पत्नी का आधार कार्ड कैसे बनवाएं? | Wife ka Aadhar Card Online Kaise Banaye?

|| पत्नी का आधार कार्ड कैसे बनवाएं, how to make wife’s aadhar card, कैसे शादी के बाद आधार कार्ड में पता बदलने के लिए, पत्नी आधार कार्ड के लिए पति का पता सबूत, आधार कार्ड में पते में परिवर्तन के लिए आवश्यक दस्तावेज, 2024 में आधार कार्ड कैसे बनवाएं? ||

बहुत से लोगों ने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा बहुत देखने को मिलता है। युवतियां तो इस बात का इंतजार करती हैं कि शादी के पश्चात वे अपने घर जाकर ही अपना आधार कार्ड बनवा लेंगी। इस तरह के बहुत से केसेज में शादी के बाद पति अपनी पत्नी का आधार कार्ड बनवाते हैं।

यदि आप अपनी पत्नी का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं अथवा आपकी पहचान में ऐसा कोई व्यक्ति है, जिसकी नई शादी हुई है एवं वह अपनी पत्नी का आधार कार्ड बनवाना चाहता है तो आज यह पोस्ट ऐसे ही लोगों के लिए है। हम आपको बताएंगे कि आप अपनी पत्नी का आधार कार्ड कैसे बनवाएं? इसकी क्या प्रक्रिया है? आइए, शुरू
करते हैं-

Contents show

पत्नी का आधार कार्ड बनवाना क्यों आवश्यक है? (why it is necessary to make aadhar card of wife)

दोस्तों, सबसे पहले आपको इस सवाल का जवाब देते हैं कि पत्नी का आधार कार्ड बनवाना क्यों आवश्यक है? दरअसल, इन दिनों बहुत सी ऐसी सरकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ लेने के लिए पूरे परिवार का आधार कार्ड प्रस्तुत करना आवश्यक होता है।

ऐसे में पत्नी का आधार कार्ड न होने से कोई भी पति इस लाभ से वंचित हो सकता है। इसके अतिरिक्त बैंक खाता खुलवाने, जमीन की खरीद-बिक्री समेत अन्य कई औपचारिक कार्यों में भी पत्नी के आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है।

पत्नी का आधार कार्ड कैसे बनवाएं? How To Make Aadhar Card Of Wife?

पत्नी का आधार कार्ड कैसे बनवाएं? | Wife ka Aadhar Card Online Kaise Banaye?

मित्रों, अब आते हैं इस सवाल पर कि पत्नी का आधार कार्ड कैसे बनवाएं? आपको बता दें कि यदि आप घर बैठे पत्नी के आधार कार्ड के लिए आवेदन (apply) करना चाहते हैं तो आपको पत्नी का आधार कार्ड बनवाने के लिए दो चरणों से गुजरना होगा-

आधार कार्ड के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?

इसमें आपको अपने स्मार्ट मोबाइल फोन से पत्नी एवं अपना व्यक्तिगत ब्योरा (personal details) सबमिट करना होता है। आप अपने आधार कार्ड एवं पत्नी के जन्म तिथि प्रमाण पत्र के साथ यह चरण आसानी से पूरा कर सकते हैं।

आधार कार्ड के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की पहले चरण की प्रक्रिया आप फोन से इस प्रकार कर सकते हैं-

Total Time: 15 minutes

यूआईडीएआई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ –

Wife ka Aadhar Card Online Kaise Banaye 2

सबसे पहले आपको यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज (home page) खुल जाएगा। होम पेज पर get aadhar सेक्शन में जाना होगा। इस पर क्लिक करके अब आपके सामने book appointment का विकल्प खुल जाएगा। आपको यहां proceed to book appointment के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

लोकेशन सेलेक्ट क्लीक करें –

Wife ka Aadhar Card Online Kaise Banaye 1

अब आपके सामने next पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको अपनी नजदीकी लोकेशन सेलेक्ट करना होगा।

मोबाइल नंबर भरें –

Wife ka Aadhar Card Online Kaise Banaye 4

आपको यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (mobile number) एवं कैप्चा बाक्स में कैप्चा (captcha) दर्ज करना होगा। अब आपको मोबाइल वेरिफिकेशन के लिए के लिए send OTP के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

OTP वेरीफाई करें –

Wife ka Aadhar Card Online Kaise Banaye 5

अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को बाक्स में दर्ज करें। एवं submit के आप्शन पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने next पेज खुल जाएगा।

New Enrollment फॉर्म भरें

Wife ka Aadhar Card Online Kaise Banaye 3

यहां आपको new enrollment के विकल्प पर क्लिक करना होगा। यहां आपको अपनी पत्नी का नाम एवं जन्म तिथि (date of birth) दर्ज करनी होगी। इसके पश्चात आप फीमेल (female) के आप्शन पर क्लिक कर दें। अब save and proceed के आप्शन पर क्लिक करें।

पर्सनल इनफार्मेशन भरें –

अब आपके सामने पता (address) एवं कांटेक्ट डिटेल (contact details) दर्ज करने का आप्शन आएगा। यहां रिलेटिव्स डिटेल (relatives details) के विकल्प में आपको अपनी डिटेल दर्ज करनी होगी। कांटेक्ट डिटेल में अपनी पत्नी के वैध मोबाइल नंबर को दर्ज करें। अब जन्म तिथि के दस्तावेज को चुनें एवं save and proceed के विकल्प पर क्लिक कर दें।

Review And Submit आप्शन पर क्लीक करें –

इतना करने के पश्चात आपके सामने review and submit का आप्शन आएगा। यहां आपको आपका भरा फार्म दिखाई देगा। इसे अच्छी तरह जांच कर कि कोई गलत जानकारी न भरी गई हो, submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।

फीस पेमेंट करें –

अब आपको निर्धारित 50 रुपये की फीस ऑनलाइन पे करनी होगी। फीस भरने के लिए आप UPI, नेट बैंकिंग , एटीएम आदि का उपयोग कर सकतें हैं। इस प्रकार आपकी वाइफ का घर बैठे आनलाइन अपॉइंटमेंट [online appointment] हो जाएगा।

Estimated Cost: 50 INR

दूसरा चरण:

इसमें आपको पत्नी का बायोमेट्रिक ब्योरा (biometric data) दर्ज करना होगा। इसके लिए आपको अपनी पत्नी को साथ लेकर कुछ आवश्यक दस्तावेजों (documents) के साथ नजदीकी आधार सेंटर में लेकर जाना होगा, जहां उनका बायोमेट्रिक डाटा जैसे-फिंगर प्रिंट (finger print) दर्ज होगा एवं आइरिस स्कैन (iris scan) किया जाएगा।

दूसरे चरण की प्रक्रिया इस प्रकार से होगी-

  • आवेदन के बाद अब आपको एप्लिकेशन आईडी (application Id) डाउनलोड करके अपनी पत्नी के साथ अपने नजदीकी आधार सेंटर में जाना होगा।
  • यहां से आपके आनलाइन आवेदन को वेरिफाई (verify) करने के पश्चात आपकी पत्नी का बायोमेट्रिक डाटा जैसे फिंगर प्रिंट एवं आईरिस स्कैन किया जाएगा।
  • इतना करने के बाद आपकी पत्नी का आधार कार्ड फाॅर्म सबमिट कर दिया जाएगा।
  • अब यहां से आपको एक एक्नाॅलेजमेंट स्लिप (acknowledgement slip) दी जाएगी, जिसके आधार पर आप कभी भी अपनी पत्नी के आधार का status चेक कर सकते हैं।
  • नियमतः तीन माह यानी 90 दिन के भीतर यह आधार कार्ड आपके पते पर डिलीवर (deliever) कर दिया जाएगा।

घर बैठे आनलाइन आवेदन के पश्चात आधार सेंटर में किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

  • एप्लिकेशन आईडी (application Id)
  • पति का आधार कार्ड (husband’s aadhar card)
  • पत्नी का जन्म प्रमाण पत्र birth (certificate of wife)
  • पत्नी का वैध मोबाइल नंबर (wife’s valid mobile number)

पत्नी के आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?

दोस्तों, यदि आपने पत्नी का आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है एवं आप उसकी स्थिति जानना चाहते हैं तो ऐसा आसानी से कर सकते हैं। आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर भी इस स्टेटस को जांच सकते हैं। इसके लिए आपको इस प्रक्रिया को follow करना होगा-

  • सबसे पहले यूआईडीएआई के पोर्टल https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां आपको get aadhar सेक्शन में जाना होगा।
  • अब आपको check aadhar status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज पर आपको एक्नाॅलेजमेंट स्लिप (acknowledgement slip) पर लिखी एनरोलमेंट आईडी एवं तिथि दर्ज करनी होगी।
  • अब कैप्चा बाक्स में कैप्चा दर्ज करें।
  • यहां check status के option पर क्लिक करें।
  • आपकी पत्नी का आधार कार्ड status आपके सामने ओपन हो जाएगा।

शादी के बाद नाम बदला है तो आधार कार्ड पर नाम अपडेट कैसे करा सकते हैं?

बहुत सी महिलाएं शादी के बाद अपना नाम बदल लेती हैं। लेकिन आधार कार्ड में उनका पुराना नाम ही होता है। ऐसे में सरकार की ओर से उन्हें आधार कार्ड पर नाम अपडेट (update) कराने की सुविधा प्रदान की गई है। लेकिन इसके लिए उन्हें नाम परिवर्तन (name change) का प्रमाण (proof) पेश करना होगा।

शादी के बाद आधार पर नाम बदलवाने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए-

मोटे तौर पर शादी के बाद आधार कार्ड पर नाम बदलवाने के लिए निम्न दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होती है-

  • मैरिज रजिस्ट्रार की ओर से जारी मैरिज सर्टिफिकेट की ओरिजिनल काॅपी (original copy of marriage certificate)।
  • कानूनी रूप से स्वीकृत नाम परिवर्तन सर्टिफिकेट (legal proof of name change)।
  • किसी तहसीलदार अथवा राजपत्रित अधिकारी की ओर से उचित लेटरहेड पर जारी किया गया आवेदक की फोटो वाला पहचान-पत्र। (Photo issued by a gazetted officer)

शादी के बाद आधार कार्ड पर नाम बदलवाने की प्रक्रिया-

अब हम आपको शादी के बाद आधार कार्ड में नाम बदलवाने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे। यह प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • आप अपने नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर (enrollment center) पर जाएं।
  • यहां आधार प्रतिनिधि को अपना आधार नंबर दें।
  • आधार नामांकन फाॅर्म को ऊपर बताए गए दस्तावेजों के साथ आधार प्रतिनिधि के पास जमा कर दें।
  • आधार प्रतिनिधि वेरिफिकेशन (verification) के लिए आपका बायोमेट्रिक डाटा लेकर सभी जानकारी अपने पास दर्ज करता है।
  • दस्तावेजों को स्कैन करके मूल दस्तावेज आपको लौटा देता है।
  • प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आधार प्रतिनिधि आपको एक रसीद देता है। इसका इस्तेमाल करके अपना आधार अपडेट स्टेटस (update status) भी जान सकते हैं।
  • आखिर में बतौर फीस (fee) 50 रुपये चुकाएं।
  • इसके पश्चात आपका कार्ड 90 दिन के भीतर आपके द्वारा दर्ज कराए गए रजिस्टर्ड (registered) पते पर भेज दिया जाएगा।

पत्नी का आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

मित्रों, यदि आप चाहें तो अपनी पत्नी का आधार कार्ड अपने फोन में भी आनलाइन डाउनलोड (online download) कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह steps फाॅलो करने होंगे-

  • सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में यूआईडीएआई UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ ओपन करें।
  • इसके पश्चात होमपेज पर डाउनलोड आधार (download aadhar) के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने अगला पेज (next page) खुल जाएगा। आपको यहां फिर से डाउनलोड आधार के option पर क्लिक करना होगा।
  • यहां दिए गए बाॅक्स में आपको अपनी पत्नी का आधार नंबर एवं सिक्योरिटी कोड (security code) दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात send OTP के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • आपकी पत्नी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यह ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बाक्स (box) में दर्ज करें।
  • अब आपको वेरिफाई एंड डाउनलोड (verify and download) के आप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल फोन में आपकी पत्नी का आधार कार्ड पीडीएफ फाॅर्मेट (PDF format) में डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस फाइल को एक पासवर्ड (password) के माध्यम से ओपन किया जा सकेगा, जिसकी जानकारी फाइल में ही होगी।

यदि कोई आधार प्रतिनिधि अधिक फीस मांगे तो क्या करें-

यदि कोई आधार प्रतिनिधि निर्धारित शुल्क से अधिक मांगता है तो आप उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको यूआईडीएआई के कस्टमर केयर नंबर (customer care number) 1947 पर काॅल करना होगा एवं अपनी शिकायत संबंधित प्रतिनिधि के पास दर्ज करानी होगी। संबंधित प्रतिनिधि के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

यदि नाम, पते में बदलाव हुआ है तो आधार कार्ड अपडेट कैसे करें?

इन दिनों 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या (special identification number) वाला आधार कार्ड हर किसी के लिए हर जगह आवश्यक सा हो गया है। आपको घर खरीदना हो, बैंक खाता खुलवाना हो, कहीं नौकरी पर जाना हो, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना हो, हर जगह आधार कार्ड दिखाना आवश्यक कर दिया गया है।

इसके बावजूद कई लोग नाम, पते में बदलाव होने पर इसे अपडेट करने की जहमत नहीं उठाते। यदि आप भी आधार कार्ड को लेकर इसी प्रकार की लापरवाही बरत रहे हैं तो संभल जाएं। मसलन आपकी बहुत पुरानी फोटो आधार कार्ड पर लगी है अथवा आपके पते में बदलाव हुआ है तो इसे तुरंत अपडेट कराएं।

फोटो अपडेट कराने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर एक साधारण सी प्रक्रिया का पालन करना होगा। वह बायोमेट्रिक डाटा लेकर आपके आधार कार्ड को अपडेट कर देंगे। वहीं, पता अपडेट कराने के लिए आपको नए पते का प्रूफ देना होगा। आपको बता दें कि बहुत से लोग आधार की अहमियत को समझते हुए नवजात शिशुओं तक का आधार कार्ड बनवा रहे हैं, ताकि उन्हें आगे चलकर किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

पत्नी का आधार कार्ड बनवाना क्यों आवश्यक है?

विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, बैंक खाता आदि खुलवाने के लिए पत्नी का आधार कार्ड बनवाना आवश्यक है।

पत्नी का आधार कार्ड बनवाने की क्या प्रक्रिया है?

पत्नी का आधार कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है। आप घर बैठे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बाद में नजदीकी आधार सेंटर जाकर बायोमेट्रिक डाटा रिकार्ड करा सकते हैं।

क्या घर बैठे आधार कार्ड के लिए आवेदन करना संभव है?

जी हां, आप घर बैठे अपने स्मार्ट मोबाइल फोन एवं इंटरनेट कनेक्शन के जरिए आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। किंतु बायोमेट्रिक डाटा दर्ज कराने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा।

पत्नी के आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?

यूआईडीएआई पोर्टल पर आधार सेंटर की ओर से प्रदान की गई एक्नाॅलेजमेंट स्लिप का नंबर डालकर आधार कार्ड का स्टेटस चेक किया जा सकता है।

क्या आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए कोई शुल्क लिया जाता है?

जी हां, इसके लिए सरकार की ओर से 50 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है।

क्या घर बैठे आधार कार्ड डाउनलोड भी किया जा सकता है?

जी हां, यूआईडीएआई पोर्टल पर आधार कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। इसे मोबाइल फोन में पीडीएफ फाॅर्मेट में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे एक पासवर्ड की मदद से खोला जा सकेगा।

क्या शादी के बाद आधार कार्ड पर नाम बदलवाना भी संभव है?

जी हां, सरकार ने शादी के बाद आधार कार्ड पर नाम बदलवाने की सुविधा भी मुहैया कराई है।

विवाह के बाद आधार पर नाम बदलवाने के लिए इसके लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

विवाह के बाद आधार पर नाम बदलवाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट की ओरिजिनल काॅपी, कानूनी तौर पर नाम बदलने का सुबूत एवं किसी राजपत्रित अधिकारी की ओर से जारी उचित लेटरहेड पर फोटो आईडी की आवश्यकता पड़ेगी।

यदि कोई आधार प्रतिनिधि आपसे निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे की मांग करता है तो आप क्या कर सकते हैं?

यदि कोई आधार प्रतिनिधि आपसे निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे की मांग करता है तो आप 1947 पर काॅल करके आधार के ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के पास शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

दोस्तों, हमने आपको पत्नी का आधार कार्ड कैसे बनवाएं, इस संबंध में जानकारी दी। आप पोस्ट में बताई गई प्रक्रिया का पालन कर घर बैठे पत्नी के आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आप ऐसे ही किसी महत्वपूर्ण विषय पर कोई पोस्ट चाहते हैं तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके अवगत करा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।

————————————–

प्रवेश
प्रवेश
मास मीडिया क्षेत्र में अपनी 15+ लंबी यात्रा में प्रवेश कुमारी कई प्रकाशनों से जुड़ी हैं। उनके पास जनसंचार और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री है। वह गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से वाणिज्य में मास्टर भी हैं। उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से व्यक्तिगत प्रबंधन और औद्योगिक संबंधों में डिप्लोमा भी किया है। उन्हें यात्रा और ट्रेकिंग में बहुत रुचि है। वह वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करती हैं। अब तक उनके नाम से 6 हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
[fluentform id="3"]