भारत के अधिकांश लोग देश के सबसे बड़े अमीरों का नाम पूछने पर अंबानी, अडानी, टाटा, बिरला आदि का नाम लेते हैं, लेकिन आप उनसे भारत की सबसे अमीर महिला का नाम पूछते हैं तो वह बगले झांकने लगते हैं। ऐसे में दुनिया की सबसे अमीर महिला का नाम ज्यादातर लोग नहीं जानते। यदि ऐसे ही लोगों में हैं तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे और आपको बताएंगे कि दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन है? (Who is the richest woman of the world?) आइए, शुरू करते हैं –
अमीर कौन कहलाता है? (Who is called rich?)
दोस्तों, क्या रुपए -पैसे से ही इंसान अमीर कहलाता है? बहुत से लोग रूपए पैसे से इंसान को नहीं तौलते। उनके अनुसार जो दिल से अमीर है, वही अमीर इंसान है। लेकिन यदि दुनिया की बात करें तो यहां जिस व्यक्ति के पास अकूत धन संपदा होती है वह अमीर कहलाता है।
दुनिया की तमाम ऐसी एजेंसियां हैं, जो प्रतिवर्ष दुनिया को सर्वाधिक अमीर लोगों की सूची (richest peoples’ list) भी जारी करती हैं। जैसे -Forbes, Bloomberg आदि। संपत्ति में होने वाली घटत -बढ़त के आधार पर इस सूची में शामिल लोग समय-समय पर एक दूसरे से आगे-पीछे होते रहते हैं।
क्या अमीर बनना मुश्किल है? (Is it difficult to be rich?)
क्या अमीर बनना मुश्किल है? यदि आप इस सवाल का जवाब खोजने चलें तो आप पाएंगे कि यदि आपके बाप- दादा विरासत (heritage) में आपके लिए दौलत नहीं छोड़ गए तो वाकई अमीर बनना थोड़ा मुश्किल है। आसान तो बिल्कुल नहीं है। अमीर बनने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले अपना एक लक्ष्य (target) निर्धारित कर घड़ी को भूलकर मेहनत करनी पड़ती है।
यह मेहनत भी सही दिशा (right direction) में होनी जरूरी है। दोस्तों, एक बात और समझ लीजिए कि केवल पैसा बचा कर नहीं बल्कि पैसे को सही जगह निवेश यानी इन्वेस्ट (invest) कर ही कोई व्यक्ति अमीर बनने की राह पर आगे बढ़ सकता है। मैं आप भी जानते हैं कि आम तौर पर (अपवाद छोड़कर) कोई भी व्यक्ति नौकरी करके अमीर नहीं बनता, बल्कि बिजनेस (business) के जरिए ही वह अपना यह सपना (dream) पूरा कर सकता है।
दुनिया का सबसे अमीर शख्स कौन है? (Who is the richest person of the world?)
दोस्तों, यदि दुनिया के सबसे अमीर शख्स की बात करें तो वे टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Alon Musk) हैं।
दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन हैं? (Who is richest woman of the world?)
दोस्तों, आपको बता दें कि फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स (Francoise Bettencourt Meyers) दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं। दोस्तों, क्या आप सोच सकते हैं कि फ्रेंकोइस के पास कितनी संपत्ति होगी? नहीं? तो आपको बता दें कि फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स के पास कुल 100.1 अरब डॉलर की संपत्ति है।
दोस्तों , विशेष बात यह है कि इस साल उनकी संपत्ति (property) में 28.6 बिलियन डॉलर (billion dollars) की वृद्धि हुई है। आपको यह भी बता दें कि वे 100 बिलियन डॉलर की संपत्ति (property) हासिल करने वाली भी दुनिया की पहली महिला बनीं हैं।
दुनिया की सबसे अमीर महिला क्या करती हैं? (What does world’s richest woman do?)
दोस्तों, अब आप यह अवश्य सोच रहे होंगे कि दुनिया की सबसे अमीर महिला फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स क्या करती हैं? आपको बता दें दोस्तों कि वर्तमान में वे एक मशहूर कॉस्मेटिक कंपनी (cosmatic company) लोरियाल (loreal) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (board of directors) में शामिल हैं और कंपनी की वाइस चेयरपर्सन (vice chairperson) हैं।
दोस्तों, इतना ही नहीं, फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स लोरियाल की होल्डिंग कंपनी (holding company) Tethys की चेयरपर्सन (chairperson) भी हैं। 70 वर्ष की उम्र में भी वे किसी युवा से अधिक सक्रिय हैं और अपना ध्यान कंपनी (company) के कारोबार को आगे ले जाने पर लगा रही हैं।
उनके एक बेटे जीन पॉल एलन (Jean Paul Agon) कंपनी के चेयरमैन हैं, जबकि दूसरे बेटे निकोलस हिरोनिमस (Nicolas Hieronimus) कंपनी में बतौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (chief executive officer) यानी सीईओ (CEO) अपना योगदान दे रहे हैं।
दौलत के मामले में अपने देश के सबसे अमीर व्यक्ति से मेयर्स कितनी पीछे हैं? (Meyers is how much behind from the richest person of her country in terms of money?
दोस्तों, आपको बता दें कि दौलत के मामले में फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स अपने देश फ्रांस (France) में दूसरे पायदान पर हैं। दोस्तों, फ्रांस के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard arnault) हैं, जो कि अमीरी के मामले में दुनिया में दूसरे पायदान पर हैं। उनकी संपत्ति (property) का आंकलन कुल 179 अरब डॉलर
किया गया है। दोस्तों , आपको बता दें कि बर्नार्ड अरनॉल्ट LVMH के सीईओ और अध्यक्ष (CEO and president) हैं। उनकी कंपनी 70 फैशन और सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड्स (fashion and beauty products) के साथ दुनिया की सबसे बड़ी लक्जरी सामान कंपनी (luxury goods company) है। इसके क्रिश्चियन डायर, लुई वुइटन, मोएट, चंदन, सेफोरा आदि ब्रांड्स पूरी दुनिया में प्रचलित हैं।
अमीरों की सूची में भारत के अमीरों अंबानी, अडानी के मुकाबले मेयर्स कहां हैं? (Meyers is where in richest people list in comparison to Indian billionaire Ambani, Adani?
दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे अमीर महिला फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स भारत के अमीरों मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani), गौतम अडानी के मुकाबले कहां हैं? तो आपको बता दें कि मेयर्स दुनिया के अरबपतियों की सूची में 12वें नंबर पर हैं, जबकि
भारतीय बिजनेस मैन मुकेश अंबानी (Indian businessmen Mukesh Ambani) इनसे एक कदम पीछे यानी कि 13वें स्थान पर हैं। अंबानी की कुल संपत्ति 97 बिलियन डॉलर है। साफ है कि फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स मुकेश अंबानी से भी अधिक दौलतमंद हैं
दुनिया के अमीरों की यह रिपोर्ट किसके द्वारा पेश की गई है? (Who has submitted this report of world’s rich people?
दोस्तों, आपको यह भी बता दें कि अमीरों की यह रिपोर्ट ब्लूमबर्ग बिलियनियर्स इंडेक्स (Bloomberg billionaires index) द्वारा पेश की गई है। इस इंडेक्स की शुरुआत ब्लूमबर्ग द्वारा आज से करीब 11 वर्ष पूर्व 11 मार्च, सन 2012 में की गई थी। उसके द्वारा निर्मित रूप से दुनिया भर के अरबपतियों की संपत्ति पर निगाह रखी जाती है और घटत -बढ़त का आकलन किया जाता है। ऐसा कई बिंदुओं के आधार पर किया जाता है।
फ्रेंकोइस की फैमिली बैकग्राउंड यानी पारिवारिक पृष्ठभूमि क्या है? (What is the family background of Francois?
दोस्तों, अब फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स की पारिवारिक पृष्ठभूमि (family background) के बारे में बात कर लेते हैं। आपको बता दें कि मेयर्स के नाना यूजीन पॉल लुइस शूएलर थे। उन्हीं के द्वारा आज से करीब 114 साल पहले सन् 1909 में कॉस्मेटिक कंपनी लोरियाल (cosmetics company loreal) की स्थापना की गई थी। वर्तमान में मेयर्स और उनके परिवार के पास इस कंपनी की 34 प्रतिशत से भी अधिक हिस्सेदारी है।
दोस्तों, जान लीजिए कि वे लोरियाल कंपनी के बोर्ड (loreal company’s board) में आज से करीब 26 वर्ष पूर्व यानी सन् 1997 से बनी हुई हैं। यह जानना आपको रोचक लगेगा कि पहले फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स की मां लिलियन बेटेनकोर्ट (Lilian bettencourt) दुनिया की सबसे अमीर महिला (richest woman) थीं।
यदि लोरियाल कंपनी की बात करें तो वर्तमान में इसके स्किन केयर (skin care), मेकअप (make up p), हेयर केयर (hair care), हेयर कलर (hair colour) आदि से संबंधित कुल 36 ब्रांड हैं, जिनकी भारत , चीन, जापान, कोरिया, यूरोप एवं अफ्रीका समेत कुल 150 देशों (countries) में उपस्थिति है। कंपनी ने करीब 88 हजार लोगों को रोजगार दिया हुआ है।
लोगों की आवश्यकता को देखते हुए कंपनी द्वारा चार प्रोडक्ट डिवीजन बनाए गए हैं, जो इस प्रकार हैं-Professional Products डिवीजन, Consumer Products डिवीजन, L’Oréal Luxe डिवीजन व Dermatological Beauty डिवीजन।
दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन हैं?
दुनिया की सबसे अमीर महिला फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स हैं।
किस रिपोर्ट में फ्रेंकोइस दुनिया की सबसे अमीर महिला घोषित किया गया है?
ब्लूमबर्ग बिलियनियर्स इंडेक्स में फ्रेंकोइस को दुनिया की सबसे अमीर महिला घोषित किया गया है।
ब्लूमबर्ग बिलियनियर्स इंडेक्स की शुरुआत कब हुई थी?
इस इंडेक्स की शुरुआत आज से करीब 11 वर्ष पूर्व 11 मार्च, सन् 2012 में हुई थी।
इस इंडेक्स की सूची में फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स कौन से स्थान पर हैं?
इस सूची में फ्रेंकोइस 12वें स्थान पर हैं।
फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स किस कारोबार से जुड़ी हैं?
फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स मशहूर कॉस्मेटिक कंपनी लोरियाल की वाइस चेयरपर्सन हैं।
लोरियाल कंपनी की स्थापना कब हुई थी?
इस कंपनी की स्थापना आज से करीब 114 वर्ष पूर्व सन् 1909 में हुई थी।
लोरियाल कंपनी के चेयरमैन और सीईओ कौन हैं?
इस कंपनी के चेयरमैन जीन पॉल एगन तथा सीईओ निकोलस हिरोनिमस हैं।
लोरियाल के उत्पादों की उपस्थिति कुल कितने देशों में हैं?
लोरियाल के स्किन केयर, मेकअप, हेयर केयर, हेयर कलर आदि से जुड़े 36 ब्रांड हैं, जिनकी उपस्थिति दुनिया के 36 देशों में है।
फ्रेंकोइस कितनी संपत्ति वाली दुनिया की पहली महिला भी बनी हैं?
फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स 100.1 अरब डॉलर की संपत्ति वाली दुनिया की पहली महिला बनी हैं।
दोस्तों, आज इस पोस्ट (post) में हमने आपको बताया कि दुनिया में सबसे अमीर महिला कौन हैं? उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। यदि इस पोस्ट को लेकर आपका कोई सवाल है तो उसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स (comment box) में कमेंट (comment) करके हमें बताना ना भूलें। ।।धन्यवाद।।