबकि पिछले सत्र में वे 13.25 करोड़ में बिके थे भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (shardul thakur) का नाम भी ऐसे ही क्रिकेटरों में शुमार है। उन्हें पिछले सत्र में दिल्ली द्वारा 10.75 करोड़ में खरीदा गया था। इस बार उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने केवल 4 करोड रुपए में खरीदा है।
आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे महंगे टॉप 10 क्रिकेटर कौन हैं? (Who are the most expensive top-10 cricketers in the IPL history?)
दोस्तों, आइए अब एक नजर आईपीएल के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे टॉप 10 क्रिकेटरों पर डाल लेते हैं, जो कि इस प्रकार से हैं-
खिलाड़ी देश टीम मूल्य (करोड़ में) वर्ष
- मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 2.75 2024
- पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया हैदराबाद 20.50 2024
- सैम करने इंग्लैंड पंजाब 18.50 2024
- कैमरुन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया मुंबई 17.50 2024
- बेन स्टोक्स इंग्लैंड चेन्नई 16.25 2024
- क्रिस मॉरिस साउथ अफ्रीका राजस्थान 16.25 2021
- निकोलस पूरन वेस्टइंडीज लखनऊ 16 2024
- युवराज सिंह भारत दिल्ली 16 2015
- पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 15.50 2022
- ईशान किशन भारत मुंबई 15.25 2022
(यह सूची खिलाड़ियों को मिली राशि के अवरोही क्रम के अनुसार बनाई गई है।)
FaQ
2024 में आईपीएल का कौन सा सत्र खेला जाएगा?
2024 में आईपीएल का 17वां सीजन होगा।
दुबई के आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बिका है?
दुबई के आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क बिके हैं।
मिचेल स्टार्क को किसने और कितनी रकम में खरीदा है?
मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया है।
मिचेल स्टार्क गेंदबाज हैं अथवा बल्लेबाज?
मिचेल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। इसके अलावा वे निचले क्रम में बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं।
आईपीएल नीलामी में सबसे महंगी बोली कि भारतीय क्रिकेटर पर लगी है?
आईपीएल नीलामी में सबसे महंगी बोली हर्षल पटेल पर लगी है।
हर्षल पटेल को किस टीम द्वारा खरीदा गया है?
हर्षल पटेल को 11.75 करोड रुपए में पंजाब किंग्स द्वारा खरीदा गया है। हर्षल पटेल मुख्य रूप से गेंदबाज हैं। जरूरत पड़ने पर वे बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
इस बार आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिके अनकैप्ड क्रिकेटर कौन हैं?
इस बार आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिके अनकैप्ड क्रिकेटर समीर रिजवी हैं। समीर मेरठ के लोइया गांव के रहने वाले हैं।
समीर को किस टीम द्वारा और कितने राशि में खरीदा गया है?
समीर को चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 8.40 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा गया है।
समीर रिजवी का बेस प्राइस कितना था?
समीर रिजवी का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था।
दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में कितनी टीमों ने हिस्सा लिया और कितने रुपए खर्च किए?
दुबई में हुए मिनी ऑक्शन में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया और 230.45 करोड रुपए खर्च किए।
आईपीएल 2024 का आयोजन कब से प्रस्तावित है?
अभी तक आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले जाने प्रस्तावित हैं।
क्या आईपीएल 2024 के शेड्यूल में कोई तब्दीली हो सकती है?
जी हां, 2024 लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल 2024 के शेड्यूल में तब्दीली संभव है। इसकी तिथियों की औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी।
दोस्तों, इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि आईपीएल नीलामी में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिका है? भारतीय क्रिकेटरों में सबसे महंगी बोली किसकी लगी है? आईपीएल का यह कौन सा सत्र होगा? उम्मीद करते हैं कि इस रोचक पोस्ट से आपकी जानकारी में वृद्धि हुई होगी। अपनी ही तरह क्रिकेट के शौकीन लोगों के साथ इसे शेयर करना न भूलें। इसी प्रकार की अन्य पोस्ट पाने के लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके बताएं। ।। धन्यवाद ।