Dadra-Nagar Haveli Bijli Bill Check Online : दोस्तों, आज हम बात करेंगें देश के केंद्र शासित राज्य दादर एवं नागर हवेली की। दादर एवं नागर हवेली में Online Bijli Bill किस प्रकार देखा जाता है। इस बारे में आपको Step by Step जानकारी दी जायेगी।
देश के अन्य राज्यों की भांति Dadra-Nagar Haveli Bijli Bill Online Check करने की सुविधा यहां के पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दे रखी है। दादर एवं नागर हवेली में बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया बहुत आसान है।
Dadra-Nagar Haveli Bijli Bill Check करने के लिये आपको थोड़ा बहुत इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिये व बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने का सही तरीका मालूम होना चाहिये।
तो चलिये Start करते हैं कि How to Check Online Dadra-Nagar Haveli Electricity Bill? आपको नीचे बताये जा रहे तरीके को ध्यान से पढ़ना है और बताये गये तरीके को फॉलो करना है।
Dadra-Nagar Haveli Bijli Bill Check करने के लिये जरूरी दस्तावेज एवं डिवाइस
- Consumer Number
- BHIM UPI ID
- Paytm / Google Pay Wallet
- Internet
- Mobile Phone
- Also Read :
- असम बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें?
- बिजली मीटर कैसे चेक करते हैं?
Consumer Number for Dadra-Nagar Haveli Bijli Bill
What is Consumer Number? बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न उठ रहा होगा कि कन्ज्यूमर नंबर क्या होता है? दोस्तों, इसे हिंदी में उपभोक्ता संख्या कहते हैं।
Consumer Number नंबर से किसी भी व्यक्ति की बिजली उपभोक्ता होने की पहचान स्पष्ट होती है। दादर एवं नागर हवेली में प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को एक यूनीक Consumer Number दिया जाता है।
जब कोई व्यक्ति किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इस नंबर को डाल कर अपना बिजली देखने की रिक्वेट करता है, तो उसे अपना बिजली बिल ऑनलाइन देखने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
- Also Read :
- एचपी ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें?
- उन्नत भारत अभियान योजना क्या है?
- गूगल पे कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर क्या है?
दादर एवं नागर हवेली Electricity Consumer Number कहां से प्राप्त किया जा सकता है?
How to Get Consumer Number : यदि आप अपना दादर एवं नागर हवेली बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने जा रहे हैं, तो आप सबसे पहले अपनी उपभोक्ता संख्या अवश्य Find कर लें।
इस उपभोक्ता संख्या के बगैर आप अपना बिजली बिल नहीं देख पायेंगें। यदि आप रजिस्टर्ड बिजली उपभोक्ता हैं, तो आपके घर में कोई पुराना बिजली बिल भी अवश्य मौजूद होगा। आप इसी पुराने बिल से अपना Consumer Number पता कर सकते हैं।
यदि आपके पास पुराना Electricity Bill नहीं है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं। आप अपने क्षेत्र के विद्धुत उपखंड कार्यालय में जाके अपनी मीटर संख्या बता कर भी Consumer Number पता कर सकते हैं।
DNH Power Distribution Company की Official Website से Dadra-Nagar Haveli Bijli Bill Check कैसे करें?
How to Check Dadra-Nagar Haveli Electricity Bill Online : सबसे पहले हम आपको DNH Power Distribution Corporation Ltd. की Official Website dnhpdcl.in के जरिये ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना सिखायेंगें।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही DNH Power Distribution Company की Official Website के Home Page पर पहुंच जायेंगें।
- यहां आपको Right Side में Online Bill Payment का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा।
- इसको Select करते ही View Bill का Option नजर आता है। आप इस पर क्लिक करें।
- Next Page पर आपको Consumer Login संबंधी फार्म नजर आएगा।
- आपको यहां User Name, Password डाल कर Login करना है।
- यदि आप इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड उपभोक्ता नहीं हैं, तो आप सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- इस फार्म पर आपको नीचे की ओर Consumer Registration का विकल्प दिखाई देगा। आप इस इस पर Click करें।
- क्लिक करते ही कन्ज्यूमर रजिस्ट्रशन संबंधी नया पेज खुल जाता है।
- आप यहां सबसे पहले First Name डालें
- Last Name डालें
- Email Add करें
- Email कन्फर्म करें
- मोबाइल नंबर इंटर करें
- Other मोबाइल नंबर इंटर करें
- अपना पता लिखें
- शहर का नाम लिखें
- राज्य का चयन करें
- पिनकोड डालें
- अब अपना User Name क्रियेट करें
- पासवर्ड डालें
- पासवर्ड कन्फर्म करें
- अपना सर्विस कनेक्शन नंबर डालें
- Hint Question Add करें
- Hint Answer Add करें
- अंत में Submit बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाता है।
- अब आप अपने यूजर नेम व पासवर्ड के जरिये लॉगिन करें।
- Next Page पर पहुंचते ही अपना Consumer Number डालें और View Bill पर क्लिक करें।
दादर एवं नागर हवेली बिजली बिल के लिये Helpline Number
- Helpline Number for Dadra-Nagar Haveli Bijli Bill – 1800 233 9500
- DNHPDCL Customer Number – 19126
Dadra-Nagar Haveli Bijli Bill संबंधी शिकायत कैसे करें?
How to File Electricity Bill Complaint Online : यदि आप अपने बिजली बिल को लेकर किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना कर रहे हैं, तो आप ऑनलाइन मोड में बिजली बिल संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
- बिजली बिल शिकायत दर्ज कराने के लिये आप सबसे पहले DNHPDCL वेबसाइट के Home Page पर जायें।
- दायीं ओर दिखाई पड़ रहे Consumer Service के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको Complaint Centre का विकल्प नजर आयेगा। आप इस पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होता है। इस पेज में समस्या का निवारण करने में सक्षम कार्यालयों व अधिकारियों का विवरण मौजूद है। आप इन्हें मोबाइल फोन अथवा लिखित रूप से शिकायत File कर सकते हैं।
गूगल Pay Tez App से Dadra-Nagar Haveli Bijli Bill कैसे देखें?
गूगल पे – Google का आधिकारिक Product होने के कारण यह एक बहुत ही UPI App है। इस ऐप पर आंख मूंद कर भरोसा किया जा सकता है क्योंकि इस App को Google अपनी सुरक्षा भी प्रदान करता है।
- यदि आपके मोबाइल में पहले से Google Pay ऐप नहीं है तो सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड करें और इसे अपने बैंक खाते से जोड़ कर रजिस्टर कर लें।
- इसके बाद Google Pay Mobile Application को Open करें।
- यहां आपको Bills का एक Option नजर आएगा। आपको इस पर Click करना है।
- Bill Payment पर क्लिक करने के बाद आपको Electricity का चयन करना है।
- Electricity को चयनित करते ही बिजली कंपनियों की List खुलती है। अब आपको यहां उस कंपनी का चयन करना है जो आपके राज्य में आपके गांव तक बिजली पहुंचाती है।
- हम यहां DNH Power Distribution Corporation Ltd को Select कर रहे हैं।
- इसके बाद गूगल Pay आपसे Account Linked करने को कहेगा।
- आप यहां अपना बिजली Consumer ID लिंक करें।
- बिजली उपभोक्ता खाता Link करने के लिये आप सबसे पहले अपना Consumer ID डालें और फिर Account Name भरे और Next पर Click करें।
- इस तरह आपका अकाउंट गूगल पे से लिंक हो जाएगा और आपके Mobile Phone की स्क्रीन पर आपका बिजली बिल Show होने लगेगा।
Paytm APP से दादर एवं नागर हवेली बिजली बिल Online चेक कैसे करें?
Paytm App से Dadra-Nagar Haveli Bijli Bill किया जा सकता है, साथ ही तुरंत बिजली बिल का भुगतान भी किया जा सकता है।
- सबसे पहले आप अपने Mobile Phone में पेटीएम ऐप को Google Play Store के जरिये डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद पेटीएम Open करें।
- यहां Recharge & Pay Bills का Option दिखाई पड़ेगा। इस पर Click करें।
- इसके बाद आपको Electricity का Option नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
- Next Page पर पहुंचते ही यहां सबसे पहले Select State वाले कॉलम में Dadra and Nagar Haveli का चयन करना है।
- इसके बाद आपको Select Board वाले कॉलम में अपनी बिजली प्रदाता कंपनी का चयन करना है। जैसे हम यहां आपकी सुविधा के लिये DNH Power Distribution Corporation Ltd का चयन कर रहे हैं।
- इतना करते ही आपसे अपना Consumer Number डालने को बोला जाएगा। आप यहां अपनी उपभोक्ता ID डालें और Proceed बटन पर क्लिक करें।
- इतना करते ही आपके सामने वर्तमान बिल की स्थिति खुल कर सामने आ जाएगी। जिसमें आपको उतनी Amount दिखाई देगी, जितनी बिजली आप अपने घर में इस्तेमाल कर चुके हैं।
PhonePe App से दादर नागर हवेली बिजली बिल स्टेटस कैसे देखें?
- आप अपना दादर नागर हवेली बिजली बिल फोन-पे ऐप पर भी देख सकते हैं। यह उन मोबाइल Users के लिये बढि़या है, जो लेनदेन के लिये PhonePe ऐप इस्तेमाल करते हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में PhonePe App डाउनलोड करके Register कर लें।
- इसके बाद App ओपन कीजिये।
- होम-पेज पर आपको Electricity का विकल्प नजर आएगा। आप इस पर Click करें।
- इसके बाद आप Billers का चयन करें। ध्यान रहे आप जिस राज्य में रहते हैं आपको उसी राज्य का Billers का चयन करना होगा।
- अब Next Step में आपको Business Partner Number (BP) Fill करने को बोला जाएगा। आप यहां अपना नंबर भरें। यह आपका अकाउंट नंबर होगा। जिसे प्राप्त करने का तरीका ऊपर बताया गया है।
- आप BP नंबर डालने के बाद Submit बटन पर Click करें।
- Electricity Number सबमिट करने पर फोन-पे App आपसे रिमाइंडर भेजने की अनुमति मांगेगा। यदि आप रिमांइडर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Yes पर क्लिक कर सकते हैं। अन्यथा इसकी कोई आवश्यक्ता नहीं है।
- इतना करते ही आपको अपना यूपी बिजली बिल मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई पड़ने लगेगा। यदि आप चाहें तो तुरंत इस बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट दादर एवं नागर हवेली बिजली बिल कैसे देखें? ग्रामीण दादर एवं नागर हवेली बिजली बिल – Check Dadra-Nagar Haveli Bijli Bill यदि आप Dadra and Nagar Haveli Electricity Bill Check करने में परेशानी का अनुभव कर रहे हैं, तो आप कमेंट बॉक्स के जरिये सवाल पूछ कर मदत पा सकते हैं।