|| lic new jeevan anand plan in Hindi, न्यू जीवन आनंद पॉलिसी कैलकुलेटर, जीवन आनंद पॉलिसी 149, जीवन आनंद पॉलिसी कितने साल की होती है, जीवन आनंद पॉलिसी 815, जीवन आनंद पालिसी डिटेल्स मराठी, LIC Jeevan Anand 1 lakh Policy ||
भारत देश में बीमा करवाने के लिए जिस कंपनी को सबसे बड़ा माना जाता है उसमे LIC नंबर एक पर आती है। हमारे जीवन का कोई भरोसा नही और यह कभी भी छिन सकता है। ऐसे में यदि हम पहले से ही अपने (LIC New Jeevan Anand policy details in Hindi) जीवन का बीमा करवा लेंगे तो हमारे जाने के पश्चात हमारे परिवार को आर्थिक तंगी से नही गुजरना पड़ता। इसी क्रम में वर्ष 2020 में LIC के द्वारा एक नए प्लान को लांच किया (LIC ki New Jeevan Anand policy) गया जिसका नाम है एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी।
अब यदि आप भी एलआईसी के द्वारा लांच किये गए इस प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको इस प्लान के बारे में सब जानकारी देंगे। इस लेख को पढ़कर आप जान पाएंगे (New Jeevan Anand LIC plan details in Hindi) कि आखिरकार किस तरह से यह प्लान आपके लिए लाभदायक हो सकता हैं और आपको यह प्लान लेना चाहिए या नही। आइए जाने एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के बारे में विस्तार से।
एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी क्या है (lic new jeevan anand plan in Hindi)
एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी एक ऐसा प्लान है जो आपको सुरक्षा और बचत दोनों तरह का लाभ देता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप जो भी बचत कर रहे हैं या अपनी सुरक्षा के लिए जो भी उपाय कर रहे हैं उसमे एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी फिट बैठता है। इसमें आपको साल दर दाल कुछ किश्त का भुगतान करना होगा और बदले में एलआईसी के द्वारा आपके संपूर्ण जीवन की सुरक्षा की गारंटी ली जाएगी।
इसमें यदि आपकी प्लान ख़त्म होने से पहले ही मृत्यु हो जाती हैं तो यह राशि उसी समय मिल जाएगी और प्लान समाप्त होने तक भी मृत्यु नही होती हैं तो भी प्लान के समाप्त होने पर यह राशि ब्याज सहित व अन्य बोनस सहित आपके खाते में डाल दी जाएगी। तो एक तरह से यह प्लान आपके जीवन को आनंददायक बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है।
एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी की विशेषताएं
अब यदि आप एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी लेने जा रहे हैं तो इसमें आपको कई तरह की विशेषताएं मिलेगी जिनका जानना आपके लिए आवश्यक हैं। तो इसके अनुसार यदि आप एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी लेंगे तो आप इन सुविधाएँ का लाभ उठा सकते हैं जो कि इसकी विशेषता भी कही जाएगी।
- सबसे पहले तो आप इसके प्रीमियम के भुगतान के लिए लोन ले सकते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपके पास पैसे नही हैं और आप इसकी किश्त चुका पाने में असमर्थ हैं तो एलआईसी के द्वारा लोन की सुविधा भी एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के अंतर्गत दी गयी है।
- साथ ही आपको इसमें जो भी किश्त भरनी होगी उसके लिए आपको कर में छूट मिलेगी। इससे आप हर वर्ष अपना टैक्स बचा पाएंगे।
- इसकी किश्त का भुगतान करने के लिए आप अपने अनुसार समय का चयन कर सकते हैं। आप चाहे तो वर्ष में एक बार एक साथ ही भुगतान कर सकते हैं या फिर आप साल में दो बार करके छह माही के अनुसार भुगतान कर सकते हैं। आप चाहे तो इसके लिए तिमाही का समय भी चुन सकते हैं।
- आप चाहे तो इस प्लान के बीच में ही इसमें बदलाम ला सकते हैं और प्लान को अपग्रेड कर सकते हैं। इसमें आपको प्लान को बदलने या उसे अपग्रेड करने या उसका विस्तार करने की पूरी छूट मिलेगी।
- आपको इसके अंदर जो भी राइडर्स मिलेंगे उनकी सहायता से आप अपनी कवरेज को बढ़ा भी सकते हैं। यह इस प्लान की एक मुख्य विशेषता हैं जिसका लाभ आप उठा सकते हैं।
- यदि प्लान बीच में लैप्स हो जाता हैं तो आप इसे फिर से शुरू करवा सकते हैं।
तो इस तरह से एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी लेने पर आपको कई तरह की सुविधाएँ मिलेगी और आप जब चाहे उनका लाभ उठा सकते हैं। तो है ना एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी बहुत ही फायदेमंद।
एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के फायदे (New Jeevan Anand LIC policy benefits in Hindi)
अब आपने एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी की विशेषताएं तो जान ली लेकिन आपके मन में प्रश्न होगा कि इससे आपको क्या क्या फायदा हो सकता हैं या फिर यदि आप यह प्लान लेते हैं तो फिर आप इसकी सहायता से किस तरह से फायदे में रह सकते हैं। तो इसमें प्लान को एक्टिवेट करवाने के बाद आपको निम्नलिखित फायदे मिलेंगे।
- यदि पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की बीमा की अवधि के दौरान ही मृत्यु हो जाती हैं या फिर वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाता हैं तो फिर उसे बीमा की संपूर्ण राशि उसी समय मिल जाएगी। इसी के साथ उसे कई तरह के बोनस और ब्याज भी मिलेगा।
- इस दौरान उसे वार्षिक प्रीमियम से 10 गुणा राशि मिलेगी जिससे उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिलेगी। कहने का अर्थ यह हुआ कि जितनी भी त्राशी का भुगतान वह वार्षिक तौर पर प्रीमियम के रूप में करता हैं, उसका 10 गुणा बढ़कर उसे मिलेगा।
- अब यदि पॉलिसी की अवधि समाप्त होने के पश्चात उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं तो फिर उसे बीमा की मूल राशि ब्याज सहित मिल जाएगी।
- उसे इसके साथ ही बोनस की भी सुविधा मिलेगी जिससे वह अपना कुछ भी नया शुरू कर सकता हैं।
- यदि पॉलिसी के द्वारा बीमाधारक की दुर्घटना हो जाती हैं या फिर वह विकलांग हो जाता हैं तो उस समय उसे एलआईसी की तरफ से सहायता राशि दी जाएगी जो दुर्घटना की गंभीरता पर निर्भर करेगी। यह सहायता राशि उसके ईलाज के लिए इस्तेमाल में ली जाएगी।
- यह सहायता राशि उसे दुर्घटना होने के 180 दिनों के अंदर अंदर मिल जाएगी जो सीधे उसके खाते में आ जाएगी।
- साथ ही उस व्यक्ति से उसके बाद के प्रीमियम नही लिए जाएंगे। कहने का मतलब हुआ कि दुर्घटना होने और विकलांग होने के पश्चात उस व्यक्ति को अपनी बाकि की प्रीमियम की किश्ते नही भरनी होगी लेकिन फिर भी उसे सभी तरह की सुविधाएँ मिलेंगी।
एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी की पात्रता (LIC New Jeevan Anand policy eligibility)
अब यदि आप एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी लेने जा रहे हैं तो आपको यह भी जानना चाहिए कि यह आप कब और किस स्थिति में ले सकते हैं और इसकी पात्रता क्या है। बिना पात्रता जाने आप एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी को नही ले पाएंगे। इसके लिए न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु के साथ कुछ अन्य बातो को ध्यान में रखना आवश्यक होता हैं। तो एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी की पात्रता यह हैं:
- एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी लेते समय आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम 50 वर्ष की आयु तक आप यह प्लान ले सकते हैं।
- अब यदि आप परिपक्व हो चुके हैं तो उस स्थिति में एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी लेने के लिए आपकी अधिकतम आयु 75 वर्ष होगी जबकि न्यूनतम आयु की कोई सीमा नही होगी।
- इसमें Sum Assured के रूप में आपको कम से कम एक लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नही है।
- इसमें आप प्रीमियम पेमेंट मोड को वार्षिक, छह माही या तिमाही के रूप में जमा करवा सकते हैं।
- इस प्लान की अवधि न्यूनतम 15 वर्ष तो अधिकतम 35 वर्ष की होगी और उसके बाद प्लान अपने आप समाप्त हो जाएगा।
एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी कैसे ले (LIC New Jeevan Anand policy kaise le)
यह आप एलआईसी के कार्यालय में जाकर आसानी से ले सकते हैं या फिर आपको इसके लिए किसी भी एलआईसी से संपर्क करना होगा। उनके द्वारा आपको इस प्लान के बारे में फिर से सब कुछ समझा दिया जाएगा ताकि किसी भी तरह की शंका ना रह जाए। जब आप उस प्लान को समझ जाएंगे तो आपसे कुछ फॉर्म भरवाए जाएंगे। इसके लिए आपको अपने कुछ डॉक्यूमेंट भी सबमिट करने होंगे। यह डॉक्यूमेंट होंगे:
- आधार कार्ड [Aadhar card]
- पैन कार्ड [pan card]
- बैंक खाते की जानकारी [bank account information]
- आय स्रोत [I source]
- आय प्रमाण पत्र [I Certificate]
- मेडिकल चेकअप [medical checkup]
- आवास प्रमाण पत्र [residence certificate]
- पासपोर्ट साइज़ फोटोज इत्यादि।
[Passport size photographs etc.]
इसके अलावा कुछ अन्य डॉक्यूमेंट भी सबमिट करने को कहा जा सकता हैं। अब जब आप यह प्लान ले रहे होंगे तो आपको फॉर्म में सब कुछ सही से भर कर देना होगा। अब यदि आपको इसमें कुछ समझ नही आता हैं तो एलआईसी के दारा आपकी इसमें सहायता की जाएगी। उसके बाद आपको जहाँ जहाँ हस्ताक्षर करने को कहा जाये वहां अपने हस्ताक्षर कर दे।
इसके बाद एलआईसी के द्वारा आपके द्वारा भरे गए फॉर्म और डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जाएगा। इसी के अनुसार ही आपकी प्रीमियम की किश्ते और अन्य मापदंड निर्धारित किये जाएंगे। यह आप पर निर्भर करेगा कि आप उसका भुगतान कितने समय में और कितनी राशि के रूप में करना चाहते हैं। साथ ही क्या आपको उक्त प्लान के लिए लोन की आवश्यकता हैं? यदि हैं तो आपको इसके बारे में भी सूचित कर देना होगा।
उसके बाद एलआईसी के द्वारा आपको एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के लिए अनुमति दे दी जाएगी। तो इस तरह से आप एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी ले पाएंगे। इसके तहत मिलने वाली सुविधा का लाभ आपको समय आने पर मिल जाएगा।
एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी कैसे काम करता है
अब सबसे अंतिम और मुख्य बात जो आपको जाननी चाहिए वह यह है कि आखिर एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी काम कैसे करता है क्योंकि आपको यही नही पता होगा तो फिर आप कैसे ही इसका लाभ उठा पाएंगे। तो आइए जाने एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी कैसे काम करेगा।
इसको एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए एक व्यक्ति इस प्लान को लेता हैं और उसे 10 लाख रुपयों का भुगतान 20 वर्षों तक करना हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि उस व्यक्ति के द्वारा यह प्लान 20 वर्षों की अवधि के लिए 10 लाख रुपए के प्रीमियम पर लिया जाता हैं। अब यह उस पर निर्भर करता हैं कि वह इन रुपयों का भुगतान किस तरीके से करेगा।
अब यदि उस व्यक्ति की मृत्यु इसी 20 वर्ष की अवधि में ही हो जाति हैं तो फिर उसे अब तक की चुकाई गयी सभी प्रीमियम किश्ते उसी समय मिल जाएगी और साथ में उसे बाकि का बचा हुआ रूपया भी मिल जाएगा। इसी के साथ उसे उस राशि पर ब्याज और बोनस भी मिलेगा। तो इस तरह से उसे 10 लाख रुपए, उसका ब्याज और उस पर बोनस इत्यादि भी मिलेगा।
अब यदि उसकी इस 20 वर्ष की अवधि में मृत्यु नही होती हैं तो फिर उसे अवधि समाप्त होने के बाद पूरे 10 लाख रुपए ब्याज सहित मिल जाएंगे। साथ ही एलआईसी के द्वारा कुछ पर्क्स भी दिए जाएंगे। तो इस तरह से वह एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी का लाभ उठा सकता हैं।
एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी क्या है – Related FAQs
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
प्रश्न: एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी क्या है?
उत्तर: एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी के तहत आप एक निश्चित अवधि तक अपना जीवन बीमा करवा सकते हैं।
प्रश्न: जीवन आनंद पालिसी कितने साल की होती है?
उत्तर: जीवन आनंद पालिसी अधिकतम 35 वर्ष की होती है।
प्रश्न: एलआईसी की सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?
उत्तर: एलआईसी की सबसे अच्छी पॉलिसी एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी है।
प्रश्न: एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है 2024?
उत्तर: एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी है 2024.
तो इस तरह से आज आपने जाना कि एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी क्या है और यह कैसे काम करता हैं। साथ ही यदि आप एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी लेते हैं तो फिर आप कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं और इसकी पात्रता क्या है इत्यादि। इसलिए अपने जीवन को सुरक्षित बनाने और अपने जाने के बाद परिवार की आर्थिक सहायता के लिए एलआईसी न्यू जीवन आनंद पॉलिसी अवश्य ले।