विप्रो में जॉब कैसे पाएं? | शैक्षिक योग्यता, कार्य व सैलरी | Wipro me job kaise paye

|| विप्रो में जॉब कैसे पाएं? | Wipro me job kaise paye | Wipro company me naukri kaise paye | Wipro company me kya kaam hota hai | विप्रो में जॉब पाने के लिए क्या करें? (Wipro company me job pane ke liye kya kare | Wipro company job qualifications in Hindi | Wipro company me kitni salary milti hai ||

Wipro me job kaise paye, विप्रो भारत देश की सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 1945 में की गयी थी। तब से लेकर आज तक इस कंपनी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और लगातार आसमान की ऊँचाइयों तक पहुँचती रही। तब से लेकर आज तक यह कंपनी लाखों लोगों को रोजगार देने का काम कर चुकी है और एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के रूप में स्थापित हो चुकी है। जितनी बड़ी कंपनी उतने ही ज्यादा काम करने के (Wipro company me naukri kaise paye) क्षेत्र।

कहने का अर्थ यह हुआ कि विप्रो अवश्य ही सॉफ्टवेयर कंपनी है लेकिन यहाँ केवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही काम नहीं करते हैं बल्कि यहाँ पर अलग अलग पढ़ाई किये हुए लोग अलग अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को दिखाने का काम करते हैं और आगे बढ़ते (Wipro company me kya kaam hota hai) हैं। ऐसे में लगभग हर तरह की पढ़ाई किये हुए छात्र विप्रो में अपना करियर बना सकते हैं और बहुत अच्छा सैलरी पैकेज ले सकते हैं।

ऐसे में यदि आप भी विप्रो कंपनी में काम करने के इच्छुक हैं तो आपको एक सही दिशा में आगे बढ़ना होगा ताकि आपकी जल्द से जल्द विप्रो कंपनी में किसी ना किसी पद पर नौकरी लग सके। आज के इस लेख में हम आपके साथ विप्रो में जॉब कैसे पाएं और उसके लिए किस तरह की प्रक्रिया का पालन करना होता है, इसी के बारे में ही बात करने वाले (Wipro company ka head office keha hai) हैं। आज के इस लेख को पढ़ कर आपको विप्रो कंपनी में नौकरी करने के ऊपर पूरी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी। आइए जाने विप्रो कंपनी में नौकरी पाने के ऊपर पूरी जानकारी विस्तार से।

Contents show

विप्रो में जॉब कैसे पाएं? (Wipro me job kaise paye)

आज का यह लेख विप्रो कंपनी में नौकरी पाने के उद्देश्य से ही लिखा गया है जिसे पढ़ कर आपको यह आईडिया हो जाएगा कि आखिरकार किस तरह की प्रक्रिया का पालन करते हुए आपकी भी विप्रो कंपनी में नौकरी लग सकती है। हालाँकि विप्रो कंपनी एक बहुत ही बड़ी कंपनी है और इसमें जॉब करना हर किसी का सपना होता है और जिस भी व्यक्ति की विप्रो कंपनी में जॉब लग जाती है वह अपने आप को बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली समझता (Wipro company me job pane ka tarika) है।

Wipro me job kaise paye

फिर भी यदि आपको विप्रो कंपनी में जॉब पानी है तो उससे पहले आपको विप्रो कंपनी के बारे में मूलभूत जानकारी होनी आवश्यक है ताकि आपको उसमें नौकरी लेने में कोई परेशानी ना होने पाए। साथ ही विप्रो कंपनी में किस किस क्षेत्र में प्रमुख तौर पर जॉब लग सकती है, इसके बारे में भी जानकारी होना आवश्यक है। इसलिए आप हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख पूरे ध्यान के साथ पढ़िए ताकि कोई भी जानकारी अधूरी ना रहने पाए। आइए जाने किस तरह से आपकी विप्रो कंपनी में सपनों की नौकरी लग सकती (Wipro me job kaise paye) है।

विप्रो कंपनी के बारे में जानकारी (Wipro company ke bare mein jankari)

विप्रो एक सॉफ्टवेयर कंपनी है और विप्रो इसकी शोर्ट फॉर्म है। अब यदि हम विप्रो की फुल फॉर्म की बात करें तो उसे वेस्टर्न इंडियापाम रिफाइंड ऑयल्स लिमिटेड (Western India Palm Refined Oils Limited) कहा जाएगा। इसमें से सभी शब्दों के पहले अक्षरों को लेकर ही इसे विप्रो नाम दिया गया है और इसका यही नाम सर्वप्रचलित है। एक तरह से कहा जाए तो सभी लोग इसे इसके फुल नाम से नहीं बल्कि शोर्ट नाम से ही जानते हैं और हर जगह यही लिखा जाता (Wipro full form in Hindi) है।

विप्रो कंपनी की स्थापना अजीज प्रेमी के द्वारा वर्ष 1945 में की गयी थी और इस तरह से यह कंपनी सात दशक से भी अधिक पुरानी कंपनी है। विप्रो कंपनी का मुख्यालय देश के कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में स्थित (Wipro company ke bare mein bataye) है। इसके फाउंडर व वर्तमान चेयरमैन का नाम अजीज प्रेमजी ही है। वहीं ऋषभ प्रेमजी इसके उप चेयरमैन हैं। यह कंपनी मुख्य रूप से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी व कंसल्टिंग के नाम से जानी जाती है और यही इसके सर्विस सेक्टर भी (Wipro company ka malik kaun hai) हैं।

विप्रो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट (Wipro company official website)

अब यदि आप विप्रो कंपनी के बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप इनकी वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। विप्रो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट का पता https://www.wipro.com/ है। इस वेबसाइट पर क्लिक करने पर आपको विप्रो कंपनी के बारे में समूची जानकारी हो जाएगी और साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको इनकी वेबसाइट से जानने को मिलेगी। सीधे शब्दों में कहा जाए तो इस वेबसाइट पर आपको विप्रो कंपनी के भूत, वर्तमान व भविष्य तीनों के बारे में ही जानकारी जानने को मिल जाएगी।

विप्रो कंपनी में वर्तमान कर्मचारियों की संख्या (Wipro company me kitne employees hai)

अब यदि आप विप्रो कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों की वर्तमान संख्या के बारे में जानना चाहते हैं तो इसका आंकड़ा वर्ष 2021 तक का ही उपलब्ध है। वर्ष 2021 के आंकड़ों के अनुसार विप्रो कंपनी में तब तक 2,31,671 कर्मचारी काम कर रहे थे और इनकी संख्या अब के समय के अनुसार बढ़ी हुई ही होगी। अब यह सब कर्मचारी विप्रो कंपनी में अलग अलग क्षेत्रों में ही काम कर रहे होंगे और अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे होंगे। तो यदि आप भी विप्रो कंपनी में काम करने को इच्छुक हैं तो आपको भी इन कर्मचारियों में शामिल कर लिया जाएगा।

विप्रो में जॉब पाने के लिए क्या करें? (Wipro company me job pane ke liye kya kare)

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही कहा कि विप्रो कंपनी में नौकरी पाना कोई इतना सरल काम नहीं है और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी। बिना मेहनत किये इतनी बड़ी कंपनी में नौकरी लगना संभव नहीं है और इसके लिए शुरुआत से ही अपना लक्ष्य बना कर आगे बढ़ना होगा। स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो इसके लिए आपको अपने स्कूल के स्तर से ही कड़ी मेहनत करनी शुरू कर देनी होगी और तब जाकर कहीं आपकी विप्रो कंपनी में जॉब लग (Wipro company me job kaise milegi) पायेगी।

तो यदि आप वाकई में विप्रो कंपनी में नौकरी लेना चाहते हैं तो आपको अपनी दसवीं कक्षा के बाद से ही एक सही स्ट्रीम का चुनाव करना होगा जिसमें आपकी रुचि भी हो और दक्षता भी। अब यह जरुरी नहीं कि आप आगे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग ही करेंगे तभी आपकी विप्रो कंपनी में नौकरी लग पायेगी। आप चाहें तो विप्रो कंपनी में सेल्स, फाइनेंस, मैनेजमेंट इत्यादि किसी भी क्षेत्र में जा सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं। हालाँकि आपका लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए और आपको काम करने का कौशल (Wipro company me naukri kaise milegi) आना चाहिए।

इसलिए अपनी 11 वीं व 12 वीं कक्षा की पढ़ाई को पूरी करने के बाद और उसमें अच्छे अंक लाने के पश्चात आपको एक बढ़िया कॉलेज या यूनिवर्सिटी का चुनाव करना होगा और वहां से अपनी डिग्री अच्छे अंकों के साथ लेनी होगी। यदि आप कॉलेज से अच्छे अंकों के साथ पास हो जाते हैं और आपके कॉलेज का नाम भी अच्छा है तो आपकी शुरूआती तौर पर ही विप्रो कंपनी में नौकरी लग जाएगी और आपका करियर सेट हो (Wipro company me job pane ke tips in hindi) जाएगा। 

वहीं यदि ऐसा नहीं हो पाता है तो आप किसी अन्य कंपनी में नौकरी लें और वहां के अनुभव के आधार पर विप्रो कंपनी में निकल रही भर्ती के लिए आवेदन करें। इस बात का ध्यान रखें कि विप्रो कंपनी के द्वारा केवल और केवल आपके कौशल को ही आधार माना जाएगा और बाकि सब चीज़ें बाद में देखी जाएंगी। ऐसे में यदि आप अपना काम बेहतरी से करते हैं और आप बाकियों से अलग हैं तो आपको बिना किसी सोच विचार के विप्रो कंपनी में नौकरी दे दी जाएगी।

विप्रो में जॉब पाने के लिए पढ़ाई (Wipro company job qualifications in Hindi)

अब आपको यह भी जानना होगा कि यदि आपको विप्रो कंपनी में नौकरी लगनी है तो उसके लिए क्या कुछ पढ़ाई की जानी जरुरी होती है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि लगभग हर तरह की डिग्री लिए हुए लोगों के लिए विप्रो जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी में काम होता है और आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि कुछ डिग्री या कोर्स ऐसे होते हैं जिनकी मांग विप्रो कंपनी में हमेशा ही बनी रहती है और यदि आप यह डिग्री ले लेते हैं तो आपकी विप्रो कंपनी में नौकरी लगने की संभावना कहीं अधिक बढ़ जाती है।

तो यह डिग्री कौन कौन सी है जिसके तहत विप्रो कंपनी में जल्द से जल्द नौकरी ली जा सकती है? आइए जाने उनके बारे में:

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • हार्डवेयर इंजीनियरिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • बीकॉम
  • MBA
  • एकाउंट्स
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
  • आर्किटेक्चर इत्यादि।

विप्रो में काम करने के क्षेत्र (Wipro company job field in Hindi)

विप्रो कंपनी वैसे तो बहुत बड़ी है लेकिन इसने ब्रॉड वे में अपने यहाँ काम करने के कुछ क्षेत्र बताये हुए हैं जिनके तहत आप अपना आवेदन दे सकते हैं और उसमें नौकरी पा सकते हैं। तो इन सभी क्षेत्रों को मुख्य तौर पर आठ भागों में बांटा गया है और उसके तहत ही आपको विप्रो कंपनी में नौकरी मिल पायेगी। तो यह आठ क्षेत्र कौन कौन से हैं जिनके तहत आपकी विप्रो में जॉब लग सकती है? आइए जाने उनके नाम:

  • टेक्नोलॉजी
  • डिलीवरी
  • डिजिटल
  • कंसल्टिंग
  • सेल्स
  • डिजिटल ऑपरेशन व प्लेटफार्म
  • कॉर्पोरेट फंक्शन
  • अप्पिरियो

तो यह आठ क्षेत्र ऐसे हैं जिनके तहत विप्रो कंपनी अपने यहाँ भर्ती करती है। कोई भी व्यक्ति जो विप्रो कंपनी में नौकरी लेना चाहता है उसे इनमें से किसी एक में अपना आवेदन देना होता है और उसके बाद उसकी विप्रो में जॉब लग जाती है।

विप्रो में नौकरी कैसे मिलेगी? (Wipro me naukri kaise milegi)

अब जब आप विप्रो कंपनी में जॉब पाने के ऊपर इतनी जानकारी ले चुके हैं तो आपका अगला प्रश्न होगा कि आखिरकार किस प्रक्रिया के तहत आपकी विप्रो कंपनी में जॉब लग सकती है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि विप्रो कंपनी में जॉब लगने के तीन प्रमुख रास्ते होते हैं जिनके तहत आप विप्रो में जॉब पा सकते हैं। इसमें पहला रास्ता होता है अपने कॉलेज के द्वारा विप्रो कंपनी में सीधे नौकरी पा लेना और दूसरे रास्ते के तहत विप्रो के किसी कर्मचारी के द्वारा आपको रेफर किया जाना और तीसरे रास्ते के तहत उसके लिए खुद से आवेदन (Wipro me job kaise milegi) देना।

अब यह तीनों रास्ते पढ़ कर आपको थोड़ा बहुत तो आईडिया हो गया होगा कि विप्रो कंपनी में किस किस तरह से नौकरी ली जा सकती है। फिर भी हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता देते हैं ताकि आपके मन में किसी तरह की शंका ना रहने पाए। आइए जाने किस तरह से आपकी विप्रो कंपनी में नौकरी लग सकती है और उसके लिए आपको क्या कुछ करना (Wipro me naukri pane ke tarike) होगा।

विप्रो कंपनी में कॉलेज के जरिये जॉब लेना (Wipro company me college se job kaise le)

अब यदि आपने अपनी डिग्री लेने के लिए किसी ऐसे कॉलेज का चुनाव किया है जो बहुत बड़ा है और जहाँ पर प्लेसमेंट के लिए बड़ी बड़ी कंपनियां आती हैं तो अवश्य ही उनमें से एक कंपनी विप्रो भी हो सकती है। विप्रो कंपनी देश के कई बड़े कॉलेज में चौथे वर्ष में पढ़ रहे छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव चलाती है या इसे हम डिग्री का अंतिम वर्ष भी कह सकते हैं। उसमें उस कॉलेज के सभी चुने हुए छात्र बैठते हैं और जिन जिन को विप्रो कंपनी के द्वारा चुन लिया जाता है उनकी विप्रो में नौकरी लग जाती है।

तो यदि आप भी अपने कॉलेज के जरिये विप्रो कंपनी की प्लेसमेंट ड्राइव में बैठना चाहते हैं तो उसके लिए पहले से ही पूरी तैयारी करके रखें ताकि बाद में चल कर कोई समस्या ना होने पाए। जब आपके कॉलेज में विप्रो कंपनी हायरिंग के लिए आएगी तो आपको उसके लिए पूरी तैयारी के साथ इंटरव्यू आदि देना होगा। यदि आप सभी राउंड में पास हो जाते हैं तो आपको विप्रो के एक कर्मचारी के रूप में चुन लिया जाएगा।

विप्रो कंपनी में रेफरल के द्वारा जॉब पाना (Wipro company me referral se job le)

आपके स्कूल, कॉलेज या वर्क प्लेस के कई पुराने कर्मचारी या दोस्त होंगे जिनकी नौकरी विप्रो कंपनी में लग चुकी होगी। तो यदि वे वर्तमान समय में विप्रो कंपनी में काम कर रहे हैं तो आप उन्हें अपने आप को विप्रो में रेफर करने को कह सकते हैं। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन विप्रो कंपनी के द्वारा अपने वर्तमान कर्मचारियों के द्वारा रेफर किये गए लोगों को सबसे ज्यादा महत्ता दी जाती है और उनके चयनित होने की संभावना बढ़ जाती है।

अब रेफर करने का मतलब यह होता है कि विप्रो कंपनी का कोई कर्मचारी विप्रो कंपनी को यह परामर्श दे रहा है कि आप विप्रो में काम करने के लिए एक योग्य उमीदवार हो सकते हैं। फिर विप्रो कंपनी आपका इंटरव्यू लेती है और यदि आप उसमें चयनित हो जाते हैं या उस इंटरव्यू को पास कर लेते हैं तो आपको विप्रो कंपनी में जॉब लगने से कोई भी नहीं रोक सकता है।

विप्रो कंपनी में जॉब लेने के लिए आवेदन करना (Wipro company me job ke liye apply kare)

यह विप्रो कंपनी में नौकरी लगने का सबसे अंतिम पड़ाव होता है और इसका इस्तेमाल वे लोग करते हैं जिनके कॉलेज कैंपस में विप्रो कंपनी नहीं आती है या फिर जिनका कोई दोस्त या जानकार विप्रो में नौकरी नहीं कर रहा होता (Wipro company me job ke liye apply kaise kare) है। तो यदि आपको विप्रो कंपनी में सीधे जॉब के लिए आवेदन करना है तो उसके लिए सबसे पहले तो आपको इस https://careers.wipro.com/careers-home/ वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ पर विप्रो कंपनी में निकल रही भर्ती के बारे में समय समय पर अपडेट किया जाता रहता है।

यहाँ पर क्लिक करने के बाद आप हमारे द्वारा बताये गए आठ काम करने के क्षेत्र देख सकते हैं और उसमें से जिस भी क्षेत्र से संबंधित आपने डिग्री ली हुई है उसी पर क्लिक करें और उसमें निकल रही भर्तियों को देखें। इसमें जो भी पोस्ट आपको अपने अनुरूप लगे, उसी बटन पर क्लिक कर उसके लिए आवेदन कर दें। इसमें आपको अपनी निजी जानकारी सहित अपना रिज्यूमे सबमिट करने को कहा जाएगा और उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यदि आपका रिज्यूमे चुन लिया जाता है तो आपको विप्रो कंपनी की प्लेसमेंट ड्राइव में बैठने के लिए आमंत्रित किया जाएगा और इसके बारे में फोन कॉल के जरिये या मेल भेज कर सूचित कर दिया जाएगा। आप चाहे तो इस https://careers.wipro.com/opportunities/jobs लिंक पर क्लिक कर विप्रो कंपनी में निकल रही सभी तरह की जॉब्स के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं ताकि कोई भ्रम की स्थिति ना रहे।

विप्रो में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलेगी? (Wipro company me kitni salary milti hai)

आपको यह भी जानना होगा कि यदि आपकी विप्रो कंपनी में जॉब लग जाती है तो उसके तहत आपको मिलने वाली सैलरी कितनी तक हो सकती है। तो यहाँ हम आपको बता दें कि विप्रो कंपनी अपने कर्मचारियों को प्रति माह 20 हज़ार से लेकर 5 लाख रुपए तक देती है और यह पूर्ण रूप से आपकी दक्षता व अनुभव पर ही निर्भर करती (Wipro company salary in Hindi) है।

यहाँ हम यह कहना चाह रहे हैं कि आपने किस कॉलेज से पढ़ाई की है, किस विषय में पढ़ाई की है, आपके अंक कितने हैं, आपका अनुभव कितना है, इत्यादि कई कारकों को ध्यान में रखते हुए ही आपकी विप्रो कंपनी में जॉब लगेगी और उसी के अनुसार ही आपको सैलरी ऑफर होगी। तो इसके कई आधार होते हैं और वह आपको प्लेसमेंट ड्राइव में ही बता दिया जाएगा कि विप्रो फलाना पद या पोस्ट के लिए कितनी तक सैलरी दे सकती है।

विप्रो में जॉब कैसे पाएं – Related FAQs

प्रश्न: Wipro कंपनी क्या काम करती है?

उत्तर: Wipro कंपनी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंसल्टेशन व सॉफ्टवेयर का काम करती है।

प्रश्न: Wipro का मालिक कौन है?

उत्तर: Wipro कंपनी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंसल्टेशन व सॉफ्टवेयर का काम करती है।

प्रश्न: भारत में Wipro कंपनी के प्रमुख कौन हैं?

उत्तर: भारत में Wipro कंपनी के प्रमुख अजीज प्रेमजी है।

प्रश्न: विप्रो कौन से देश की कंपनी है?

उत्तर: विप्रो भारत देश की कंपनी है।

इस तरह से आज के इस लेख के माध्यम से आपने विप्रो कंपनी में नौकरी करने के ऊपर समूची जानकारी ले ली है। आपने जाना कि विप्रो कंपनी में काम करने के कौन कौन से क्षेत्र हो सकते हैं और उसके लिए आपको क्या कुछ पढ़ाई करनी होती है। साथ ही यदि आपकी विप्रो कंपनी में जॉब लग भी जाती है तो उसमें आपको मिलने वाली सैलरी कितनी तक हो सकती है।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment