Zara Franchise Store in India in Hindi: – आज हम यहाँ आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप Zara कंपनी से जुड़ सकते हैं। साथ ही यदि आप Zara के साथ अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं। तो यह सही जगह है, जहाँ आप आए हैं। यहाँ आपको (Zara franchise store kaise le) ज़ारा फ्रैंचाइज़ी की पूरी समीक्षा करने को मिलेगी, इसे कैसे प्राप्त करें, और Zara फ़्रेंचाइज़िंग आउटलेट के साथ शुरू करने के लिए क्या-क्या शर्ते हैं। इस पूरी जानकारी को हम आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करेंगे।
आपको यहाँ हम यह भी बताते चलें कि यह ब्रांड जीवन की पूरी लय के साथ आकर्षक, नैतिक और शीर्ष उत्पादों के माध्यम से मूल्यों के आविष्कार में विश्वास रखता है। यह कंपनी डिजाइनिंग और खोज (Zara franchise store application process) से लेकर विकास और गुणवत्ता नियंत्रण, लॉजिस्टिक्स, दुकानों के माध्यम से बिक्री और ऑनलाइन शॉपिंग साइटों तक सब कुछ देखती है और इससे संबंधित सभी सेवाओं को आप तक पहुंचती है। यह सब स्तम्भ ही इस (Zara franchise store in Hindi) ब्रांड को इतना खास बनाते हैं।
Zara फ्रेंचाइजी स्टोर क्या है? (Zara franchise store kya hai)
यह एक ऐसी कंपनी है, जहाँ से आपको विभिन्न तरह के कपड़ो को एक जगह उपलब्ध करवाये जाते हैं। मुख्यतः आप यह जान लीजिये कि Zara एक स्पैनिश कपड़े और एक्सेसरीज बेचने वाली कंपनी है। Zara एक ऐसा ब्रांड है जो वास्तव में एक मुख्य कंपनी इंडीटेक्स के स्वामित्व में है। यहाँ पर Zara उन सभी लोगों के लिए कई नए डिज़ाइन लाए हैं जो सभी फैशन के बारे में हैं। इसके बारे में सभी जानकारियां इस लेख में हम जानने का प्रयास करेंगे।
स्पेनिश कपड़े और एक्सेसरीज ब्रांड Zara की शुरुआत 1975 में अमानसियो ओर्टेगा और रोसालिया मेटा द्वारा की गई थी। इसमें मुख्य रूप से सुंदरता, कार्यक्षमता, सादगी और स्थिरता पर लगातार ध्यान केंद्रित करते हुए, उसने लोगों को अद्वितीय कपड़ों की एक नई दुनिया देकर फैशन उद्योग को बदल दिया है। इसमें उपस्थित कपड़ो की भिन्नता और विकल्पों ने आज के युवा ही को नहीं, बल्कि पूरे समाज को फैशन के एक नए दौर में लाकर खड़ा कर दिया है।
मित्रों, यहाँ हम आपको यह बता दें कि Zara ब्रांड ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के कपड़ों के अलावा, कंपनी जूते, बैग, परफ्यूम आदि जैसे सामानों पर भी ध्यान केंद्रित किया है। वर्तमान में, Zara के दुनिया भर के 90+ से अधिक देशों में 2200 से अधिक स्टोर हैं इस तरह के आंकड़े इस ब्रांड की अपार लोकप्रियता को दिखाने के लिए काफी हैं। यदि आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं और आश्चर्य करते हैं कि भारत में Zara फ़्रैंचाइज़ी की लागत कितनी है, तो आप सही जगह पर हैं। यहाँ आपको इससे सम्बंधित पूरी जानकारी सहज और सरल तरीके से आप तक प्रयास किया जा रहा है।
वर्ष 2009 में एक कंपनी ट्रेंट लिमिटेड और Zara ने एक समझौता किया। जिस समझौते के तहत उन्होंने एक संयुक्त उद्यम स्थापित करने और भारत के माध्यम से 16 स्टोर चलाने का फैसला किया। लेकिन अब इसका पूरा ही बड़ा गया है या यूँ कहें कि इस कंपनी का दायरा और भी बढ़ गया है। इसलिए, कोई व्यक्ति अभी तक भारत में ज़ारा फ़्रैंचाइज़ी का मालिक नहीं हो सकता है।
Zara फ़्रेंचाइज़ी की प्रोडक्ट लिस्ट क्या है? (Zara franchise store product list)
यहाँ यह जानना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है कि आखिर यह कंपनी जिसका नाम Zara है, कौन कौन से प्रोडक्ट बेचती हैं। हम आपको उससे सम्बंधित सारे प्रोडक्ट्स के बारे में बारी बारी से आपके सामने बताना चाहते हैं। Zara फ़्रेंचाइज़ी ने पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के कपड़ों के अलावा, कंपनी जूते, बैग, परफ्यूम आदि जैसे सामानों पर भी ध्यान केंद्रित करती है। Zara उन ब्रांडों में से एक है। जो फैशन के क्षेत्र में किसी की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक प्रत्येक चीज़ को रखता है।
कंपनी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए कपड़े बेचती है। पोशाक के अलावा, Zara जूते, बैग और अन्य संबंधित सामान जैसी अन्य चीजें बेचती है। Zara वास्तव में गुणवत्ता वाले कोट, जैकेट, ब्लेजर, टॉप, टी-शर्ट, स्वेटशर्ट, ट्राउज़र, आदि को बेचने के लिए बहुत लोकप्रिय है।
Zara पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए कपड़ों की कभी न खत्म होने वाली ऐसी रेंज पेश करती है। जो इसको बाकी कंपनी से काफी अलग लेकर खड़ा कर देती है। आप सौंदर्य प्रसाधन का क्षेत्र हो , फैशन के सामान का क्षेत्र हो, बैग, इत्र, जूते और भी बहुत कुछ यहाँ से आसानी से खरीद सकते हैं। उनके व्यवसाय मॉडल का एक आकर्षक पहलू आपूर्ति श्रृंखला जिसमे वो वैराइटी पेश करते हैं उसमें उनका निरंतर नियंत्रण अच्छा ही रहा है। डिजाइन से लेकर निर्माण और वितरण, उनका यह सिद्धांत वास्तव में कारगर साबित हो रहा है।
Zara फ़्रेंचाइज़ी के लिए आवेदन कैसे करें? (Zara Franchise Store in India in Hindi)
यहाँ हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Zara कंपनी भारत में फ्रेंचाइजी प्रदान नहीं करती है। कंपनी अपनी फ्रेंचाइजी के किसी भी विस्तार की पेशकश भी नहीं करती है क्योंकि भारत में Zara रिटेल स्टोर खोलने का एकमात्र अधिकार ट्रेंट लिमिटेड के पास है जो टाटा समूह के स्वामित्व वाली एक रिटेल कंपनी है। फिर भी आप Zara की फ्रैंचाइज़ी स्टोर की शुरुवात करने के लिए और कंपनी की ज्यादा जानकारी जानने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट चेक कर सकते है। वह वेबसाइट http://www.zara.com है।
तो इसके लिए या तो आपको इनकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा या फिर टाटा कंपनी से संपर्क करना होगा। दोनों में से कोई एक काम करने पर आपको जारा की फ्रैंचाइज़ी मिल सकती हैं लेकिन उसके लिए टाटा ग्रुप की अनुमति ली जानी आवश्यक हैं। तभी आपको जारा की फ्रैंचाइज़ी स्टोर खोलने की अनुमति मिल पायेगी।
Zara फ़्रेंचाइज़ी के लिए आवेदन करने से पूर्व आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? (Zara franchise store documents)
आपको यह बात अच्छे से समझ लेनी होगी कि जब आप जब आप Zara फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करते हैं तब आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज देने होते हैं। आइये तो अब हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि आपको किस तरह के दस्तावेज कंपनी के समक्ष प्रस्तुत करना पड़ता है।
आईडी प्रूफ: अब आपको अपनी पहचान का इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट कंपनी के समक्ष रखना होगा। जैसे आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक डॉक्यूमेंट प्रस्तुत कर सकते हैं।
एड्रेस प्रूफ: जब आप फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करते हैं तब आपको कुछ ज़रूरी दस्तावेज कंपनी को देने पड़ते हैं। अतः एड्रेस प्रूफ के लिए आपको राशन कार्ड ,इलेक्ट्रिसिटी बिल जैसे डॉक्यूमेंट देना होगा।
बैंक अकाउंट तथा उस अकाउंट से सम्बंधित पासबुक: अब आपके साथ एक बैंक अकाउंट हो और साथ ही उस बैंक अकाउंट की पासबुक भी होनी चाहिए जिसे आप बाकी दस्तावेजों के साथ जमा करेंगे।
आपको कुछ फोटोग्राफ जो कि पासपोर्ट साइज के होंगे, सबमिट करना पड़ेगा। आप कम से कम 10 पासपोर्ट साइज फोटो अपने रखें। साथ ही आपकी एक सक्रिय ईमेल आईडी होनी चाहिए , जो प्रोफेशनल यूजर नेम के साथ होगी।
आप को अन्य दस्तावेजों में एक NOC भी देनी पड़ेगी। यह NOC आप निकटतम पुलिस स्टेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही आपसे हम आशा करते हैं कि आप कम से कम 10 पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ रखें। साथ ही आपकी एक सक्रिय ईमेल आईडी हो जो प्रोफेशनल यूजर नेम के साथ होगी। जगह और आर्थिक दृष्टिकोण दर्शाने के लिए आपको अन्य दस्तावेजों में आपके पास जमीन और फिनियंसिएल दस्तावेज तैयार रखने होंगे।
Zara फ़्रेंचाइज़ी के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होती है? (Zara franchise store location)
किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह। आइये अब सहज तरीके से यह जानने की कोशिश करते है कि Zara फ़्रेंचाइज़ी को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है। मार्केट के अनुसार आपके पास Zara फ़्रेंचाइज़ी शुरू करने से पहले 300-400 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी यह जगह किसी मार्केट, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्य सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है। तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।
इसके अंदर आपको एक स्टोर और एक गोदाम बनाना पड़ता है। जिसके कारण जगह की जरूरत बड़े पैमाने पर होती है। वैसे तो आप इस बिजनेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है। क्योंकि आपको काफी बड़े पैमाने पर काम करना है।
Zara फ़्रेंचाइज़ी के लिए निवेश कैसे करें? (Zara franchise store cost)
किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है। यहाँ हम आपको Zara फ़्रेंचाइज़ी इससे सम्बंधित होने वाले खर्चे की सम्पूर्ण जानकारी विधिवत तरीके से देने जा रहे हैं।
- जमीनी कीमत: जमीन के लिए आपको Rs. 15 लाख से Rs. 20 लाख तक खर्च करने पड़ सकते हैं। यह ऐसा है क्योंकि जैसा इलाका होगा वैसे ही वहां की जमीन की कीमते भी होंगी। (आप यह भी जान लीजिये कि यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नहीं लगेंगे)
- वितरण फीस: आपको जब स्टोर मिलता है तो वितरण के समय आपको Rs. 5 लाख से Rs. 7 लाख तक का भुगतान करना पड़ सकता है।
- स्टोरेज की कीमत: स्टोरेज या गोडाउन की कीमत Rs. 5 लाख तक होगी।
- स्टॉक की कीमत: यहां पर स्टॉक की कीमत Rs. 15 लाख से Rs. 20 लाख होगी।
- अलग से होने वाले खर्चे: आपको अलग से कुछ पैसे रखने की भी सलाह दी जाती है जिसकी रेंज Rs. 5 लाख से Rs. 10 लाख होनी चाहिए।
Zara फ़्रेंचाइज़ी के अंदर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो जमीन का होता है। अगर आपके पास आपकी अपनी जमीन है। तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराए पर ले सकते है। Zara फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको 25 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है।
Zara फ़्रेंचाइज़ी में प्रॉफिट मार्जिन कैसे लें? (Zara franchise store profit margin)
Zara फ़्रेंचाइज़ी की डीलरशिप एक डिमांड वाली कंपनी है। जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में हमेशा ही रहती है। इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है। इस बिजनेस में सारा प्रॉफिट आपकी बिक्री पर निर्भर करता है अर्थात तमाम तकनीकों का इस्तेमाल करके आपको कस्टमर को रिझाने का प्रयत्न करना होगा। इससे आपकी बिक्री दर एक अच्छे अनुपात में बढ़ने के आसार रहते हैं और आपका प्रॉफिट भी बढ़ने लगता है।
यह कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है। इसलिए आपको अपनी बिक्री में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 60-70 हजार रुपये महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है। तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमीशन भी देती है।
Zara फ़्रेंचाइज़ी लगाने के लिए लोन कैसे लें? (Zara franchise store loan application)
यहाँ आपको यह बताना अनुचित न होगा कि आप अपनी Zara फ्रेंचाइजी के लिए आप लोन भी ले सकते हैं। यह लोन आपको निकटतम बैंक से भी मिल सकता है। वहां पर आपको कुछ दस्तावेज भी देने पड़ेंगे जिसके आधार पर बैंक आपको लोन देता है। वैसे तो सरकार काफी स्कीम्स चलती है जिससे आप अपना उद्यम खड़ा कर सकते हैं और बैंक उनमे देने लोन पर ब्याज दर भी ज्यादा नई रखती है। सरकार की इस सुविधा को लाभ उठाने के लिए आपको किस किस पहलू से हो कर गुजरना पड़ता है। भारत सरकार ने मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सभी बैंकों को नए बिजनेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन लेने के लिए आदेश दिए है।
Zara फ़्रेंचाइज़ी खरीदने से Releted FAQs
प्रश्न: Zara फ़्रेंचाइज़ी ऑनलाइन खरीदने की वेबसाइट क्या है?
उत्तर: Zara फ़्रेंचाइज़ी ऑनलाइन खरीदने की वेबसाइट http://www.zara.com है। यहाँ से भी आप Zara फ़्रेंचाइज़ी से सम्बंधित काफी जानकारी एकत्र कर सकते हैं।
प्रश्न: क्या Zara फ़्रेंचाइज़ी अभी भारत में खरीदी जा सकती है?
उत्तर: नहीं, Zara फ़्रेंचाइज़ी अभी भारत में नहीं खरीदी जा सकती है। ट्रेंट लिमिटेड और Zara ने एक समझौता पारित किया है जिसके तहत अभी इसकी अधिकारिता उनके ही पास है।
प्रश्न: Zara फ़्रेंचाइज़ी शुरू करने से कितनी जगह का होना आवश्यक
उत्तर: आपको Zara फ़्रेंचाइज़ी शुरू करने से पहले 300-400 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है।
प्रश्न: आमतौर पर आपको Zara फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको कितना निवेश करना पड़ सकता है?
उत्तर: Zara फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको अमूमन 25 लाख तक का निवेश करना पड़ सकता है।
अगर आप किसी भी बिजनेस के लिए बिजनेस लोन लेना चाहते है तो आपको इसमें हर प्रकार के बिजनेस लोन की सभी जानकारियां मिल जाती है। इसके लिए आपको बैंक की शाखा में जाकर उस बैंक के मैनेजर या अन्य अधिकारी से विस्तृत वार्तालाप करना होगा।