|| जनधन एकाउंट क्या है? जनधन खाता कैसे ओपन करें?, जन धन अकाउंट होल्डर को मिलते हैं बहुत सरकारी लाभ, जानें जन धन योजना में अकाउंट के लिए कैसे अप्लाई करें, PM Jan Dhan Account Open Online/Offline Form 2024, (What is jandhan account? How one can open jandhan account ||
देश में आज भी ऐसे बहुत से नागरिक हैं, जिनका अपना बैंक खाता नहीं है। इनमें मेहनतकश, दिहाड़ी मजदूर करने वालों समेत अन्य कई प्रकार के लोग शामिल हैं। इन्हें अगले वक्त की रोटी का ख्याल ही इस कदर तोड़े रहता है कि दिमाग बैंक खाता खुलवाने बात तक नहीं आती।
गांवों में, शहरों में छोटी-छोटी आय प्राप्त करने वाले ऐसे ढेरों लोग हैं, जो बैंक खाते को एक लग्जरी समझते हैं। इसी प्रकार के लोगों को, जिनका अभी तक किसी बैंक में किसी प्रकार का खाता नहीं, बैंक सुविधाओं से जोड़ने एवं इस खाते के जरिए बीमा, पेंशन आदि का लाभ के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त, 2014 में जनधन खाता योजना की शुरूआत की थी।
आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि जनधन एकाउंट क्या है? यदि आप यह खाता खुलवाना चाहते हैं तो उसे कैसे खुलवा सकते हैं? इस खाते के क्या क्या लाभ हैं? आदि-
जनधन एकाउंट क्या है? (what is jandhan account)
देश में बहुत से ऐसे निर्धन एवं पिछडे वर्ग के लोग हैं, जिनका किसी भी बैंक में अपना खाता नहीं। ऐसे लोगों को उनके खाते में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं बैंकिंग की लोन, बैकिंग, बीमा, पेंशन आदि सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से जो खाते खोले जा रहे हैं, वे जनधन खाते हैं।
यह जीरो बैलेंस अकाउंट पर खोला जाता है एवं इसमें न्यूनतम राशि (minimum balance) मेंटेन करने की भी कोई आवश्यकता नहीं होती। आपको बता दें दोस्तों कि यह खाते प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के अंतर्गत खोले जाते हैं।
इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 में की थी, जिसे इसके करीब 15 दिन बाद 25 अगस्त, 2014 को लागू किया गया। योजना को सफलतापूर्वक संचालित होते हुए सात वर्ष से अधिक हो चुके हैं।
जीरो बैलेंस अकाउंट डिटेल्स 2024
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जन धन योजना 2024 |
इनके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
कब शुरू हुई | 15 अगस्त 2014 |
मिनिमम अकाउंट बैलेंस | जीरो बैलेंस |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmjdy.gov.in/ |
जनधन खाता कौन खुलवा सकता है? (who can open a jandhan account)
दोस्तों, आपको बता दें कि जनधन खाता खुलवाने के लिए सरकार की ओर से कुछ पात्रता निर्धारित की गई हैं, जिनका विवरण इस प्रकार से है-
- आवेदक भारत का नागरिक हो। [The applicant is a citizen of India.]
- आवेदक का किसी अन्य बैंक में कोई बचत खाता न हो। [The applicant should not have any savings account with any other bank.]
- आवेदक की आयु 10 वर्ष से कम न हो [Applicant’s age should not be less than 10 years]
- आवेदक के पास एक वैध मोबाइल नंबर हो।
जनधन खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
जनधन खाता खुलवाने के लिए आवेदक के पास कुछ दस्तावेज होना आवश्यक हैं, जिनके आधार पर उनका जनधन खाता खोला जाएगा। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
- आवेदक का आधार कार्ड [applicant’s aadhar card]
- आवेदक का पैन कार्ड [PAN card of the applicant]
- आवेदक का राशन कार्ड [applicant’s ration card]
- आवेदक की वोटर आईडी
[Voter ID of the applicant]
(ऊपर लिखे दस्तावेजों में से कोई दस्तावेज)
- आवेदक का मोबाइल नंबर [Applicant’s mobile number]
- आवेदक की पासपोर्ट साइज की दो फोटोग्राफ
[Two passport size photographs of the applicant]
जनधन खाता खुलवाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है? Application process to open jandhan account –
मित्रों, आपको बता दें कि आप अपने नजदीकी बैंक में अपना जनधन खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास दो तरीके हैं। पहला तरीका इस प्रकार है-
1. आप आनलाइन फाॅर्म डाउनलोड कर जनधन खाते के लिए आवेदन कर सकते हैं-
- इसके लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/ पर जाना होगा।
- अब आपके सामने वेबसाइट (Website) का होम पेज (home page) ओपन हो जाएगा।
- आपको यहां account opening form (in hindi) एवं account opening form (in english) का आप्शन दिखाई देगा।
- आप जिस भाषा में फाॅर्म चाहते है, आपको उस विकल्प के ऊपर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां आपको जनधन एकाउंट ओपनिंग फार्म (jandhan account opening form) नजर आएगा।
- आपको इस फाॅर्म को डाउनलोड (download) करके इसका प्रिंट आउट लेना होगा।
- इसके बाद इस फाॅर्म में सभी जानकारी सही-सही भरकर अपने दस्तावेजों (documents) के साथ इसे अपने नजदीकी बैंक में जमा करना होगा।
- दस्तावेजों का सत्यापन (verification) करने के पश्चात बैंक आपका जनधन खाता ओपन कर देगा।
2. आप सीधे बैंक जाकर अपना जनधन एकाउंट खुलवा सकते हैं-
- इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा, जहां जनधन खाते खोले जा रहे हों। आप वहां से इस योजना से जुड़ी जानकारी लें।
- इसके पश्चात आपको बैंक से जनधन खाता खोलने से संबंधित फार्म लेना होगा।
- आपको इस फार्म में पूछी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है।
- अब आपको फार्म के साथ मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स की काॅपी स्कैन कराकर फार्म के साथ अटैच करनी होगी।
- फार्म को एक बार फिर जांचने के बाद कि वह सही भरा है या नहीं, इसमें सभी दस्तावेज लगा दिए हैं या नहीं, आप उसे बैंक में जमा कर दें।
- इस प्रकार दस्तावेजों के सत्यापन के पश्चात संबंधित बैंक में आपका जनधन खाता खोल दिया जाएगा एवं पासबुक (passbook) दे दी जाएगी।
Jandhan Account Opening Form PDF –
- हंता वायरस क्या है? कैसे संक्रमित करता है? हंता वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय
- विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे खोले? लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | (Vishal Mega Mart Franchise in Hindi)
- ड्रॉपशीपिंग का बिज़नेस कैसे शुरू करे? | लागत, मुनाफा, नियम व शर्ते | Dropshipping Business in India in Hindi
- सीएससी से लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें? CSC se labour card renew kaise kare
- एक भाई के अधिकार क्या-क्या हैं? What are the rights of a brother?
जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको कौन कौन सी जानकारी देनी होगी (what details are needed to open a jandhan account)
मित्रों, अब हम आपको बताएंगे कि आपको अपना जन-धन खाता खुलवाने के फार्म में क्या क्या डिटेल्स भरनी होंगी। ये इस प्रकार से हैं-
- आवेदक का पूरा नाम
- आवेदक की वैवाहिक स्थिति एवं जेंडर
- आवेदक के पिता/पति/पत्नी का नाम
- आवेदक का पता एवं पिनकोड
- आवेदक का टेलीफोन/मोबाइल नंबर
- आवेदक का आधार कार्ड/ ईआईडी नंबर
- आवेदक की जन्म तिथि
- आवेदक का पैन कार्ड नंबर
- मनरेगा जाॅब कार्ड नंबर
- आवेदक का पेशा/व्यवसाय
- आवेदक की सालाना आय
- आश्रितों की संख्या
- आवेदक की संपत्ति का ब्योरा
- जैसे अपना घर या नहीं, पशुओं की संख्या, अपना खेत है या नहीं आदि
- परिवार के सदस्यों परिवार के नाम पर कोई वर्तमान खाता है या नहीं यदि है तो संबंधित बैंक खाता संख्या
- किसान क्रेडिट कार्डः आप इसके पात्र हैं या नहीं
- रूपे डेबिट कार्ड जारी किए जाने का अनुरोध एवं घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर
- नामांकित का ब्योरा जैसा उसका नाम, आपसे संबंध, उसकी उम्र, अवयस्क होने की स्थिति में उसकी जन्मतिथि
- आवेदक की मृत्यु होने एवं नामांकित के अवयस्क होने की स्थिति में जमा राशि लेने को अधिकृत व्यक्ति
- आवेदक के हस्ताक्षर एवं बाएं/दाएं अंगूठे का निशान
जनधन फार्म पर लगाई गई फोटो छह माह से पुरानी न हो (photo should not be old than six months)
यदि आप अपना जनधन बैंक खाता खुलवाने गए हैं तो एक बात का ध्यान रखें कि आप फार्म पर जो फोटो लगाएं वह छह माह से पुरानी न हो। इस संबंध में एकाउंट ओपनिंग फार्म में भी उल्लेख किया गया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि फोटो सिस्टम द्वारा खींची गई हो अथवा छह माह से अधिक पुरानी न हो।
इसलिए आवश्यक है कि आप अपना ताजा फोटो लगाएं। ताकि बाद में आपसे फोटो मैच न करने की स्थिति में आपको इस खाते से मिलने वाला कोई लाभ मिलने में दिक्कत न आए।
जनधन खाता बैलेंस कैसे चेक करें?
दोस्तों, प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए दो तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं। एक है पीएफएमएस (PFMS) यानी पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (public financial management system) एवं दूसरा है मिस्ड काॅल (missed call)। आज हम आपको इन दोनों ही तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे-
दोस्तों, सबसे पहले आपको बताते हैं कि आप पीएफएमएस पोर्टल (PFMS portal) से बैलेंस कैसे चेक करें। इसकी भी एक निर्धारित प्रक्रिया (process) है। आपको यह steps फाॅलो करने होंगे-
- सबसे पहले आपको पीएफएमएस की आफिशियल वेबसाइट https://pfms.nic.in/static/NewLayoutCommonContent.aspx? पर जाना होगा।
- अब आपको होम पेज (home page) पर know your payment के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना एकाउंट नंबर (account number) एंटर करना होगा।
- इसके पश्चात आपको दिए गए कैप्चा बाक्स (captcha box) में कैप्चा कोड (captcha code) भरकर submit करना होगा।
- अब आपके खाते का बैलेंस आपके सामने होगा।
मिस्ड कॉल के माध्यम से
अब हम आपको बताएंगे कि आप मिस्ड काॅल के जरिए एकाउंट बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं। आपका अकाउंट जिस बैंक में है उस बैंक के मिस कॉल नंबर पर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस काल लगाना है। किसी भी बैंक का मिस काल नम्बर जानने के लिए ये पढ़े – मिस कॉल करके Bank Balance कैसे चेक करें? All Bank Miss Call Number
जनधन खाते के क्या क्या लाभ हैं? (benefits of a jandhan account)
एक मायने से देखा जाए तो जनधन खाताधारक को सामान्य खाताधारक से अधिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं। एक नजर में ये लाभ इस प्रकार से हैं-
- जन-धन खाताधारक को दो लाख का दुर्घटना बीमा कवर (accidental insurance cover)।
- खाताधारक को 30 हजार का सामान्य जीवन बीमा कवर (life insurance cover)।
- जनधन खाते पर 10 हजार रूपये की ओवर ड्राफ्ट (overdraft) सुविधा
- यह आवेदक का बचत खाता होता है।
- यह जीरो बैलेंस अकाउंट पर खोला जाता है।
- सरकार द्वारा खाता डीबीटी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
- खातों पर बैंक द्वारा ब्याज मिलता है।
- लाभार्थी को रूपे डेबिट कार्ड (rupay debit card) की सुविधा।
जनधन खाते के बीमा, ओवर ड्राफ्ट का लाभ लेने के लिए कुछ बातें जाननी जरूरी (things you should know for taking benefit of insurance, overdraft facility)
हमने आपको जनधन खाते के लाभ गिनाए हैं, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। आपको बता दें कि आप इस योजना के तहत आप दुर्घटना बीमा कवर का लाभ तभी उठा सकते हैं, जब आपने 90 दिन के भीतर डेबिट कार्ड (debit) का इस्तेमाल किया हो।
यानी कोई transaction किया हो। इसके अतिरिक्त 10 हजार रूपये की ओवर ड्राफ्ट सुविधा का लाभ लाभार्थी तभी उठा सकता है, जब उसका आधार कार्ड (aadhar card) से लिंक (link) हो।
इसके अतिरिक्त उसका जनधन एकाउंट छह माह पुराना हो चुका हो। इससे कम अवधि वाले अकाउंट पर यह सुविधा नहीं दी जाएगी।
जनधन खाता बीमा क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया –
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjdy.gov.in/insurance पर जाना होगा। आप यहाँ क्लीक करके भी डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकतें हैं।
- वेबसाइट पर आपको इंश्योरेंस कवर अंडर पीएमजेडीवाई के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इंश्योरेंस कवर अंडर पीएमजेडीवाई आप्शन पर क्लीक करेगें आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- यहाँ पर आप लाइफ कवर क्लेम फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे।
अभी तक 44.23 करोड़ लाभार्थियों ने खुलवाए जनधन खाते (till now 44.23 cr jandhan accounts have been opened)
जनधन खाता खुलवाने वाले एवं जनधन योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों (beneficiaries) की संख्या करोड़ों में है। यदि पब्लिक सेक्टर बैंकों (public sector banks), (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों regional rural banks) एवं निजी सेक्टर बैंकों (private sector banks) सभी का आंकड़ा जोड़ें तो अब कुल 44.23 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं एवं 31.28 करोड़ लाभार्थियों को रूपे डेबिट कार्ड (rupay debit card) जारी किया गया है।
दोस्तों, आपको एक और खास जानकारी दें और वो ये कि ये खाते खुलवाने में महिलाएं भी पीछे नहीं। प्रधानमंत्री जनधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर उपलब्ध कराए गए 29 दिसंबर, 2021 तक के आंकड़ों की बात करें तो इस योजना की महिला लाभार्थियों का आंकड़ा 24.61 करोड़ है।
जनधन खातों में कुल डिपाॅजिट एक लाख पचास हजार करोड़ रुपये से भी अधिक है। यह तो आप जानते ही हैं कि प्रधानमंत्री जनधन खाते (pradhan mantri Jan dhan accounts) में ही गैस सब्सिडी, स्काॅलरशिप, ओल्ड एज पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत तमाम दूसरी सरकारी योजनाओं का पैसा भेजा जाता है। इस खाते का लाभ अन्य बैंकिंग सुविधाओं के लिए भी लिया जा सकता है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सर्वाधिक 34.90 करोड़ खाते खुले (maximum accounts are opened in public sector banks)
हम जनधन खातों की बात कर रहे हैं तो एक और आंकड़ा आपसे साझा कर दें। आपको बता दें कि लाभार्थियों के सर्वाधिक 34.90 करोड़ खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में खोले गए हैं। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कुल 8.05 करोड़ खाते खुले हैं, जबकि निजी बैंकों में महज 1.28 करोड़ खाते खोले गए हैं।
इस आंकड़े से स्पष्ट होता है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा योजनाओं का लाभ सर्वाधिक पहुंचाया जा रहा है।
जनधन खाता टोल फ्री नंबर –
मित्रों, यदि आपको जनधन खाते से जुड़ी किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आपको चिंता की जरूरत नहीं, आप टोल फ्री नंबर (toll free number) पर अपनी बात कह सकते हैं। यानी अपनी बात रखने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा।
केंद्र सरकार की ओर से टोल फ्री नंबर 1800110001 एवं 18001801111 जारी किए गए हैं। आप यहां अपनी समस्या कह सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप जनधन खाते से जुड़ी किसी दिक्कत के समाधान के लिए संबंधित बैंक में जाकर भी संपर्क कर सकते हैं। आपकी बात सुनकर उस पर कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना काल में बदल गए थे खाते से पैसे निकालने के नियम (money withdrawal laws were changed during corona period)
साथियों, यूं तो जनधन खाते से किसी भी कार्य दिवस (working day) में संबंधित बैंक द्वारा तय समय सारणी (time table) के अनुसार पैसे निकाले जा सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान ग्राहकों को भीड़ से बचाने के लिए वित्त मंत्रालय (finance ministry) से इस खाते से पैसा निकाले जाने के समय में बदलाव कर दिया।
इसके लिए उसने खाते की आखिरी संख्या को आधार बनाया। मसलन जिन खाताधारकों की खाता संख्या शून्य अथवा एक पर खत्म हो रही थी वे महीने की चार तारीख को पैसे निकाल सकते थे। जिन खाताधारकों की खाता संख्या 2 या 3 पर खत्म हो रही थी, वे महीने की पांच तारीख को पैसे निकाल सकते थे।
इसी प्रकार 7 एवं आखिरी अंक वाले खाताधारक इसके बाद वाली तिथि को पैसा निकाल सकते थे। ये वो काल था, जब केंद्र सरकार ने महिलाओं के खाते में तीन माह के लिए 500-500 रूपये की वित्तीय सहायता भेजी थी। उस दौरान यह सहायता राशि पाने के लिए बैंकों एवं एटीएम में भीड़ लग रही थी।
हालांकि बाद में स्थितियां सामान्य होने पर यह नियम वापस ले लिया गया। लेकिन अब जिस तरह कोरोना के डेल्टा के पश्चात नए स्वरूप ओमिक्रोन के पैर पसारने की दहशत फैल रही है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि पैसा आहरण के नियमों में भी सरकार फिर से तब्दीली लाने की सोच सकती है।
प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरूआत कब हुई?
प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को की। इसे 28 अगस्त, 2014 को पूरे देश में लागू कर दिया गया।
जनधन खाता क्या है?
जिन लोगों का देश के किसी बैंक में बचत खाता नहीं, ऐसे लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने एवं इसकी मदद से बीमा, पेंशन, लाभ आदि सुविधा देने के लिए उनके जनधन खाते खोले गए हैं।
जनधन खाता कौन खोल सकता है?
कोई भी भारतीय नागरिक, जिसकी आयु 10 वर्ष से अधिक है, एवं जिसका किसी अन्य बैंक में बचत खाता नहीं है, यह खाता खोल सकता है।
जनधन खाते के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना मेंटेन करना होता है?
जनधन खाते के लिए न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करने की कोई बाध्यता नहीं।
अभी तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत कितने खाते खोले गए हैं?
इस योजना के अंतर्गत अभी तक कुल 44.23 करोड़ खाते खोले गए हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना की महिला लाभार्थियों की संख्या कितनी है?
इस योजना की महिला लाभार्थियों की संख्या 24.61 करोड़ है।
दोस्तों, हमने आपको इस पोस्ट में जनधन खाता, उसे खुलवाने की प्रक्रिया एवं जनधन खाते के लाभों की जानकारी दी। यदि आपका अब तक किसी बैंक में खाता नहीं है तो आप अपना खाता अवश्य खुलवा लें। इन दिनों सरकार प्रत्येक प्रकार की योजना की लाभ राशि सीधे व्यक्ति के बैंक खाते में भेज रही है।
इसके अतिरिक्त बैंक खाता खुलवाने में कई प्रकार के लाभ भी मिल रहे हैं। उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको उपयोगी लगी होगी। अपनी प्रतिक्रियाओं एवं सुझावों से आप हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में कमेंट करके अवगत करा सकते हैं। ।।धन्यवाद।।
——————————————–