Xpressbees कोरियर की फ्रेंचाइजी कैसे शुरू करें? | लागत, मुनाफा, दस्तावेज, नियम व शर्ते (Xpressbees Courier Franchise in Hindi)

Xpressbees Courier Franchise in Hindi:- क्या आप कूरियर के क्षेत्र में काम करने में रुचि रखते हैं और इसमें बिज़नेस करना चाहते हैं? यदि ऐसा हैं तो आप विश्व प्रसिद्ध कंपनी Xpressbees कूरियर के साथ काम करना शुरू कर सकते हैं। अब आप सोचेंगे कि इसके (Xpressbees Courier ki franchise kaise le) लिए आपको क्या कुछ करना और किस प्रक्रिया का पालन करना होगा। तो आपको ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नही हैं क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर ही जानकारी देने वाले हैं।

आज के इस लेख में आपको Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी मिलने वाली हैं। जैसे कि आपको इसके लिए किस तरह की तैयारियां (Xpressbees Courier ki franchise in Hindi) करनी होगी, कंपनी की ओर से किस तरह के नियम बनाए गए हैं और आपको उसके लिए क्या करना होगा। तो चलिए जानते हैं Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के ऊपर संपूर्ण जानकारी।

Contents show

Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? (Xpressbees Courier Franchise in Hindi)

अब यदि आप Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और इनकी प्रक्रिया के बारे में जानने को इच्छुक हैं तो हम इसी बारे में ही आपसे बात करने वाले हैं। किंतु सबसे पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरुरत हैं। उदाहरण के तौर पर आपके शहर में Xpressbees कूरियर कंपनी का काम कैसा हैं और लोग उसके द्वारा कितना सामान भेजते हैं या पाते हैं। इसी के साथ आपको कई अन्य बातों को ध्यान में रखने की जरुरत होती हैं।

Xpressbees कोरियर की फ्रेंचाइजी कैसे शुरू करें 1

वो कहते हैं ना कि किसी भी बिज़नेस में हाथ आजमाने से पहले यदि उसके बारे में अच्छे से जानकारी ले ली जाए तो यह आपके लिए भी अच्छा होता हैं और उस कंपनी के लिए भी। यदि आप बिना जानकारी लिए उसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर देंगे तो बाद में आपको ही कई तरह की दुविधाओं का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे में आज हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ताकि कोई भी चीज़ रहने ना पाए।

Xpressbees कूरियर के बारे में जानकारी (Xpressbees Courier company details in Hindi)

जैसे जैसे तकनीक बढ़ती जा रही हैं और हर चीज़ डिजिटल हो रही हैं, उसी तरह कूरियर का काम भी बहुत तेजी के साथ बढ़ा हैं। वह इसलिए क्योंकि आजकल हमारा दायरा बहुत बढ़ चुका हैं और यह एक शहर या राज्य तक ही सीमित नही हैं। अब कोई सामान किसी और राज्य में बनता हैं और उसे आप अपने घर मंगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कूरियर कंपनी की जरुरत पड़ती हैं। तो इसी को देखते हुए ही Xpressbees कूरियर कंपनी की शुरुआत हुई थी जो कि देखते ही देखते बहुत बड़ी कंपनी बन चुकी हैं।

आज के समय में Xpressbees कूरियर कंपनी के तीन हज़ार से भी ज्यादा ऑफिस और सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं। इसके पचास से भी ज्यादा कार्गो एयरपोर्ट्स चलन में हैं जहाँ से सामान की आवाजाही सुनिश्चित की जाती हैं। इसके 500 से भी ज्यादा कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव काम कर रहे हैं और लगभग 35 हज़ार से भी ज्यादा फील्ड एग्जीक्यूटिव भी कार्यरत हैं। अब आप इसी से ही अनुमान लगा सकते हैं कि Xpressbees कूरियर कंपनी कितनी बड़ी कंपनी बन चुकी हैं और आपको इनके साथ काम करने का कितना लाभ हो सकता हैं।

Xpressbees कूरियर कंपनी की सेवाओं के बारे में जानकारी (Xpressbees Courier company services)

अब आपने Xpressbees कूरियर कंपनी के बारे में तो जान लिया हैं और यह भी जान लिया हैं कि इसके द्वारा कूरियर का काम किया जाता हैं। किंतु इसके साथ आपको यह भी जान लेना चाहिए कि Xpressbees कूरियर कंपनी के द्वारा मुख्यतया किस तरह के सामान को डिलीवर किया जाता हैं ताकि आपको इसके बारे में भी अच्छे से पता चल जाए। वह इसलिए क्योंकि जब आप Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेकर काम करना शुरू करेंगे तो आपको प्रतिदिन के आधार पर इसी तरह के सामान को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुँचाना होगा।

तो Xpressbees कूरियर कंपनी के द्वारा मुख्यतया हर तरह के सामान को डिलीवर किया जाता हैं लेकिन जिन क्षेत्रों में इसके द्वारा मुख्य रूप से डील की जाती हैं, वे हैं:

  • ई कॉमर्स
  • फार्म व हेल्थ केयर
  • बैंकिंग व फाइनेंस
  • भारी मशीन व निर्माण की जाने वाली वस्तुएं

तो यदि आप Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेकर काम शुरू करने जा रहे हैं तो आपके पास ऊपर बताये गए सामान ज्यादा आएंगे जिन्हें आपको अपने शहर में अलग अलग जगहों पर डिलीवर करना होगा। साथ ही आपको लोगों से भी इसी तरह के सामान के ऑर्डर लेने होंगे जिन्हें किसी दूसरी जगह पर पहुँचाया जाना हो।

Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जगह की जरुरत (Xpressbees Courier franchise location)

अब जब आप Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने जा राहे हैं तो आपको एक अच्छी खासी जगह की भी जरुरत होगी। आपको प्रतिदिन के आधार पर जो सामान आपके पास आ रहा हैं या जो आपको डिलीवर करना हैं, उसके लिए एक स्टोर रूम की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही जो सामान आप अपने शहर के लोगों से ले रहे हैं, उन्हें रखने के लिए भी जगह की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। इसके साथ ही आपको लोगों से डील करने के लिए एक ऑफिस का निर्माण भी करना होगा।

तो Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको कम से कम 400 से 500 वर्ग फुट जगह की जरुरत होगी। अब यह निर्भर नही करता हैं कि यह जगह आपके शहर में किस जगह पर हैं। किंतु फिर भी यदि आप इसे अपने शहर की मुख्य या भीड़ वाली जगह पर खोलेंगे तो ज्यादा सही रहेगा और आपका बिज़नेस चलने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए लगने वाला खर्चा (Xpressbees Courier franchise cost)

Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेना आसान काम तो हैं लेकिन इसमें आपको मोटा खर्चा करना पड़ेगा। वह इसलिए क्योंकि आपको कई तरह का सामान लेना होगा और उसके लिए समुचित व्यवस्था भी करनी होगी। आपको सामान को लाने और ले जाने के लिए आवश्यक वाहन, अन्य मशीन, इंटीरियर इत्यादि की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही आपको Xpressbees कूरियर कम्पनी को सिक्यूरिटी के रूप में भी जमा करवाने होंगे ताकि वे आपकी गारंटी ले सके और उसके अनुसार ही आपको Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी मिल पायेगी।

तो एक अनुमान के अनुसार यदि आप Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो इसमें आपको 10 से 20 लाख रुपए तक का खर्चा करना पड़ सकता हैं। इसमें आपका सब तरह का खर्चा आ जाएगा, जैसे की मशीन की खरीदी, इंटीरियर, पैकिंग का सामान इत्यादि। तो आप इतना पैसा तो लेकर ही चलिए क्योंकि इसके बिना आपको Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी नही मिल पायेगी।

Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवश्यक सामान (Xpressbees Courier franchise ke liye saman)

किसी भी कूरियर कंपनी का काम करने से पहले या उसकी फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आपको उसमे इस्तेमाल होने वाले सब सामान की व्यवस्था करनी ही होगी। अब आपको इसकी एक सूची बनानी होगी कि इसके लिए किस किस तरह के सामान की जरुरत पड़ती हैं। उसी के अनुसार ही आप इनकी व्यवस्था कर लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

उदाहरण के तौर पर आपको एक कंप्यूटर और स्कैनर की तो जरुरत पड़ेगी ही पड़ेगी। वह इसलिए क्योंकि आप प्रतिदिन की गतिविधि को Xpressbees कूरियर कंपनी की वेबसाइट पर लॉग इन करके वहां अपडेट करेंगे। इसके साथ ही जो भी सामान आ रहा हैं, उसको स्कैन करना होगा। इसके अलावा आपको पैकिंग का सामान सामान मंगवाना होगा जैसे कि गत्ता, पेन, टेप, कागज, अख़बार, भरावन सामग्री इत्यादि। अब आपको सामान को लाने और ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी करनी होगी। इसमें वैन, स्कूटर, बाइक इत्यादि सब आ जाते हैं जिन्हें आपको देखना होगा।

Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था (Xpressbees Courier franchise delivery boy)

अब यदि आप Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो उसमे सब काम आप स्वयं तो कर नही पाएंगे। इसके लिए आपको कुछ कर्मचारियों जिसमें सामान को लोड अनलोड करने के लिए मजदूर, उन्हें एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाने के लिए डिलीवरी बॉय इत्यादि की व्यवस्था करनी होगी। अब यह आपको देखना होगा कि इसके लिए आपको कितने लोगों को काम पर रखने की जरुरत हैं क्योंकि वह संपूर्ण रूप से आपके काम पर निर्भर करेगा।

आपके शहर में Xpressbees कूरियर कंपनी का कितना काम होता हैं और प्रतिदिन के आधार पर कितने सामान की डिलीवरी करनी होती हैं, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही आपको अपने यहाँ कर्मचारी रखने होंगे। सामान्य तौर पर आपको 2 से 3 मजदूर व 4 से 5 डिलीवरी बॉय इस काम के लिए रखने होंगे।

Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Xpressbees Courier franchise documents)

अब यदि आप Xpressbees कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन करेंगे तो आपको अपनी पहचान से जुड़े कई तरह के डाक्यूमेंट्स को उन्हें देना होगा। Xpressbees कूरियर कंपनी के द्वारा उन डाक्यूमेंट्स का सत्यापन करने के पश्चात ही आपको Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी दी जाएगी। तो ऐसे में आप अपने सभी डाक्यूमेंट्स को पहले से ही तैयार रख लेंगे तो काम करने में आसानी होगी और बाद में किसी तरह की समस्या भी नही होगी। ऐसे में आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को जमा करवाने को कहा जा सकता हैं।

  • बैंकिंग खाते की जानकारी
  • आपके अभी के बिज़नेस की जानकारी
  • जहाँ पर आप Xpressbees कूरियर ऑफिस खोलेंगे उस जगह के डाक्यूमेंट्स
  • आपके घर के पते की जानकारी
  • आपकी 2 से 3 पासपोर्ट साइज़ फोटोज
  • ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी
  • GST नंबर
  • बिज़नेस लाइसेंस
  • MSME नंबर
  • कर्मचारियों की जानकारी इत्यादि।

Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने की आवेदन प्रक्रिया (Xpressbees Courier franchise kaise le)

तो अब जब आपने Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के बारे में जगह, निवेश, कर्मचारी, सामान, डाक्यूमेंट्स इत्यादि के बारे में जानकारी ले ली हैं और उनकी समुचित व्यवस्था कर ली हैं तो अब आप उनकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। चूँकि आज के समय में सब कुछ ऑनलाइन हो चला हैं तो ऐसे में आपको भी किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नही हैं। Xpressbees कूरियर कंपनी के द्वारा अपनी फ्रैंचाइज़ी लेने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन ही दी हुई हैं। तो आप उसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे में आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन करते हुए ही आगे बढ़ना होगा ताकि आपको Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने में किसी तरह की समस्या ना आये। आइए जाने Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया के बारे में।

  • सबसे पहले तो आपको Xpressbees कूरियर की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://www.xpressbees.com/ हैं। यह Xpressbees कूरियर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट हैं जहाँ पर आप इनकी संपूर्ण जानकारी पा सकते हैं।
  • अब आपको सबसे ऊपर ही एक मेन्यू दिखाई दे रहा होगा जिसमे कई तरह के विकल्प दिए हुए होंगे। इसमें से आपको Contact Us नामक विकल्प पर क्लिक करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  • जैसे ही आप कांटेक्ट अस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ पर आपको उन्हें फीडबैक देने का एक फॉर्म खुलेगा।
  • यदि आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि इसमें ही एक विकल्प दिया हुआ होगा जिस पर Become A Franchisee लिखा हुआ होगा। बस आपको इसी पर ही क्लिक करना हैं और आगे बढ़ जाना हैं।
  • अब आपके सामने Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसे भर कर आपको सबमिट करना होगा।
  • इसमें आपको अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, आपका पता, फ्रैंचाइज़ी जिस भी राज्य में खोलना चाहते हैं उस राज्य का नाम, पिन कोड इत्यादि भरना होगा।
  • इसमें कंपनी के द्वारा आपसे यह भी पूछा जाएगा कि क्या आपका इस क्षेत्र में पहले से कोई अनुभव हैं भी या नही, तो आप उसी अनुसार टिक मार्क करें और आगे बढ़ें।
Xpressbees कोरियर की फ्रेंचाइजी कैसे शुरू करें
  • इसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि जिस भी जगह आप Xpressbees कूरियर कंपनी का ऑफिस खोलने जा रहे हैं क्या वहां पहले से ही कोई कूरियर कंपनी काम करती हैं या नही।
  • जब आप यह सब जानकारी को भर देंगे और संबंधित विकल्प पर टिक मार्क कर देंगे तो आप इस फॉर्म को सबमिट कर दे।
  • आपके द्वारा फॉर्म सबमिट होते ही यह दूसरी ओर Xpressbees कूरियर कंपनी के अधिकारियों को मिल जाएगा। यदि उन्हें लगता हैं कि आपके साथ बात आगे बढाई जा सकती हैं तो वे अपने आप ही आपको कांटेक्ट कर लेंगे।
  • इसके बाद उनकी बताई प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे बढ़ें और फिर आपको Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी मिल जाएगी।

Xpressbees कूरियर कंपनी की संपर्क जानकारी (Xpressbees Courier contact details)

अब यदि आप Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने जा रहे हैं तो आपको उनकी संपर्क जानकरी भी पता होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको किसी भी काम से संबंधित उनसे संपर्क करने की जरुरत पड़ सकती हैं। अब यदि आपके पास उनकी कोई संपर्क जानकारी ही नही होगी तो फिर आप चाहकर भी उनसे संपर्क स्थापित नही कर पाएंगे। ऐसे में Xpressbees कूरियर कंपनी की संपर्क जानकारी नीचे दी गयी हैं:

Xpressbees कूरियर कंपनी का फोन नंबर: +91 (020) 4911 6100

Xpressbees कूरियर कंपनी की ईमेल आईडी: customercare@xpressbees.com 

Xpressbees कूरियर कंपनी का पता: Building# B1, Kumar Cerebrum IT Park, Kalyani Nagar, Pune, Maharashtra – 411014

Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे (Xpressbees Courier franchise benefits in Hindi)

आज के समय में यदि आप कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर काम करने जा रहे हैं तो इसका तो प्रश्न ही नही उठता कि आप घाटे में रहने वाले हैं। यह एक ऐसा बिज़नेस हैं जो दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा हैं और लोगों के द्वारा इस सेवा का भरपूर इस्तेमाल भी किया जा रहा हैं। वह इसलिए क्योंकि लोगों को प्रतिदिन कितना ही सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाना होता हैं और वे इसके लिए कूरियर कंपनी का ही इस्तेमाल करेंगे।

तो जब कूरियर कंपनी का नाम आता हैं तो उसमे Xpressbees कूरियर कंपनी का नाम प्रमुख कंपनियों में आता हैं। यही कारण हैं कि प्रतिदिन Xpressbees कूरियर कंपनी के द्वारा लगभग 50 हज़ार से भी ज्यादा सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुँचाया जाता हैं। तो ऐसे में आप Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेकर बहुत ही ज्यादा फायदे में रहने वाले हैं.

Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले – Related FAQs

प्रश्न: Xpressbees कूरियर कंपनी का मुख्यालय कहां है?

उत्तर: Xpressbees कूरियर कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र राज्य के पुणे शहर में है।

प्रश्न: क्या Xpressbees कूरियर के द्वारा दवाई भी कूरियर की जा सकती है?

उत्तर: हां, Xpressbees कूरियर कंपनी के द्वारा दवाइयां और फार्म से जुड़ा अन्य सामान भी डिलीवर किया जाता है।

प्रश्न: क्या Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेना फायदेमंद रहेगा?

उत्तर: आज के समय में Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेना बहुत ही फायदे का बिज़नेस रहेगा क्योंकि इसके द्वारा दिन में पचास हज़ार भी ज्यादा सामान को डिलीवर किया जाता हैं।

प्रश्न: Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने में कितना खर्चा आता है?

उत्तर: Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी में 10 से 20 लाख रुपए तक का खर्चा होता है।

तो इस तरह से आज आपने जान लिया कि Xpressbees कूरियर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी किस तरह से ली जा सकती हैं और उसके लिए आपको क्या कुछ करने की जरुरत पड़ेगी। तो क्या आप Xpressbees कूरियर की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए तैयार हैं या अभी भी आपके मन में किसी तरह की शंका शेष रह गयी हैं? यदि हां, तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment