ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर फ्रेशेर | Work From Home Jobs for Freshers in Mobile

|| Online Work From Home in Hindi, वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर लेडीज, वर्क फ्रॉम होम फॉर हाउसवाइव्स, ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम फॉर स्टूडेंट्स, ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम इन इंडिया, वर्क फ्रॉम होम कैसे करे, ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम इन हिंदी, गूगल ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम, वर्क फ्रॉम होम बिज़नेस ||

जब से कोरोना नामक महामारी आई हैं तब से ही घर से काम करने का चलन बहुत बढ़ गया हैं। पहले के समय में लोगों को घर से बाहर जाना होता था, अपने ऑफिस में दिनभर बैठना होता था और जमकर काम करना होता (online work from home kaise kare) था किंतु अब उसकी जगह वर्क फ्रॉम होम ने ले ली हैं। अब तो लोगों को यही पसंद आने लगा हैं क्योंकि ना उन्हें कही जाने की टेंशन होती हैं और ना ही किसी को रिपोर्ट करने की।

ऐसे में क्या आप भी ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के विकल्प ढूँढ रहे हैं और इसके बारे में अधिक जानना चाह रहे हैं। तो आज हम आपको ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के बारे में (Online work from home kya h) शुरू से लेकर अंत तक सब जानकारी देंगे ताकि आप इसके बारे में सब कुछ जानकर खुद भी यह काम शुरू कर सके। तो आइए जाने (Online work from home kya hota h) ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम क्या होता हैं और आप इसके लिए क्या कुछ कर सकते हैं।

Contents show

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम क्या है (online work from home kya hai)

सबसे पहले बात करते हैं कि आखिरकार यह ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम होता क्या है या फिर इसमें क्या कुछ करना होता है। तो इसे हम विस्तार से समझाते हुए बता दे कि यह केवल और केवल तकनीक और इंटरनेट के कारण ही संभव हो पाया है। पहले के समय में कंप्यूटर, मोबाइल और लैपटॉप नही हुआ करते थे और ना ही कुछ और। एक समय में तो बिजली भी नही हुआ करती थी (Work from home kya hota hai) लेकिन धीरे धीरे करके सब कुछ आ गया। पहले बिजली आई और फिर कंप्यूटर आये और फिर इंटरनेट आ गया।

इंटरनेट ने दुनियाभर में फैले लोगों को कंप्यूटर, मोबाइल व लैपटॉप के माध्यम से कनेक्ट कर दिया। अब यदि आज के समय में देखा जाये तो हम घर बैठे एक ही क्लिक में सब काम कर सकते हैं और उसके लिए हमें कही भी बाहर जाने की आवश्यकता नही होती हैं। तो अब आप ही सोचिये कि जब सब काम ऑनलाइन हो रहा हैं तो उसको करने वाला भी तो कोई होगा। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप कोई काम ऑनलाइन कर रहे हैं तो उस काम को संभालने वाला और उसको संभव बनाने वाले भी तो कोई ना कोई व्यक्ति होंगे।

तो ऐसे में ऑनलाइन जो कम भी हम करते हैं, वह जिसके द्वारा भी संभव बनाया जाता हैं या जो भी हमें वह सुविधा देता हैं, वह हर काम ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम की श्रेणी में आता है। तो इसे ही ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम कहा जाता हैं जो आप कर सकते हैं।

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स फॉर फ्रेशेर | Work From Home Jobs for Freshers in Mobile

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम कैसे करे (Online work from home kaise kare)

अब यदि आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ चीज़े होना आवश्यक हैं और उनके बिना आप यह काम नही कर सकते हैं। तो इसके लिए सबसे पहली जो चीज़ आपको चाहिए वह है एक कंप्यूटर या लैपटॉप। यदि आप सोचते हैं कि केवल मोबाइल की सहायता से ही आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं तो आपके पास ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम में बहुत ही सीमित विकल्प बचेंगे और उन्हें करने में भी आपका बहुत समय जाएगा। वही यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर की सुविधा हैं तो फिर आपको चिंता करने की कोई जरुरत नही और आप आसानी से ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम का काम कर सकते हैं।

अब इसमें दूसरी चीज़ जो आपको चाहिए वह है इंटरनेट। अब यह तो हमने आपको ऊपर ही बता दिया कि यदि आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम करना चाहते हैं तो इसको जिसने संभव बनाया है वह है इंटरनेट। इंटरनेट के बिना तो आपका कंप्यूटर या लैपटॉप एक डिब्बे के सिवा कुछ नही है। फिर तो ना आप उस पर किसी से संपर्क कर सकते हैं और ना ही ऑनलाइन कुछ कर सकते हैं। तो यदि आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम करना चाहते हैं तो एक कंप्यूटर या लैपटॉप व इंटरनेट की व्यवस्था करके रखे।

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स या काम (Online Work From Home in Hindi)

तो अब तक आपने जान लिया कि ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम क्या होता है और उसके लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत पड़ सकती हैं। तो अब बारी है आपकी यह जानने कि इसमें आप किस किस तरह का काम कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम में आपके पास किस किस तरह के विकल्प हो सकते हैं। तो आज हम उसी के बारे में ही आपको बताने वाले हैं। दरअसल ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम में एक नही बल्कि कई तरह के काम होते हैं जो आप अपने घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। आइए जाने ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम में क्या क्या विकल्प उपलब्ध हैं।

#1. प्रश्न पत्र बनाना

क्या आप जानते हैं कि आज के समय में ऐसी हजारो वेबसाइट या ऐप्स खुल चुकी हैं जो बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने का काम करती हैं। अब ऐसे में छोटी कक्षा से लेकर बड़ी कक्षा तक और यहाँ तक की डिग्री लेने वाले विषयों के बारे में भी ऑनलाइन पढ़ाया जाता हैं तो फिर उसके लिए प्रश्न पत्र बनाने की भी आवश्यकता होती होगी। तो अब यह प्रश्न पत्र बनाने का काम या फिर इन्हें चेक करने का काम कौन करेगा? अब इसके लिए उन्हें ऐसे व्यक्तियों की तलाश होती हैं जो उनके लिए ऐसे प्रश्न पत्र बना सके जिन्हें वे टेस्ट में डाल सके।

तो आप यह काम भलीभांति कर सकते हैं। बस आपको यह देखना होगा कि आप किस विषय में अच्छे हैं और किस विषय में किस तरह के प्रश्न बनाने की काबिलियत रखते हैं। फिर आपको ऐसी वेबसाइट या ऐप से संपर्क करना होगा और उन्हें बताना होगा कि आप उनके लिए प्रश्न पत्र बनाने का काम करना चाहते हैं। फिर जब एक बार आपको काम मिलने लग जाएगा तब कभी भी इसमें कमी देखने को नही मिलेगी।

#2. भाषा अनुवाद का काम

वह समय गया जब इंटरनेट पर सब चीज़े अंग्रेजी भाषा में ही हुआ करती थी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि विश्व के 195 देशो में से केवल 4.5 राष्ट्र की ही मातृभाषा अंग्रेजी हैं जबकि बाकि अन्य देशों की अपनी अलग अलग मातृभाषा हैं। तो ऐसे में सभी लोग अपनी मातृभाषा में ही पढ़ना पसंद करते हैं जिस प्रकार आप यह लेख हिंदी भाषा में पढ़ रहे हैं। तो इसी कारण आज के समय में भाषा के अनुवाद का काम बहुत तेजी के साथ हो रहा हैं।

तो यदि आपको हिंदी भाषा या अन्य भारतीय भाषा अच्छे से आती हैं और आप बिना व्याकरण या अन्य चीज़ों की गलतियाँ किये बिना अंग्रेजी भाषा के कंटेंट का हिंदी या अन्य भाषा एम् अनुवाद कर सकते हैं तो यह भी ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम का एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। इसलिए देर ना करें और आज ही इस क्षेत्र में काम ढूँढना शुरू कर दे।

#3. लोगों को व्यंजन बनाना सीखाना

पहले सीमित संसाधन हुआ करते थे और लोग अपने शहर या क्षेत्र तक ही सीमित हुआ करते थे। उत्तर भारत के लोग रोटी सब्जी में खुश थे तो दक्षिण भारत के चावल डोसा इडली में। उसी तरह विदेश के लोग ब्रेड, सैंडविच में खुश थे तो अन्य जगह के लोग अपने पारंपरिक भोजन में। किंतु जब से इंटरनेट आया हैं तब से इस क्षेत्र में क्रांति सी आ गयी हैं और अब सभी लोगों को एक दूसरे का खाना बनाकर खाना होता हैं।

तो अब समस्या यह होती हैं कि उन्हें खाना तो हैं लेकिन उन्हें इसे बनाने की सही विधि नही पता होती हैं। तो यदि आपका खाना बनाने में हाथ अच्छा हैं और आपको कई जगह के व्यंजन बनाने आते हैं तो आप ऑनलाइन अपना कुकिंग शो शुरू कर सकते हैं। यह आप किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते हैं जो भी आपको अपने लिए सही लगे। यदि आपका खाना बनाने और उसे समझाने का कौशल लोगों को पसंद आ गया तो अवश्य ही आप इसके द्वारा बहुत पैसा कमाने लगेंगे।

#4. बच्चों की कविताएँ लिखकर

कई कंपनियां ऐसी हैं जो बच्चों की कविताएँ लिखने का काम ऑनलाइन देती हैं। तो यदि आप कविता बनाने और लिखने में अच्छे हैं तो क्यों ना ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के लिए यही काम पकड़ लिया जाए। एक तरह से आप अपनी दिमाग में चल रही कविता को लिखित रूप ही देंगे और उसके जरिये बच्चों का मनोरंजन करेंगे। तो यह काम भी आपकी किस्मत को चमका सकता हैं।

कविताओं के साथ साथ आप बच्चों की लोरी भी लिख सकते हैं। इसी के साथ आप बच्चों की कहानियां और अन्य चीज़े लिखना भी शुरू कर सकते हैं। इस क्षेत्र में ऑनलाइन काम करने के बहुत सारे विकल्प होते हैं बस आपके पास सही अवसर का होना चाहिए। फिर देखिये आप कैसे इस क्षेत्र में कमाल करते हैं।

#5. लोगों का मनोरंजन कर

क्या आप सोशल मीडिया पर दिनभर कुछ ना कुछ देखते ही रहते हैं? तो यदि आप सोशल मीडिया पर इतना समय बिताते हैं तो उस पर देखते क्या हैं? आपका उत्तर होगा उस पर आप अपना मनोरंजन करने वाली चीज़े देखते हैं जैसे कि कोई मीम हो गया या फिर फनी विडियो या ऐसा ही कुछ। तो क्या आप यह काम खुद कर सकते हैं? आपको क्या लगता हैं कि आपके अंदर वह काबिलियत हैं?

तो इसके लिए बहुत बड़ी बड़ी सोशल मीडिया कंपनी और यहाँ तक कि किसी तरह का उत्पाद बनाने वाली या सेवा देने वाली कंपनी भी अपने यहाँ मनोरंजन का कंटेंट बनाने वाले लोगों को नौकरी पर रखती हैं। तो यदि आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम का विकल्प ढूँढ रहे हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है।

#6. दूसरों का सामान बेचकर

अब आप केवल अपने शहर में कोई जगह खरीद कर ही सामान बेचने का काम नही कर सकते हैं बल्कि आप यही काम ऑनलाइन अपनी दुकान खोलकर भी कर सकते हैं। जी हां, सही सुना आपने। आजकल बहुत से लोग ऑनलाइन अपना सामान बेचकर बहुत पैसा कमा रहे हैं और यह जरुरी नही कि यह अपना ही सामान हो बल्कि आप दूसरों का सामान बेचलर भी पैसा कमा सकते हैं जिसे रीसेलिंग व्यापार के नाम से जाना जाता हैं।

इसमें आपको दूसरों का सामान बिकवाने में मदद करनी होती हैं और बदले में उसका कमीशन आपको मिलता हैं। तो यह भी एक मजेदार काम हैं जिसमे आपको दुकान इत्यादि खरीदने का खर्चा भी नही करना होगा और आप बस केवल ऑनलाइन सामान बेचकर पैसा कमाएंगे।

#7. आंकड़ों के साथ खेलना

आंकड़ों को आज की दुनिया में डाटा के नाम से जाना जाता है। अब यदि हम आपको कहे कि आज के समय में जिस चीज़ की सबसे ज्यादा महत्ता है वह है डाटा तो आपको कैसा लगेगा? जी हां, सही सुना अपने। चाहे कोई कंपनी छोटी हो या बड़ी, हर किसी के लिए आंकड़े बहुत महत्वपूर्ण हो गए हैं और उनके द्वारा इस क्षेत्र में बढ़ चढ़कर काम किया जा रहा हैं।

तो यदि आप डाटा को अच्छे से संभाल सकते हैं, उनका विश्लेषण कर सकते हैं और उनसे एक अच्छी खासी रिपोर्ट बना सकते हैं तो आपको ऑनलाइन मुहं माँगा पैसा मिलेगा। यह आपके काम को बढ़ाने और उसके जरिये बहुत सारा पैसा कमाने का बहुत उत्तम विचार कहा जा सकता हैं।

#8. बिज़नेस स्ट्रेटेजी बनाना

अब लोग केवल नौकरी करना ही पसंद नही करते हैं। वह समय गया जब लोग केवल नौकरी के पीछे ही पागल हुआ करते थे और उसको पाने के लिए क्या कुछ नही करते थे। अब ज्यादातर लोग अपना खुद का बिज़नेस खड़ा करना चाहते हैं और इसके लिए सबसे पहला काम होता हैं उस बिज़नेस के लिए एक स्ट्रेटेजी बनाना और उसकी प्रॉपर प्लानिंग करना। तो इसके लिए उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश होती हैं जो उनके लिए यह सब काम करके दे सके।

तो यदि आप चाहते हैं कि आप भी बिज़नेस स्ट्रेटेजी बनाकर बहुत पैसा कमाए तो आप यह आज से ही शुरू कर सकते हैं। आज के समय में लोगों को ऐसे व्यक्तियों की बहुत जरुरत हैं जो उनके बिज़नेस की प्रॉपर प्लानिंग करके दे सके। तो यदि आपके अंदर वह क्षमता हैं तो आप आज से ही यह काम करना शुरू कर देंगे तो उत्तम रहेगा।

#9. वेबसाइट को डिजाईन करना

अब आपने यह तो जान लिया कि लोगों को अपने बिज़नेस की स्ट्रेटेजी बनाने के लिए किसी व्यक्ति की तलाश होती हैं लेकिन हम सब ऑनलाइन काम की बात कर रहे हैं तो क्या आपने यह सोचा हैं कि लोगों को बिज़नेस भी ऑनलाइन नही लेकर जाना होगा? अब किसी व्यक्ति को अपना बिज़नेस ऑनलाइन लेकर जाना हैं तो उसके लिए उसे एक वेबसाइट या ऐप की आवश्यकता होगी। तो अब उसके लिए वह ऐप या वेबसाइट बनाने का काम कौन करेगा?

तो यदि आपको कोडिंग आती हैं और आप वेबसाइट को डिजाईन करने की क्षमता रखते हैं तो आपको कही और जाने की जरुरत नही हैं। दरअसल इस क्षेत्र में इतना काम और पैसा हैं कि आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम में कुछ और ढूँढना ही बंद कर देंगे क्योंकि आपको इसी में ही सब कुछ मिल जाएगा। तो देर मत कीजिए और आज से यह काम शुरू कर दीजिए।

#10. एनीमेशन का काम करके

क्या आप केवल किसी एक्टर या एक्ट्रेस की ही मूवी या सीरीज देखते हैं? क्या आप एनिमेटेड मूवी या सीरीज नही देखते हैं? बच्चे तो यही देखना पसंद करते हैं लेकिन आजकल बड़ो के बीच में भी इसका बहुत अधिक महत्व बढ़ गया हैं। यही कारण हैं कि आजकल एनीमेशन मूवीज, सीरीज, कहानियां, मैगज़ीन इत्यादि सब बनने लगी हैं। तो अब एनीमेशन का इतना काम हैं तो उस काम को कोई तो कर ही रहा होगा।

तो यदि आपका एनीमेशन में हाथ साफ हैं और आप इसमें अच्छे चित्र बना सकते हैं तो आपको यह काम बहुत ही आसानी के साथ मिल जाएगा। बहुत सारी डिजिटल कंपनियां आपको एनीमेशन का काम करने के लिए देगी और उसके बदले में बहुत पैसा भी बना करेगा। तो आप आज से ही इस क्षेत्र में काम ढूँढना शुरू कर दे।

#11. कॉपी राइटिंग का काम

दिनभर में करोड़ो पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट होती हैं जिसमे कई स्टेटस, चित्र व विडियो होते हैं। अब यह सीधे ही तो पोस्ट होते नही हैं और इनके साथ कुछ ना कुछ टेक्स्ट अवश्य ही लिखा होता हैं। अब इसी टेक्स्ट को ही कॉपी राइटिंग का काम कहा जाता हैं। यह आवश्यक नही कि जो व्यक्ति उस पोस्ट को डाल रहा हो वही उसकी कॉपी भी लिखता हो। वह कॉपी किसी प्रोफेशनल व्यक्ति से भी लिखवा सकते हैं ताकि उसकी पोस्ट का अच्छा प्रभाव पड़े।

तो यदि आप चाहते हैं कि आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम में एक अच्छा और चुनौतीपूर्ण काम पाए तो आप यह काम कर सकते हैं। यदि आपके द्वारा लिखी गयी कॉपी लोगों को पसंद आने लगी तो इससे आपका ही काम बढ़ेगा और आपको और बड़ा काम मिलने लगेगा। तो आप आज से ही इस क्षेत्र में काम देखना शुरू कर दे।

#12. प्रोडक्ट को रिव्यु देना

हम में से हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता हैं। एक समय में लोग दुकान जाकर सामान खरीदना पसंद करते थे लेकिन अब कोई भी इतनी मेहनत करना पसंद नही करता हैं। अब सब चीज़ ऑनलाइन एक ही क्लिक में मिल जाती हैं तो कौन इतनी धूप में दुकान जाए और वहां जाकर माथापच्ची करे। चीज़ तो वही ही मिलेगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि जो चीज़ ऑनलाइन मिल रही हैं वही तो ऑफलाइन मिलेगी तो उसके लिए इतनी मेहनत क्यों करनी?

तो ऑनलाइन इतना सामान बिक रहा तो उसको रिव्यु देने वाले भी कई लोग होंगे। ऐसे में आप ऑनलाइन प्रोडक्ट के रिव्यु देने वाला काम पकड़ सकते हैं। इसके लिए आपको विभिन्न कंपनियों से काम मिल जाएगा जो प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने का काम करती हैं। यह आपकी किस्मत को चमका देगा और आपको बहुत तरक्की करवाएगा।

#13. सर्वे करना

आप समाचार चैनल तो देखते ही होंगे तो उसमे समय समय पर किसी ना किसी चीज़ को लेकर सर्वे आता रहता हैं। अब इसी तरह बहुत सी कंपनियां कई तरह की चीजों का सर्वे करवाती रहती हैं ताकि उनके द्वारा जनता की जरुरत और रुचि के अनुसार बेहतर काम किया जा सके। इसके लिए उन्हें सर्वे करवाने वाले व्यक्तियों की आवश्यकता होती हैं। वे व्यक्ति अपने संपर्कों के द्वारा सर्वे करवाते हैं और उसके जरिये पैसे कमाते हैं।

तो यदि आप भी ऐसी क्षमता रखते हैं और सर्वे करवा सकते हैं तो आप यह काम बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं। इसमें आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और वो भी बिना ज्यादा मेहनत के। तो ऐसे में देर किस बात की। आप आज से ही यह काम करना शुरू कर देंगे तो बहुत उत्तम रहेगा।

अन्य प्रॉफिटेबल वर्क होम जॉब्स –

उपर बताये गए वर्क होम जॉब्स के अतिरिक्त आप नीचे बताये गए अन्य वर्क भी कर सकतें हैं –

S. Noऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब्स या काम 
1मोबाइल एप डेवलपर वर्क होम जॉब्स
2टीचिंग वर्क होम जॉब्स
3पेटिएम वर्क होम जॉब्स
4 क्रिप्टो करेंसी वर्क होम जॉब्स
5 पोडकास्ट वर्क होम जॉब्स
6 डिजिटल मार्केटिंग वर्क होम जॉब्स
7गूगल पे वर्क होम जॉब्स
8केनवा वर्क होम जॉब्स 
9 सोशल मीडिया वर्क होम जॉब्स
10youtube वर्क होम जॉब्स 
11शेयर मार्किट वर्क होम जॉब्स
12अमेज़न वर्क होम जॉब्स
13वेबसाइट मेकिंग वर्क होम जॉब्स
14क्रिप्टो करेंसी वर्क होम जॉब्स
15 फाईवर वर्क होम जॉब्स
16 टाइपिंग वर्क होम जॉब्स
17 ऑनलाइन गेम वर्क होम जॉब्स
18मीशो एप वर्क होम जॉब्स 
19टेलीग्राम वर्क होम जॉब्स
20इन्स्टाग्राम वर्क होम जॉब्स
21डेली हंट वर्क होम जॉब्स
22फोन पे वर्क होम जॉब्स
23ब्लॉग्गिंग वर्क होम जॉब्स
24कंटेंट राइटिंग वर्क होम जॉब्स
25 म्यूच्यूअल फंड वर्क होम जॉब्स
26ईमेल मार्केटिंग वर्क होम जॉब्स
 29Olx वर्क होम जॉब्स

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के फायदे

अब आपको यह भी जानना चाहिए कि यदि आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो उससे आपको क्या क्या फायदे हो सकते हैं। तभी तो आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम कर पाएंगे। तो आइए जाने ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम करने वालो को किस किस तरह के फायदे देखने को मिलते हैं।

  • सबसे पहले तो आप अपने समय के अनुसार काम कर पाते हैं और आपको किसी ऑफिस में समय पर पहुँचने की कोई जल्दी नही होती हैं। अब किसी ऑफिस की टाइमिंग सुबह 8 बजे होती हैं तो किसी की 9 बजे, और सभी लोगों को उसी समय पहुँचाना होता हैं। लेकिन यदि आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम करते हैं तो आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाता हैं।
  • अब आप रोजाना ऑफिस जाएंगे तो आपका पेट्रोल भी बलेगा। ऐसे में यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपका ऑफिस आपके घर या फ्लैट से कितना दूर है और आपको उसके लिए कितना पेट्रोल का खर्चा हो जाएगा। किंतु ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम में यह खर्चा बच जाएगा।
  • अब यदि आप ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो इसके लिए आपको किसी दूसरे शहर में रहकर वहां पर अपना किराया देकर रहने की आवश्यकता नही हैं। आप अपने घर पर रहकर ही यह काम कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम में आप एक से अधिक काम पकड़ सकते हैं। यह आप अपनी क्षमता के अनुसार कर सकते हैं।
  • आपको किसी को रिपोर्ट करने की आवश्यकता नही होती हैं और आप स्वयं के बॉस स्वयं होते हैं।

ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम क्या है – Related FAQs

प्रश्न: भारत में कौन सी कंपनी वर्क फ्रॉम होम देती है?

उत्तर: भारत में लगभग हर कंपनी वर्क फ्रॉम होम देती है।

प्रश्न: क्या मुझे भारत में ऑनलाइन नौकरी मिल सकती है?

उत्तर: हां, आपको भारत में आसानी से ऑनलाइन नौकरी मिल सकती हैं।

प्रश्न: क्या ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम असली है?

उत्तर: हां, ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम असली है।

प्रश्न: घर बैठे कौन सी जॉब कर सकते हैं?

उत्तर: घर बैठे सभी तरह की जॉब कर सकते हैं जो इंटरनेट और लैपटॉप के माध्यम से हो जाए।

तो यह थे कुछ फायदे जो आपको ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम से मिल सकते हैं। तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम क्या होता हैं, इसे कैसे किया जा सकता हैं, इसमें काम करने के क्या क्या विकल्प हैं और उससे आपको क्या क्या लाभ मिल सकते हैं इत्यादि।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]