शादी के बाद आधार कार्ड में पते में परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

|| शादी के बाद आधार कार्ड में पते में परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?, Wife Aadhaar Card Name Address Change After Marriage, वाइफ के आधार कार्ड मे पति का नाम कैसे करवाये ऑनलाइन, आधार कार्ड मे नाम पता चेंज करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ||

आधार कार्ड भारत में पहचान प्रमाण पत्र के सबसे पुख्ता सुबूत यानी प्रूफ के तौर पर मान्य है। यह हमारे पते का भी प्रमाण होता है। आपको किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। इन दिनों बैंक खाते भी आधार कार्ड से लिंक किए गए हैं, ताकि योजना का लाभ सही लाभार्थी तक पहुंच सके।

लेकिन आधार कार्ड धारक युवती का विवाह होने के पश्चात अधिकांश स्थितियों में उसका सरनेम एवं पता बदल जाता है। ऐसे में आधार कार्ड में भी पते में बदलाव की आवश्यकता पड़ती है। शादी के पश्चात आधार कार्ड में पते में परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? (What are the necessary documents to change the address on aadhar card after marriage?) आज की हमारी पोस्ट इसी जानकारी पर आधारित है।

यदि आप भी शादी के पश्चात आधार कार्ड में दिए गए पते में बदलाव कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, यह जानने के लिए इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक ध्यान से पढ़ते चलें। आपको आपके सारे सवालों का जवाब इसी पोस्ट में मिलेगा। आइए, शुरू करते हैं-

Contents show

आधार कार्ड क्या है? (What is aadhar card?)

दोस्तों, बात आगे बढ़ाने से पहले यह जानना आवश्यक है कि आधार कार्ड क्या है? (What is aadhar card?) आपको बता दें कि आधार कार्ड भारत सरकार (government of India) द्वारा देश के नागरिकों (citizens) के लिए जारी एक पहचान प्रमाण पत्र (identity proof) है। यह मूल रूप से 12 अंकों की एक यूनिक आईडी (unique Id) है, जो किसी भी व्यक्ति की पहचान के रूप में काम करती है।

यह उसकी बायोमीट्रिक (biometric,) के साथ ही पते एवं जन्म तिथि का प्रमाण (address and date of birth proof) भी होता है। आधार कार्ड बनाने की एक निर्धारित प्रक्रिया (process) है, भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य किया गया है।

इसमें आयु अथवा लिंग (age and gender) संबंधी कोई बाध्यता नहीं रखी गई है। सरकार इन दिनों आधार कार्ड के आधार पर ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाती है।

शादी के बाद आधार कार्ड में पते में परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

शादी के बाद आधार कार्ड में महिला का नाम/पता बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? (What are the necessary documents to change the address on aadhar card after marriage?)

इनमें से कोई भी एक दस्तावेज-

  • आवेदक का मैरिज रजिस्ट्रार (marriage registrar) द्वारा जारी विवाह प्रमाण पत्र यानी मैरिज सर्टिफिकेट (marriage certificate)।
  • पासपोर्ट (passport)
  • पैनकार्ड (PAN card)
  • वोटर आईडी (voter ID)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (driving licence)
  • मनरेगा जाॅब कार्ड (mnrega job card)
  • राशन कार्ड (ration card)
  • पीडीएस फोटो कार्ड (PDS photo card)
  • सरकारी फोटो आईडी (government photo id)
  • पेंशनर फोटो आईडी (pensioner photo id)
  • आर्म्स लाइसेंस (arms license)
  • फोटो क्रेडिट कार्ड (photo credit card)
  • सर्विस फोटो आईडी (service photo id)
  • पीएसयू की ओर से जारी आईडी कार्ड (Id card issued by PSU)
  • फोटो एटीएम कार्ड (photo ATM card)
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान की ओर से जारी फोटो आईडी (photo id issued by recognised educational institute)
  • सीजीएचएस फोटो कार्ड (CGHS photo card)
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो आईडी (freedom fighter photo id)
  • किसान फोटो पासबुक (farmer photo passbook)
  • राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी विकलांगता पहचान पत्र (disability certificate issued by state/central government)
  • राजपत्रित अधिकारी अथवा तहसीलदार द्वार जारी फोटो आईडी (photo id issued by a gazetted officer)
  • नाम, पते के साथ डाक विभाग की फोटो आईडी (post office photo id with name and address)

शादी के बाद आधार कार्ड के पते में आनलाइन बदलाव कैसे कराएं? (How to change address on aadhar card online after marriage?)

मित्रों, इन दिनों आनलाइन (online) का जमाना है। हर कोई घर बैठे मिनटों में अपने कई कार्य करने में सक्षम है। यदि आप भी शादी के बाद पते में बदलाव आनलाइन कराना चाहते हैं तो इसे घर बैठे आराम से कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया (process) इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको यूआईडीएआई (UIDAI) के आधिकारिक पोर्टल uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • पोर्टल के होम पेज (home page) पर आपको आधार अपडेट (aadhar update) का आप्शन दिखेगा।
  • यहां आपको update your address online के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज (New page) खुल जाएगा। यहां आखिर में आपको to submit your update/correction request please click here लिखा दिखेगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपसे आपका आधार कार्ड नंबर (aadhar card number) दर्ज करने के साथ ही कैप्चा वेरिफिकेशन कोड (captcha verification code) फिल करने को कहा जाएगा।
  • इतना करने के पश्चात आपके मोबाइल फोन (mobile phone) पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
  • बाक्स में ओटीपी दर्ज करते ही आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फार्म (registration form) खुल जाएगा।
  • आपको इसमें फार्म में मांगी गई सारी जानकारी (details) सही सही भरें।
  • इसके पश्चात सबमिट आधार नाम/पता परिवर्तन (submit aadhar name/address update) के आप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां अपना नाम (Name), पता (address), नंबर (number) आदि दर्ज करें।
  • इसके बाद अपना आईडी प्रूफ एवं एड्रेस प्रूफ (id proof and address proof) अपलोड (upload) करें।
  • इतना करने के पश्चात अथारिटी की ओर से आपको प्रूफ के तौर पर आपका रिक्वेस्ट नंबर (request number) दिया जाएगा।
  • इस रिक्वेस्ट नंबर के जरिए आप कभी भी अपने पते परिवर्तन का स्टेटस (status) पता कर सकते हैं।
  • कार्ड अपडेट (card update) हो जाने के बाद इसे यूआईएडीआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट (official website) से डाउनलोड (download) कर सकते हैं।

शादी के बाद आधार कार्ड में पते में परिवर्तन आफलाइन कैसे कराएं? (How to change your address offline on aadhar card after marriage?)

दोस्तों,अभी भी बहुत से लोग इंटरनेट की सुविधा से दूर हैं अथवा इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहते। वे आफलाइन प्रक्रिया को ही अपनाने में सहूलियत समझते हैं। ऐसे लोगों को शादी के बाद आधार कार्ड पर पता चेंज कराने के लिए यह कदम उठाने होंगे-

  • यूआईडीएआई (UIDAI) के पोर्टल पर जाकर अपडेट रिक्वेस्ट बाई पोस्ट (update request by post) पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात संबंधित फार्म डाउनलोड (form download) कर इसका प्रिंट (print) निकालकर इसमें मांगी गई सारी जानकारी सही-सही भरें।
  • अब फार्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों (necessary documents) की फोटो कापी (photo copy) निकाल इन्हें सेल्फ अटैस्टेड (self attested) कर फार्म के साथ अटैच (attach) कर दें।
  • इसके पश्चात इस फार्म को मय दस्तावेज यूआईडीएआई के पते पर भेज दें।
  • आवेदन करने के करीब दो सप्ताह पश्चात आपका कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

आधार कार्ड में शादी के पश्चात नाम/पता अपडेट करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें? (What things to be kept in mind while changing/updating the address on aadhar card after marriage?)

मित्रों, आपने देखा कि आधार कार्ड में शादी के पश्चात नाम/पता परिवर्तन कराने संबंधी प्रक्रिया बेहद आसान है। यदि आप भी शादी के बाद अपना नाम/पता अपडेट करा रहे हैं, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा-

  • आवेदन करते समय अपना सही नाम और पता दें।
  • नाम/पते में बदलाव की रिक्वेस्ट के साथ संबंधित प्रूफ (related proof) जैसे मैरिज सर्टिफिकेट एवं एक अन्य दस्तावेज, जिसकी सूची हमने आपको ऊपर दी है, अवश्य लगाएं।
  • नाम/पते में बदलाव कि प्रक्रिया में अधिकतम तीन माह यानी 90 दिन का समय लग सकता है।
  • आप अपना विवरण अपनी स्थानीय भाषा अथवा अंग्रेजी में भर सकते हैं।
  • शादी के बाद पते में परिवर्तन का रिक्वेस्ट नंबर (request number) अपने पास भविष्य के संदर्भ (future reference) के लिए सुरक्षित रखें।
  • यदि आपका फोन आधार में रजिस्टर्ड (registered) नहीं है तो आप विवाह पश्चात् नाम/पता परिवर्तित करने के लिए आफलाइन तरीके का आप्शन चुनें।
  • फार्म में जो भी ब्योरा मांगा गया हो, उनमें से कोई भी अधूरा न छोड़ें।

यदि शादी के पश्चात आधार कार्ड के पते में बदलाव नहीं कराते तो क्या होता है? (What If you don’t change your address in aadhar card after marriage?)

  • आधार कार्ड अपडेट न होने पर संबंधित व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। क्योंकि दस्तावेज वेरिफिकेशन नहीं हो पाता।
  • आधार कार्ड में यदि पते को अपडेट नहीं किया जाता तो बहुत से दस्तावेज आपके सही ठिकाने तक नहीं पहुंच पाते।
  • आप यदि आधार कार्ड को कहीं अपने पते के प्रमाण के तौर पर पेश कर रहे हैं तो आपके लिए मुश्किल होती है।

आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराकर पीवीसी कार्ड भी आर्डर कर सकते हैं (one can order PVC card after updating address on aadhar card)

यदि आप आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने जा रहे हैं तो याद रखें कि आपके पास पीवीसी कार्ड (PVC card) आर्डर करने का भी आप्शन है। अब आप सोच रहे होंगे दोस्तों कि आखिर यह पीवीसी कार्ड क्या बला है? तो आपको बता दें कि यह यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा लांच की गई सर्विस है।

इसमें आधार कार्ड धारक को उसके आधार कार्ड की डिटेल पीवीसी कार्ड पर प्रिंट कराने की सुविधा मिलती है। इस कार्ड में कई सिक्योरिटी फीचर (security features) होते हैं, जो कार्ड को और अधिक सुरक्षित बनाते हैं, जैसे-सिक्योर क्यूआर कोड होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, घोस्ट इमेज, इश्यू डेट, प्रिंट डेट, आधार लोगो आदि।

आपको बता दें दोस्तों कि इस कार्ड को आनलाइन भी आर्डर (online order) किया जा सकता है। इसके लिए यूआईडीएआई (UIDAI) यानी यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया (unique identification authority of India) केवल 50 रुपए की फीस वसूलता है। इस कार्ड को आर्डर करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले यूआईडीएआई की आफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • यहां आर्डर पीवीसी आधार कार्ड (order PVC aadhar card) के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब दिए गए बाक्स में 12 डिजिट (digits) का आधार कार्ड नंबर (aadhar card number) दर्ज करें।
  • अब सिक्योरिटी कोड (security code) दर्ज करें।
  • इसके पश्चात रिक्वेस्ट ओटीपी (request OTP) के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (registered mobile number) पर एक ओटीपी आ जाएगा। इसे स्क्रीन पर दिख रहे बाक्स में दर्ज करें।
  • terms and conditions के चेक बाक्स पर क्लिक करें।
  • ओटीपी वेरिफिकेशन (OTP verification) के लिए सबमिट (submit) के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अगली स्क्रीन पर आवेदक नागरिक की आधार डिटेल्स (aadhar details) दिखेंगी। री प्रिंट (reprint) के लिए आर्डर से पूर्व इसका वेरिफिकेशन करें।
  • इसके पश्चात मेक पेमेंट (make payment) के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको पेमेंट गेटवे पेज (payment gateway page) पर रि-डायरेक्ट (redirect) कर दिया जाएगा, जहां आपके सामने कई पेमेंट विकल्प (payment options) उपलब्ध होंगे। जैसे-क्रेडिट कार्ड (credit card), डेबिट कार्ड (debit card), नेटबैंकिंग (net banking) एवं यूपीआई (UPI)।
  • इनमें से अपनी सुविधानुसार कोई भी आप्शन चुनें। सफल भुगतान के पश्चात रसीद जेनरेट (receipt generate) हो जाएगी, जिस पर डिजिटल सिग्नेचर (digital signature) होंगे। इसे पीडीएफ फार्मेट (PDF format) में भी डाउनलोड (download) किया जा सकता है।
  • आवेदक के मोबाइल नंबर पर एसएमएस (SMS) के जरिए उसका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (service request number) भेज दिया जाएगा, इसका इस्तेमाल वह भविष्य में अपनी रिक्वेस्ट ट्रैक (request track) करने के लिए कर सकता है।
  • इस प्रकार आवदेन प्रक्रिया (apply process) पूरी हो जाएगी। पांच कार्य दिवसों के भीतर आपके द्वारा दिए गए पते पर आपका आधार पीवीसी कार्ड (PVC card) भेज दिया जाएगा।

शादी के बाद आधार कार्ड के पते में परिवर्तन कराने को आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?

इसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट के साथ आपको पोस्ट में बताई गई सूची में से कोई दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

शादी के बाद आधार कार्ड के पते में परिवर्तन क्यों आवश्यक है?

ऐसा इसलिए आवश्यक है क्योंकि आम तौर पर शादी के पश्चात पता बदल जाता है। ऐसे में एड्रेस वेरिफिकेशन की दिक्कत न आए इसे देखते हुए इसे अपडेट कराना आवश्यक है।

शादी के बाद आधार कार्ड के पते में परिवर्तन कराने की प्रक्रिया आनलाइन है या आफलाइन?

आप दोनों में से कोई भी तरीका शादी के बाद आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

शादी के बाद आधार कार्ड में पते का बदलाव कराने की क्या प्रक्रिया है?

इस प्रक्रिया के बारे में हमने आपको ऊपर पोस्ट में बताया है। आप वहां से देख सकते हैं।

किसी व्यक्ति के लिए आधार कार्ड क्यों आवश्यक है?

यह उसकी पहचान का प्रमाण है। इसके जरिए उसे 12 अंकों की एक यूनिक आईडी प्राप्त होती है।

दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से शादी के बाद आधार कार्ड में पते में परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उम्मीद है कि पोस्ट में दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई सवाल है तो उसे बेहिचक हमें लिख भेजें। इसके लिए आपका नीचे दिए गए कमेंट बाक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं का स्वागत है। ।।धन्यवाद।।

——————

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment