यूट्यूब का मालिक कौन है? इसकी स्थापन कब और किसने की थी? | Youtube ka malik kaun hai

|| यूट्यूब का मालिक कौन है? | Youtube ka malik kaun hai | Youtube ka malik ka naam | यूट्यूब की स्थापना किसने की थी? | यूट्यूब की स्थापन कब और किसने की थी? | गूगल ने यूट्यूब को कब और कितने में ख़रीदा? ||

Youtube ka malik kaun hai :-आज के समय में हम तरह तरह की वीडियो को देखने के लिए अलग अलग मंचों का इस्तेमाल करते हैं। पहले हम केवल टीवी पर या सिनेमा हॉल में जाकर ही वीडियो को देखा करते थे लेकिन जब से हमारे हाथ में मोबाइल आया है तब से ही पूरी दुनिया लगभग बदल गयी है। सिनेमा हॉल को बड़ी स्क्रीन माना जाता था और टीवी को छोटी स्क्रीन अर्थात छोटा पर्दा। अब वैसे तो सिनेमा को बड़ा पर्दा होने के कारण बड़ा दर्जा हासिल है लेकिन जो छोटे से भी छोटा पर्दा हमारे हाथ में आया वह कब सबसे बड़ा बन गया यह पता ही नहीं (Youtube ka malik ka naam) चला।

आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल है और हर कोई उसी पर ही हर तरह की वीडियो को देखना पसंद करता है। वीडियो को देखे जाने के कई तरह के मंच इस दुनिया में या इंटरनेट पर उपलब्ध हैं लेकिन इसमें सबसे प्रसिद्ध मंच यूट्यूब है जिसका नाम आपमें से हर किसी ने सुन रखा होगा। यूट्यूब एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो लगभग हर वर्ग का व्यक्ति देखना पसंद करता (Youtube ke malik ka kya naam hai) है।

यह गूगल के बाद देखा जाने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंच है जहाँ पर प्रतिदिन करोड़ो लोग आते हैं और अरबो घंटो का समय व्यतीत करते हैं। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि इस यूट्यूब के मालिक का क्या नाम है जो इसे प्रबंधित करने का कार्य करता है। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ यूट्यूब के मालिक का नाम साँझा करने वाले हैं और इसी के साथ ही यूट्यूब के बारे में कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी देने वाले (Youtube ke malik ka naam batao)हैं।

यूट्यूब का मालिक कौन है? (Youtube ka malik kaun hai)

आपने अपने जीवन के कई घंटे या दिन यूट्यूब के नाम किये होंगे और इस पर तरह तरह की वीडियो देखी होगी। इतना ही नहीं आपने इस यूट्यूब पर कई तरह की मूवीज, सीरीज, शोर्ट मूवीज, मनोरंजन या शिक्षा वाली वीडियो इत्यादि भी देखी होगी। तो क्या आपने कभी सोचा है कि यह यूट्यूब किसके अंतर्गत आता है या इसका मालिक कौन है?

यूट्यूब का मालिक कौन है इसकी स्थापन कब और किसने की थी Youtube ka malik kaun hai

तो आज हम आपको बता दें कि वर्तमान समय में यूट्यूब का मालिक एक अन्य बड़ी कंपनी है जिसे हम गूगल के नाम से जानते हैं। अवश्य ही आप यह सुन कर चौंक गए होंगे लेकिन यूट्यूब की पैरेंट कंपनी का नाम गूगल ही है जो इसे प्रबंधित करने का कार्य करती है। यूट्यूब के बनने के कुछ ही समय के बाद गूगल कंपनी ने यूट्यूब को खरीद लिया था और तब से लेकर आज तक यह गूगल के अंतर्गत रह कर ही कार्य कर रहा (Youtube ka owner kaun hai) है।

अब यदि हम गूगल के मालिक का नाम देखें तो उनका नाम लेरी पेज व सेर्गे बिन है। आज से लगभग 24 वर्ष पहले सन 1998 को गूगल कंपनी की स्थापना की गयी थी जिसका श्रेय लेरी पेज व सेर्गे बिन को ही जाता है। वे ही गूगल के संस्थापक माने जाते हैं। हालाँकि इसमें लेरी पेज की भूमिका अहम् थी और गूगल की सत्ता इन्हीं के पास ही रही। इसी कारण आज हम उनके नाम पर ही वेब पेज बोलते हैं जो गूगल में वेबसाइट का अहम अंग होता है। इस तरह से यूट्यूब के मालिक का नाम लेरी पेज कहा जा सकता (Youtube owner name in Hindi) है।

अब यूट्यूब की स्थापना किसने की थी, कब की गयी थी, इसे गूगल को कब बेचा गया था, कितने में बेचा गया था, इसका मुख्यालय कहाँ है और इसके बारे में अन्य जानकारी क्या क्या है, यह सब आपको इस लेख के माध्यम से मिलने वाली है। आज हम एक एक करके यूट्यूब के बारे में हरेक बारीक जानकारी आपको देने वाले हैं ताकि आपके मन से इसको लेकर हर तरह की शंका हट (Youtube ka owner) जाए।

यूट्यूब की स्थापना किसने की थी? (Youtube ki sthapna kisne ki thi)

अब हमने यह तो जान लिया कि वर्तमान समय में यूट्यूब के मालिक या पैरेंट कंपनी का नाम गूगल है लेकिन इसी के साथ हमारे लिए यह जानना भी बहुत जरुरी हो जाता है कि यूट्यूब को बनाने का श्रेय या इसके संस्थापक का क्या नाम था। तो यूट्यूब को एक नहीं बल्कि तीन लोगों ने मिल कर डिजाईन किया था और वही इसके फाउंडर भी कहे जाते हैं। ऐसे में यूट्यूब के फाउंडर के नाम स्टीव चेन, चाड हर्ले व जावेद करीम है।

इन तीनो ने मिल कर ही यूट्यूब जैसे मंच की स्थापना की थी जहाँ पर लोगों के द्वारा अपना चैनल बना कर वीडियो अपलोड की जाती है। देखते ही देखते उनके द्वारा बनाया गया यह प्लेटफार्म वीडियो के क्षेत्र में क्रांति लेकर आ गया और इसकी प्रसिद्धि पूरे विश्वभर में फैल गयी। इसे देख कर ही विश्वप्रसिद्ध सर्च इंजन कंपनी गूगल ने यूट्यूब को खरीदने का निर्णय ले लिया था।

यूट्यूब की स्थापना कब की गयी थी? (Youtube ki sthapna kab hui thi)

आपको यह भी जानना चाहिए कि यूट्यूब के तीनो फाउंडर ने यूट्यूब को कब खोजा था या इसे कब लॉन्च किया था। तो वह दिन था 14 फरवरी 2005 का दिन जिस दिन इस ऐतिहासिक प्लेटफार्म को विश्व पटल पर रखा गया था और हर कोई इसे देख कर पागल सा ही हो गया था। उससे पहले लोगों ने वीडियो को केवल सिनेमा हॉल में या टीवी पर ही देखा था और खुद से वीडियो बना कर नेट पर डालने की कप्लना तक नहीं की (Youtube ki sthapna kab hui) थी।

यूट्यूब की स्थापना किसने की थी Youtube ki sthapna kisne ki thi

किन्तु जैसे ही इन तीनो लोगों ने यूट्यूब को लोगों के सामने रखा और उन्हें अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर इस प्लेटफार्म पर डालने की आजादी दी तो मानो वीडियो की बाढ़ ही आ गयी हो। उसके बाद तो लगभग हर व्यक्ति अपनी वीडियो बना कर इस प्लेटफार्म पर डालने लगा और यह हर जगह प्रसिद्ध हो गया।

गूगल ने यूट्यूब को कब और कितने में ख़रीदा? (Google ne youtube ko kab kharida)

आपको यह भी जानना चाहिए कि यूट्यूब के वर्तमान मालिक गूगल ने यूट्यूब को कितने में ख़रीदा था। साथ ही यूट्यूब के लॉन्च के कितने दिनों के बाद गूगल ने यूट्यूब को खरीद लिया था। तो पहले हम आपको यह बता दें कि गूगल की स्थापना लेरी पेज के द्वारा वर्ष 1998 में की गई थी जो इंटरनेट की दुनिया में एक क्रांति थी। फिर वर्ष 2005 के फरवरी महीने में यूट्यूब जैसा वीडियो प्लेटफार्म लॉन्च किया गया। इसकी प्रसिद्धि इतनी ज्यादा बढ़ गयी कि गूगल इसे लेने को बेताब हो (Youtube ko kisne kharida) गया।

फिर बस डेढ़ साल बाद ही अर्थात यूट्यूब लॉन्च होने के अगले साल वर्ष 2006 के अक्टूबर महीने में ही गूगल के संस्थापक लेरी पेज ने यूट्यूब को खरीद लिया था। अब यह डील भी हल्के में नहीं की गयी थी बल्कि लेरी पेज ने यूट्यूब के तीनों फाउंडर को कुल 1 ख़रब 35 अरब 47 करोड़ 31 लाख 67 हज़ार 5 सौ रुपयों का भुगतान किया था जिसे हम 13 हज़ार 547 करोड़ भी कह सकते हैं। इस तरह से यूट्यूब के तीनो फाउंडर ने केवल एक वर्ष में ही इतनी मोटी रकम कमा ली थी जो अपने आप में सराहनीय (Google ne youtube ko kitne mein kharida) है।

यूट्यूब के सीईओ कौन है? (Youtube CEO name in Hindi)

अब यदि हम वर्तमान समय में यूट्यूब के सीईओ को देखें तो वे एक भारतीय हैं। उनका नाम नील मोहन है जो यूट्यूब का पूरा कामकाज देखते हैं। हालाँकि यह आश्चर्य की बात ही कही जाएगी कि यूट्यूब की पैरेंट कंपनी गूगल के सीईओ भी एक भारतीय ही हैं जिनका नाम हर कोई जानता (Youtube ke CEO kaun hai) है। उनका नाम सुन्दर पिचई है जो गूगल का प्रबंधन देखते हैं। तो नील मोहन यूट्यूब के सीईओ कहे जाएंगे और गूगल के सीईओ सुन्दर पिचई हैं जो एक तरह से यूट्यूब के बॉस हैं।

यूट्यूब के वाइस प्रेसिडेंट कौन है? (Youtube ke vice president kaun hai)

अब यदि हम यूट्यूब के वाइस प्रेसिडेंट की बात करें जो सीईओ के बाद दूसरे नंबर पर आता है तो उनका नाम मैट हल्प्रिन है। वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट किसी भी कंपनी में सीईओ के बाद की दूसरी सबसे बड़ी आधिकारिक पोस्ट मानी जाती है। तो वर्तमान समय में यूट्यूब के वाइस प्रेसिडेंट की कमान मैट के पास है।

यूट्यूब का मुख्यालय कहाँ है? (Youtube head office in Hindi)

अब आपको यह भी जानना होगा कि आख़िरकार हम सभी वीडियो देखने के लिए जिस मंच का इस्तेमाल कर रहे हैं उस कंपनी को मुख्य तौर पर किस देश से संचालित किया जा रहा है। तो यह अनुमान तो सभी ही लगा लेंगे कि उस देश का नाम क्या हो सकता है क्योंकि पूरी दुनिया में एक ही देश का ज्यादा बोलबाला है और वह अमेरिका है। तो यूट्यूब का मुख्यालय भी अमेरिका देश में ही स्थित है लेकिन अमेरिका में इसका मुख्यालय किस राज्य में या किस जगह पर स्थित है, यह जानना भी तो जरुरी (Youtube ka mukhyalay kaha hai) है।

तो आज हम आपको वह भी बता दें कि अमेरिका देश के कैलिफोर्निया राज्य के सन बुर्लो में यूट्यूब का मुख्यालय स्थित है। वहीं से ही यूट्यूब की सभी गतिविधियाँ, नियम, शर्ते इत्यादि निर्धारित की जाती है और यूट्यूब के सभी बड़े अधिकारी भी वहीं बैठते हैं।

यूट्यूब की कमाई कितनी है? (Youtube ki kamai kitni hai)

अब आपने यह तो जान लिया कि यूट्यूब कितने में बिका था लेकिन आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आख़िरकार यह यूट्यूब हर वर्ष कितना रूपया कमा लेता होगा। अब आप और हम व दुनिया में अरबो लोग प्रतिदिन यूट्यूब पर जाकर वीडियो देखते हैं तो उससे यूट्यूब को बहुत ज्यादा कमाई होती है। ऐसे में यह कमाई कितनी है यह जानना भी तो आपका अधिकार है।

तो यहाँ हम आपको बता दें कि वर्ष 2021 के आंकड़ों के अनुसार उस वर्ष यूट्यूब ने कुल 28.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी जो अपने आप में बहुत बड़ी रकम है। यह भारतीय रुपयों में 23,64,79,82,40,000 तक पहुँच जाती है। इसे हम सरल शब्दों में समझाना चाहे तो यह लगभग 2.4 लाख करोड़ रुपये हो जाती है जो कि अकल्पनीय है।

यूट्यूब का मालिक कौन है – Related FAQs 

प्रश्न: यूट्यूब का असली मालिक कौन है?

प्रश्न: यूट्यूब का असली मालिक कौन है?

प्रश्न: गूगल ने यूट्यूब को कितने रुपए में खरीदा था?

उतर: गूगल ने यूट्यूब को 13 हज़ार 547 करोड़ में खरीदा था।

प्रश्न: भारत में यूट्यूब का सीईओ कौन है?

उतर: भारत में यूट्यूब के सीईओ नील मोहन है।

प्रश्न: यूट्यूब की स्थापना कब हुई और किसने की?

उतर: यूट्यूब की स्थापना स्टीव चेन, चाड हर्ले व जावेद करीम ने सन् 14 फरवरी 2005 को की थी।

तो इस तरह से इस लेख के माध्यम से आपने जाना कि यूट्यूब का मालिक कौन है इसकी स्थापना कब और किसने की थी। यूट्यूब को कब और किसने खरीदा था और वर्तमान में यूट्यूब के सीईओ और वाइस प्रेसिडेंट कौन है। साथ ही आपने यूट्यूब से होने वाली कमाई कितनी है यह भी जान लिया है। आशा है कि आपको यूट्यूब के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

लविश बंसल
लविश बंसल
लविश बंसल वर्ष 2010 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में प्रवेश लिया और वहां से वर्ष 2014 में बीटेक की डिग्री ली। शुरुआत से ही इन्हें वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेना या इससे संबंधित क्षेत्रों में भाग लेना अच्छा लगता था। इसलिए ये काफी समय से लेखन कार्य कर रहें हैं। इनके लेख की विशेषता में लेख की योजना बनाना, ग्राफ़िक्स का कंटेंट देखना, विडियो की स्क्रिप्ट लिखना, तरह तरह के विषयों पर लेख लिखना, सोशल मीडिया कंटेंट लिखना इत्यादि शामिल है।
[fluentform id="3"]

Leave a Comment