|| वाईफाई का बिज़नेस कैसे करें? | WiFi ka business kaise kare | WiFi business ideas in Hindi | WiFi business karne ke liye tarike | WiFi ka business kyu kare in Hindi | WiFi ke business ke liye market research kaise kare | (WiFi ke business ki marketing kaise kare ||
WiFi ka business kaise kare :- दोस्तों, आपको क्या लगता है कि आज के समय में मनुष्य की सबसे बड़ी जरुरत क्या है? यदि आप कहेंगे भोजन, जल, वायु इत्यादि तो आप अवश्य ही गलत सिद्ध (WiFi business ideas in Hindi) होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बिना भोजन किये या जल पिए वह फिर भी कुछ घंटे, कुछ दिन रह लेंगे या फिर कुछ मिनट के लिए अपनी सांस को भी रोक लेंगे लेकिन यदि आपने उनका इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिया तो सच में उनकी दिल की धड़कन रुक जाएगी। आज के समय में इंटरनेट ही मनुष्य की सबसे बड़ी जरुरत बन गया है।
अब इसके बिना जिए भी तो कैसे जिया जाए क्योंकि इंटरनेट ने हमें अपने आप पर बहुत हद्द तक निर्भर कर लिया है। आज के समय में लगभग हर काम इंटरनेट की सहायता से किया जा सकता है और या यूँ कहें कि बिना इंटरनेट के किसी काम को करने में बहुत ज्यादा दिक्कत आती है या परिश्रम अधिक करना पड़ता (WiFi ka business kaise shuru kare) है। अब सभी लोग मोबाइल पर इंटरनेट का तो इस्तेमाल करते ही हैं और इसके लिए तरह तरह के डाटा पैक अपने सिम कार्ड पर करवा कर रखते हैं लेकिन यही पर्याप्त नहीं होता है।
बहुत से लोगों के या अधिकतर हर किसी घर में वाईफाई का कनेक्शन करवाया ही जाता है और यह जरुरी भी होता है। मोबाइल में डाटा सीमित रूप में मिलता है जबकि वाईफाई लगवाने पर हम अपने घर में असीमित डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं और वो भी घर के सभी सदस्य इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में वाईफाई का बिज़नेस किया जाना बहुत ही उत्तम उपाय है और आज के समय में इसकी बहुत महत्ता भी (WiFi business kaise kare) है। इसलिए यदि आप भी वाईफाई का बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो आज के इस लेख में हम आपके साथ इसी विषय पर ही चर्चा करने वाले हैं।
वाईफाई का बिज़नेस कैसे करें? (WiFi ka business kaise kare)
यह तो आपने ऊपर ही जान लिया कि आज के दौर में इंटरनेट मनुष्य की जरुरत बन गया है और बिना इसके किसी भी काम को किया जाना लगभग असंभव सा ही होता है। अब व्यक्ति यदि घर से बाहर निकलता है तो उस समय उसे मोबाइल डाटा की जरुरत पड़ती है किंतु जब वह अपने घर, कार्यालय या किसी भवन में होता है तब उसे वाईफाई की जरुरत पड़ती (WiFi ka business shuru karne ke tarike) है। मुख्य तौर पर लोगों के द्वारा अपने घरों या कंपनियों में वाईफाई की सुविधा निश्चित तौर पर ली जाती है।
ऐसे में आपको आज के समय में लगभग हर घर में वाईफाई लगा हुआ दिख जाएगा क्योंकि इसके बिना गुजरा होना असंभव सा ही होता है। वैसे भी आज के समय में बहुत से लोग अपने घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं जिसे हम वर्क फ्रॉम होम भी कह देते हैं। तो ऐसे में मोबाइल का डाटा काम करने में इतना मददगार नहीं होता है और ना ही उसकी इतनी स्पीड होती है और वह जल्दी समाप्त भी हो जाता (WiFi business karne ke liye tarike) है। इसलिए घर में काम करने या आनंद के लिए वाईफाई का लगवाया जाना बहुत ही जरुरी हो जाता है।
अब यह जरुरी नहीं कि हर व्यक्ति कंपनी का या बड़ी बड़ी नेटवर्क कंपनी का ही वाईफाई लगवाए या फिर उन कंपनियों की उस एरिया तक पहुँच हो। ऐसे में कई लोगों के द्वारा अपना खुद का वाईफाई का बिज़नेस किया जाता है और उनके द्वारा बड़े बड़े शहरों से लेकर छोटे छोटे शहरों तक में वाईफाई की सुविधा दी जाती है और वो भी निर्बंध रूप से। ऐसे में यदि आपको भी जल्द से जल्द अपना वाईफाई का बिज़नेस शुरू करना है तो आपको यह लेख पूरे ध्यान से व अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आपको वाईफाई का बिज़नेस शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी मिल सके।
वाईफाई क्या होता है? (WiFi kya hota hai)
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि आखिरकार यह वाईफाई होता क्या है और इसका काम क्या होता है। तो वाईफाई एक डिवाइस होता है जो कि इलेक्ट्रिसिटी पर काम करता है। कहने का मतलब यह हुआ कि यह एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जो तरंगों को पकड़ता है और उसकी सहायता से इंटरनेट का कनेक्शन प्रदान करता (WiFi kya hai Hindi) है। जिस प्रकार आपका मोबाइल है और वह सिम कार्ड के जरिये ऑपरेट होता है, ठीक उसी तरह वाईफाई में भी एक नंबर होता है जो इसको ऑपरेट करने के काम में आता है।
अब आपका प्रश्न यह होगा कि यह किस तरह की तरंगो का इस्तेमाल करता है तो उसका उत्तर है रेडियो तरंगे। यह तरंगे वही होती है जिसके माध्यम से हम पहले के ज़माने में रेडियो को ऑपरेट किया करते थे। अब बहुत जगह इसके लिए जमीन में ब्रॉडबैंड लाइन बिछायी होती है तो अब नए सिस्टम के रूप में खम्बे की सहायता से ही तार जोड़ दी जाती है और वाईफाई कनेक्शन सेटअप कर दिया जाता है।
वाईफाई का बिज़नेस क्यों करें? (WiFi ka business kyu kare in Hindi)
आपके मन में अवश्य ही यह प्रश्न भी आ रहा होगा कि जब वाईफाई के बिज़नेस में पहले से ही इतनी बड़ी बड़ी कंपनियां मौजूद है जैसे कि जिओ, एयरटेल, बीएसएनएल इत्यादि तो फिर उसमें आपकी दाल कैसे ही गल पायेगी। तो यदि आपको इस प्रश्न का उत्तर चाहिए तो आप किसी भी मेट्रो सिटी में चले जाइए और वहां जाकर देखिये। आपको स्वयं ही अपने प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा क्योंकि वहां आपको लोगों के घरो में ऐसे वाईफाई लगे हुए दिखेंगे जिनका संबंध किसी भी बड़ी नेटवर्क कंपनी से नहीं है।
अब ऐसा इसलिए है क्योंकि जो भी लोग वाईफाई का बिज़नेस कर रहे होते हैं वे ज्यादातर राज्य स्तर पर या भारत के स्तर पर उसे नहीं करते हैं बल्कि वे एक शहर में ही उसका बिज़नेस कर रहे होते हैं। इसलिए उनका एरिया सीमित होने के कारण वे अपने ग्राहकों को अच्छी गति का इंटरनेट प्रदान कर पाने में सक्षम होते हैं और उसका मूल्य भी कम होता है। अब यदि किसी व्यक्ति को कम मूल्य में ही अच्छी गति का इंटरनेट कनेक्शन मिल रहा है तो फिर वह क्यों ही किसी बड़ी नेटवर्क कंपनी को ज्यादा पैसे देकर कम गति वाला इंटरनेट कनेक्शन लेगा।
यही कारण है कि यदि आपको वाईफाई का बिज़नेस करना है तो आपको ज्यादा सोच विचार नहीं करना चाहिए और जल्द से जल्द इस तरह के बिज़नेस में कूद जाना चाहिए। वहीं आप यह भी जान लें कि खुद का वाईफाई का बिज़नेस करने के लिए यह जरुरी नहीं कि आप मेट्रो सिटी का ही रुख करें बल्कि आप छोटे से लेकर मध्यम दर्जे के शहरों में भी इसका बिज़नेस शुरू कर बहुत सारा पैसा कमा पाने में सक्षम हो सकते हैं।
वाईफाई का बिज़नेस करने के लिए मार्केट रिसर्च (WiFi ke business ke liye market research kaise kare)
अब आपने ऊपर यह तो जान लिया कि किसी भी शहर में वाईफाई का बिज़नेस करना बहुत ही सरल होता है और लाभदायक भी क्योंकि इसकी जरुरत हर किसी को होती है लेकिन आपको फिर भी प्रॉपर तरीके से मार्केट रिसर्च कर लेनी चाहिए ताकि बाद में चल कर किसी तरह की दिक्कत ना हो। इसके लिए आपको यह देखना होगा कि आपके शहर में कितने लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं, कितने के घरों में पहले से ही वाईफाई का कनेक्शन है और कितने और लोगों को इसकी जरुरत पड़ सकती है (WiFi business market research in Hindi) इत्यादि।
इससे आपको अपना वाईफाई का बिज़नेस शुरू करने और उसकी एक बेहतर योजना बनाने में मदद मिल सकती है। इसलिए यह बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाता है कि आप पहले अच्छे से मार्केट रिसर्च कर लें और उसके बाद ही अपने वाईफाई के बिज़नेस की प्लानिंग करें।
वाईफाई का बिज़नेस शुरू करने का बिज़नेस प्लान बनाना (WiFi ke business ke liye plan kaise banaye)
अब हम बात करते हैं वाईफाई का बिज़नेस शुरू करने के लिए एक प्रॉपर प्लान बनाए जाने की जिसे हम बिज़नेस प्लान भी कह सकते हैं। तो इसके लिए आपको यह देखना होगा की आप किस कंपनी के साथ वाईफाई का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं और उनके क्या कुछ नियम व शर्तें बनाए गए हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यह जरुरी नहीं है की आपको खुद का ही वाईफाई का सेटअप करना हो बल्कि आप किसी बड़ी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी भी अपने शहर में लेकर उसके तहत वाईफाई का बिज़नेस करना शुरू कर सकते (WiFi business planning in Hindi) हैं।
वहीं यदि आप पूर्ण रूप से खुद का ही वाईफाई का बिज़नेस शुरू करने वाले हैं तो उसके लिए आपको उसका लाइसेंस लेने की प्लानिंग करना, ऑफिस को सेटअप करना, लोगों को काम पर रखना, सब डिवाइस को खरीदना, उसके लिए अन्य सामान को खरीदना, इत्यादि सभी की प्रॉपर तरीके से प्लानिंग करनी होगी। इसलिए यह बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आप सब कुछ प्लान के अनुसार ही करें और उसी दिशा में ही आगे बढ़ें।
वाईफाई का बिज़नेस करने के लिए आवश्यक लाइसेंस को लेना (WiFi ke business ke liye licence kaise le)
वाईफाई का बिज़नेस करना है तो उसके लिए आपको भारत सरकार से उसके लिए लाइसेंस लेना होगा। यह लाइसेंस आपको आईटी मंत्रालय देगा और उसके बाद ही आप वाईफाई का बिज़नेस शुरू कर पाने में सक्षम (WiFi business license in Hindi) होंगे। आईटी मंत्रालय के द्वारा आपको लाइसेंस देने से पूर्ण आपसे वाईफाई के बिज़नेस के बारे में समूची जानकारी मांगी जाएगी और उससे संबंधित सभी तरह के डाक्यूमेंट्स को भी सबमिट करवाने को कहा जाएगा। इसलिए आपको अपनी तैयारी पहले से ही पूरी कर लेनी चाहिए।
इसके लिए जो जो बिज़नेस डाक्यूमेंट्स जरुरी होते हैं, वह सब तैयार रखें और वाईफाई का बिज़नेस आप किस तरह से करने वाले हैं, उसका पूरा बिज़नेस प्लान भी आप आईटी मंत्रालय के सामने रखें। यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो आपको वाईफाई का बिज़नेस करने के लिए लाइसेंस मिल जाएगा और आपको इंटरनेट भी प्रदान कर दिया जाएगा।
- नारियल का बिजनेस कैसे शुरू करें? | लागत, मुनाफ़ा व बिजनेस के प्रकार | Nariyal ka business kaise kare
वाईफाई के बिज़नेस का एक नाम रखना (WiFi ke business ka name kaise rakhe)
आप जिस भी कंपनी का वाईफाई इस्तेमाल करते हैं, उन सभी का एक नाम अवश्य होता है और यही नाम उस वाईफाई की पहचान भी होती है। ऐसे में यदि आपको भी अपना खुद का वाईफाई का बिज़नेस शुरू करना है तो आपको उसे एक अच्छा सा नाम देना होगा। आपका काम केवल वाईफाई के बिज़नेस को नाम देने तक ही सीमित नहीं होगा बल्कि आपको उस नाम का पंजीकरण भी करवाना होगा ताकि कोई अन्य व्यक्ति उस नाम का गलत इस्तेमाल ना कर सके।
वाईफाई का बिज़नेस करने के लिए ऑफिस का सेटअप करना (WiFi ke business ke liye office ka setup kaise kare)
अब जब आप वाईफाई का बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो उसके लिए एक ऑफिस भी तो खोलना होगा। साथ ही उस ऑफिस का पूरा सेटअप करना होगा ताकि आप वहीं बैठ कर आसानी से वाईफाई का काम कर सकें। यह जरुरी नहीं है कि आपके द्वारा खोला गया ऑफिस कोई बहुत ज्यादा बड़ा हो क्योंकि आपका मुख्य काम तो ऑफिस के बाहर लोगों के घरो में वाईफाई को सेटअप करने का ही होगा।
ऑफिस में बैठ कर तो आपको बस अपने सिस्टम पर सब चीजें मैनेज करनी होगी और काम बन जाएगा। यहाँ पर आपको वाईफाई को कैसे ठीक करना है, उसकी स्पीड कितनी है और उसके लिए और क्या कुछ किया जाना है, यह सब देखना होगा। साथ ही यदि किसी ग्राहक के वाईफाई में दिक्कत आ रही है या इंटरनेट नहीं चल रहा है तो वह भी आपको अपने ऑफिस में बैठ कर या उस ग्राहक के घर जाकर उस समस्या का समाधान करना होगा।
वाईफाई का बिज़नेस करने के लिए लोगों को काम पर रखना (WiFi ke business ke liye kitne log kaam par rakhe)
अब आपको ऐसे लोगों को अपने यहाँ काम पर रखना होगा जिन्हें टेक्निकल जानकारी हो और वे वाईफाई को अच्छे से समझते हो। उन्हें कंप्यूटर पर काम करना आना चाहिए और तकनीकी भाषा का भी उन्हें ज्ञान होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों के घरो में वाईफाई का सेटअप करने और उसे सुचारू रूप से चलाये रखने के लिए ऐसे एक्सपर्ट की जरुरत पड़ती ही है।
साथ ही आपको कुछ अन्य लोगों को भी काम पर रखना होगा जो निम्न स्तर का काम कर रहे होंगे। उदाहरण के तौर पर तार को लगाना, वाईफाई को जोड़ना, खम्बे पर काम करना इत्यादि। इसलिए आपको अपना वाईफाई का बिज़नेस करने के लिए दोनों तरह के लोगों को ही अपने यहाँ काम पर रखना होगा और तभी आपका बिज़नेस चल पाएगा।
वाईफाई के बिज़नेस में निवेश (WiFi business investment in Hindi)
अब यदि आप वाईफाई का बिज़नेस कर रहे हैं तो उसमें आपका कितना खर्चा हो सकता है, यह जानना भी तो आपका अधिकार है क्योंकि इसी के बलबूते ही तो आप योजना बना पाएंगे। वैसे तो इसको लेकर कोई आंकड़ा नहीं होता है क्योंकि यह व्यक्ति के द्वारा किस स्तर पर वाईफाई का बिज़नेस शुरू किया जा रहा है और उसका एरिया क्या है, इस पर निर्भर करता (WiFi ke business me kitni lagat aati hai) है।
फिर भी एक साधारण अनुमान के अनुसार यदि आपको वाईफाई का बिज़नेस करना ही है तो उसके लिए आपको कम से कम 30 से 50 लाख रुपए का निवेश करना ही पड़ेगा क्योंकि इससे कम तो आप वाईफाई का बिज़नेस कर ही नहीं सकते हैं। वहीं अधिकतम निवेश की बात की जाए तो वह 3 से 5 करोड़ तक भी पहुँच सकता है जो बड़े स्तर पर वाईफाई का बिज़नेस शुरू करने में अहम योगदान देता (WiFi business expense in Hindi) है।
वाईफाई के बिज़नेस की मार्केटिंग करना (WiFi ke business ki marketing kaise kare)
केवल वाईफाई का बिज़नेस शुरू कर देना ही पर्याप्त नहीं होता है और यह तब तक सफल नहीं होता है जब तक आप इसकी अच्छे से मार्केटिंग ना करें। अब लोगों को यही नहीं पता होगा कि उनके एरिया में आप भी वाईफाई का बिज़नेस करते हैं और वाईफाई की सुविधा देते हैं तो वे कैसे ही आपका इंटरनेट कनेक्शन ले पाएंगे। इसके लिए आपको अपने एरिया में अपने वाईफाई के बिज़नेस का प्रोमोशन सही तरीके से करना (WiFi business marketing strategy in Hindi) होगा। उसके लिए आपको लोगों के घरों के बाहर अपने वाईफाई के बिज़नेस का प्रचार करते हुए पोस्टर बंटवाने चाहिए।
साथ ही आप बड़े बड़े पोस्टर छपवा कर भी अपने शहर में लगवा सकते हैं। इसी के साथ यदि आपके यहाँ कोई कंपनी, कॉलेज इत्यादि है तो आप उसके बाहर निकल रहे छात्रों को भी अपने वाईफाई के पैंपलेट बाँट सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि जो भी प्रचार सामग्री आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें आपके वाईफाई के बिज़नेस के बारे में समूची जानकारी हो और उसमें महीने के, 3 महीने के इत्यादि सभी प्लान सपष्ट रूप से लिखे हुए हो।
वाईफाई का बिज़नेस कैसे करें – Related FAQs
प्रश्न: वाईफाई बिजनेस शुरू करने के लिए मुझे क्या चाहिए?
उत्तर: वाईफाई बिजनेस शुरू करने के लिए आपको जो कुछ भी चाहिए, उन सभी की जानकारी इस लेख में दी गयी है जिसे आपको पढ़ना चाहिए।
प्रश्न: क्या मैं अपना वाईफाई बेच सकता हूं?
उत्तर: हां, आप आसानी से अपना वाईफाई बेच सकते हैं।
प्रश्न: वाईफाई कितने पैसे का आता है?
उत्तर: एक अच्छा वाईफाई एक हज़ार रुपए तक में आ जाता है।
प्रश्न: वाईफाई का कितना पैसा है?
उत्तर: वाईफाई में आपने किस तरह का प्लान लिया है, उसी पर ही इसका पैसा निर्भर करता है।
इस तरह से आप अपना वाईफाई का बिज़नेस सफल तरीके से शुरू कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आपने वाईफाई का बिज़नेस शुरू करने के बारे में शुरू से लेकर अंत तक पूरी जानकारी ले ली है। अब भी यदि आपके मन में किसी तरह की शंका या प्रश्न रह गया है तो आप नीचे टिप्पणी करके हमसे पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।